
Rahul Mittra Biography in Hindi: कामयाबी की मिसाल राहुल मित्रा के बारे में जानिए कुछ खास बातें
Rahul Mittra biography in hindi – Rahul Mittra biography career life movies awards – “मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है” यदि व्यक्ति अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उस लक्ष्य को पाने के लिए अपनी जी जान लगा देता है, तो फिर उसे अपनी कामयाबी के मुकाम तक पहुंचने में कोई पर्वत नहीं रोक सकता। इस बात की जीती जागती मिसाल हैं जाने माने फिल्म निर्माता राहुल मित्रा। बचपन से ही राहुल मित्रा को लेखन तथा नाटक निर्माण करने में रुचि रही थी। यह अपने बचपन के दिनों में फुटबॉल खेलने के बाद नाटक का अभ्यास किया करते थे।
राहुल मित्रा ने कुछ ही सालों में अपना एक थिएटर भी खोल लिया था, जहां पर नाटक की प्रस्तुति का आयोजन किया जाता था। फिल्मी जगत में इन्होंने साहेब बीवी और गैंगस्टर, साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, बुलेट राजा एवं रिवॉल्वर रानी, टोरबाज जैसी बेमिसाल फिल्मों को पर्दे पर उतारा। तो, आइए आज इस लेख के माध्यम से राहुल मित्रा के सफल जीवन की कहानी से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं।
Rahul Mittra biography in hindi – Rahul Mittra biography career life movies awards
जन्म और शिक्षा – Interesting facts about Rahul Mittra
13 अक्टूबर 1970 को जन्में राहुल मित्रा दिल्ली के रहने वाले हैं। राहुल ने अपनी स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, दिल्ली से पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की। जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एम.ए पूरा करने के बाद, उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया में उप-संपादक और रिपोर्टर के रूप में कार्य किया। राहुल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मुंबई से की। बॉलीवुड की पहली प्रोड्यूसर पीढ़ी में एक नाम राहुल मित्रा का जोड़ा जाता है। हमेशा ही उनका सपना कुछ बड़ा करने का था। अपने जीवन के हर क्षण में यह कुछ नया करने की चाह रखते थे जिसके चलते उन्होंने अपने ब्रांडस्मिथ मोशन पिक्चर्स की शुरुआत भी की। अपनी मेहनत व लगन के कारण उन्हें इस क्षेत्र में भी कामयाबी हासिल हुई। अपने जीवन में कहीं ना रुकने वाले राहुल मित्रा ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और इनकी पहली फिल्म ने ही बॉलीवुड में चांदनी बिखेर दी। वेब सिनेमा के सीईओ, कॉर्पोरेट मैनेजर तथा पत्रकार के रूप में आगे बढ़ते हुए आज राहुल मित्रा एक फिल्म निर्माता के नाम से प्रसिद्ध हो चुके हैं।
Must Read: Interesting facts about Bollywood Rockstar Ranbir Kapoor
Rahul Mittra biography in Hindi – Interesting facts about Rahul Mittra
फिल्मी करियर
“साहेब बीवी और गैंगस्टर” (2011)
“साहेब बीवी और गैंगस्टर” राहुल मित्रा की पहली फिल्म थी। साल 2011 में इस फिल्म ने बॉलीवुड में बेहद नाम कमाया। पिछले कुछ वर्षों के दौरान राहुल मित्रा ने एमिटी लीडरशिप अवार्ड, उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान और नॉर्वे, वियतनाम, हंगरी, पोलैंड, सैन फ्रांसिस्को, केन्या, उत्तराखंड, मिज़ोरम और कश्मीर सहित विभिन्न फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्माता पुरस्कार सहित कई अवार्ड जीते हैं जो उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। राहुल मित्रा आज युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।
Must Read: Sanjay Dutt’s Biopic Sanju Movie Preview
Rahul Mittra biography in hindi
चाणक्य नीति में विश्वास रखने वाले – Interesting facts about Rahul Mittra
हर व्यक्ति के जीवन में अनेक कठिनाइयां आती हैं। कुछ उनको मान कर बैठ जाते हैं, तो कुछ उन्हें नज़रअंदाज़ कर के आगे बढ़ जाते हैं। इसी प्रकार अपने करियर की शुरूआत करते समय राहुल मित्रा ने अपने कई इंटरव्यूज़ में बताया है कि परेशानियां सबके जीवन में होती हैं और उनका होना भी ज़रूरी है लेकिन उनसे सीख कर आगे बढ़ना भी ज़रूरी है। वह हमेशा चाणक्य नीति को अपने जीवन की प्रेरणा समझते हैं। उनके अनुसार, ज्ञान ही है जो जीवन के अंत तक काम आता है और मेरी इच्छा है कि मैं अपने ज्ञान को हमेशा बढ़ाता रहूं। वह कहते हैं कि ज्ञान एक ऐसा साधन है जो सुंदरता को मात दे सकता है। वह पत्रकारिता के माध्यम से लोगों से जुड़े रहते हैं, जिसके ज़रिए उन्होंने अपनी फिल्मों में सामान्य स्तर से जुड़ी घटनाएं ही प्रदर्शित की हैं। उनका मानना है कि जब आप लोगों से अच्छे से कम्युनिकेट करेंगे तभी उनकी पसंद तथा उनके जीवन को प्रभावित करने वाली फिल्म निर्मित कर सकते हैं।
“जीतने वाले वे नहीं जो कभी हारे नहीं, जीतने वाले वे हैं जो हार कर भी शांत नहीं हुए”
इस प्रकार राहुल आज भी इतना नाम कमा चुके हैं, पैसा कमा चुके हैं, इसके बाबजूद वह निरंतर अपनी राह पर आगे बढ़ते हुए अपनी इच्छाओं को पूरा कर रहे हैं। अब उनकी नई आने वाली फिल्म “मर्द” भी निश्चय ही उनके करियर को शिखर तक पहुंचाएगी। फिलहाल रणदीप हुड्डा के साथ इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है।
Must Read: Rahul Mittra Biography in English
अरुणाचल प्रदेश सरकार से मिला सम्मान – Rahul Mittra biography in hindi
नवंबर 2021 में अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया, वही संजय दत्त के साथ ही फिल्ममेकर राहुल मित्रा को ब्रांड एडवाइज़र नियुक्त किया। राज्य के 50 साल पूरे होने के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर ये कदम उठाया गया। संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें संजय दत्त, फिल्म निर्माता राहुल मित्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू नज़र आ रहे हैं।
Presenting here a video on Arunachal campaign.
My good wishes to the people of Arunachal for 50 year celebrations and a thanks to @duttsanjay Ji @rahulmittra13 Ji.
It was on this day in 1972 that our State attained the UT status and renamed as Arunachal Pradesh. https://t.co/KUZrYuXPjy
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) January 20, 2022
20 जनवरी 2022 को अरुणाचल प्रदेश में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अरुणाचल के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा ने बॉलीवुड स्टार और राज्य के ब्रांड एंबेसडर संजय दत्त की भूमिका वाले मीडिया अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर निर्माता-अभिनेता मित्र राहुल मित्रा, राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराई।
Sanjay Dutt tweeted about Arunanchal Pradesh 50 years campaign
Proud to share my campaign for Arunachal Pradesh. My good wishes to the people of Arunachal for 50 year celebrations and a big thanks to @PemaKhanduBJP @rahulmittra13 @pasang_sona @ZingnuChau @MyGovArunachal @ChownaMeinBJP pic.twitter.com/cWLc5blkPm
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 20, 2022
Rahul Mittra posted a video about Arunanchal Pradesh 50 years campaign on Youtube
Must Read:10 reasons why Hrithik Roshan is Bollywood’s iconic hero
Rahul Mittra Biography in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।