Today Current Affairs 14 May in Hindi – यहां पढ़ें 14 मई 2022 के करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

Today Current Affairs 14 May in Hindi – 14 May Current Affairs in Hindi – एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC),बैंक ( Bank), रेलवे ( Railway),क्लर्क ( Clerk),पीओ (PO) आदि परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, इनके सहीं जवाब देने पर परीक्षा में नंबर दिए जाते हैं। करेंट अफेयर्स के प्रश्न खेल कूद, विज्ञान,  राज्य, अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय, अर्थव्यवस्था, राजनीति, फेमस घटनाओं आदि पर आधारित होते हैं। प्रतियोगिता परीक्षाओं में बैठने वाले सभी छात्रों को इन सब विषयों पर ज्ञान होना ज़रुरी है तभी वो परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो पाएंगे। आज हम अपने इस लेख में आपके लिए सामान्य ज्ञान ( gk today current affairs) के प्रश्न एवं उत्तर लेकर आएं हैं जिन्हें पढ़कर आप टुडे करेंट अफेयर्स (today current affairs) के बारे में जान पाएंगे। इन डेली करेंट अफेयर्स ( Daily Current Affairs in Hindi) के प्रश्न – उत्तर को पढ़कर आपकी जनरल नॉलेज ( General Knowledge ) बढ़ेगी और यह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे। तो चलिए यहां पढ़िए 14 मई  (current affairs 14 May 2022)  का करेंट अफेयरToday Current Affairs 14 May in Hindi

Today Current Affairs 14 May in Hindi – 14 May  Current Affairs in Hindi – Gk today current affairs 14 May 2022 in hindi – डेली करेंट अफेयर्स 14 मई  2022

प्रश्न – हाल ही में महिंदा राजपक्षे ने  किस देश के पीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
उत्तर – श्रीलंका

प्रश्न -हाल ही में कौन सा देश नाटो साइबर रक्षा समूह में शामिल होने वाला पहला एशियाई देश बन गया है ?
उत्तर –  दक्षिण कोरिया

प्रश्न – हाल ही में इंटरसोलर यूरोप 2022 इवेंट का आयोजन किस देश में किया गया है?
उत्तर –   जर्मनी

Must read: क्या इन बेसिक सवालों के सही जवाब जानते हैं आपके बच्चे?

today current affairs pdf

प्रश्न – हाल ही में बालकृष्ण विट्ठलदास दोशी को किस मैडल से सम्मानित किया गया है?
उत्तर –   रॉयल गोल्ड मेडल

प्रश्न -ब्रिटिश उद्योग परिसंघ और किस उद्योग परिसंघ ने यूके और भारत व्यापार आयोग की स्थापना के लिए एक समझौता किया है?
उत्तर –  भारतीय उद्योग परिसंघ

Must Read:क्या है ‘सेव सॉयल मूवमेंट’ और किसने की इसकी शुरुआत

Today Current Affairs 14 May in Hindi – gktoday current affairs  

प्रश्न -हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में  कौन से आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है?
उत्तर – 12वें संस्करण

प्रश्न – विश्व के सबसे उम्रदराज शतरंज ग्रैंडमास्टर “यूरी एवरबख” का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर –  100 वर्ष

प्रश्न – हाल ही में कैटलिन नोवाक को  किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है?
उत्तर –  हंगरी

Today Current Affairs 14 May in Hindi – gktoday current affairs  

प्रश्न – किस राज्य के राखी गढ़ी में 5000 साल पुरानी ज्वेलरी फैक्ट्री मिली है?
उत्तर – हरियाणा

Must read: यहां देखें कक्षा 4 के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर

tentaran google news

Today Current Affairs 14 May in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।