Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: महिलाओं को मुफ्त मिल रहा रसोई गैस कनेक्शन, जानें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana – Pradhan mantri ujjwala yojana kya hai – pradhan mantri ujjwala yojana details – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मोदी सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं/ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दे रही है जिससे अब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। वर्तमान में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की भी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में यदि आप भी उपरोक्त योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, या इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धन साबित हो सकता है।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana – Pradhan mantri ujjwala yojana kya hai

1 मई वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था जिसको भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, सिलेंडर, रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी किट इत्यादि दिया जा रहा है। इस प्रकार, उपरोक्त योजना के अंतर्गत लाभ पाने वाले लाभार्थियों को कुल मिलाकर 1600 रुपए का सामान सरकार से मिलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। ऐसे में यदि आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको निम्न प्रक्रिया और पात्रता का अवश्य ध्यान रखना होगा, तभी आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ पा सकेंगे।

Pradhan mantri ujjwala yojana online apply

1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है।

2. उपरोक्त योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

3.आवेदक के पास राशन कार्ड या स्थायी पता संबंधी विवरण अवश्य होना चाहिए। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना भी ज़रूरी है।

4. उज्ज्वला योजना का लाभ पाने के लिए आपको पासपोर्ट आकार का एक फोटो, पहचान पत्र, बचत खाता, परिवार के सभी लोगों का आधार नंबर, बीपीएल कार्ड, जाति पत्र, निवास पत्र आदि दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी।

5. इस योजना का लाभ पाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसके लिए आप भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही नीचे दिए गए लिंक पर आप योजना का ऑफलाइन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

https://pmmodiyojanaye.in/wp-content/uploads/2021/05/Ujjwala-application-form-hindi.pdf

उपरोक्त आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन / ऑफलाइन भरकर अपने नज़दीक के ही गैस एजेंसी विक्रेता के पास जमा कर दें।

Must Read:ऑनलाइन कैसे पता करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

6. इस योजना का लाभ अब तक 10 करोड़ से अधिक लोगों को मिल चुका है। योजना का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा कुल 715 जिले निर्धारित किए गए हैं।

7. लाभार्थियों को इस योजना के तहत तीन सिलेंडर मिलेंगे जिसकी तीन किश्तें लाभार्थियों के खाते में निश्चित समय पर भेज दी जाएंगी।

8. निम्न योजना का लाभ पाने वाले लोगों को पारिवारिक घोषणा पत्र और निवास पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

9. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के साथ ही पहली रिफल और हॉटप्लेट भी दी जाएगी हालांकि आपको यह पहले से बताना होगा कि आपको 14.2 किलोग्राम और 5 किलोग्राम आदि में से कौन से सिलेंडर की आवश्यकता है।

10. सरकार द्वारा इस योजना का लाभ कामगार व्यक्तियों, आदिवासी जनजाति, अत्यधिक पिछड़ा वर्ग, द्वीप निवासी, अंत्योदय कार्ड धारक, बागान जनजाति, आवास योजना के सभी एससी/एसटी और प्रवासी मज़दूर वर्ग को भी दिया जा रहा है।

अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी अन्य कोई जानकारी पाना चाहते हैं, तो हेल्पलाइन नंबर 18002333555 या 1906 पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Must Read:भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने की ज़रुरी जानकारी

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana; हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें