बॉलीवुड स्टार्स जो बचपन में हुए हिट और जवानी में फ्लॉप
actors bachpan me hit or jawani me flop – बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने बचपन में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और सुपरहिट फिल्मों में काम करके नाम कमाया। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सुपरहिट फिल्मे दी लेकिन बड़े होने पर वो फ्लॉप हो गए।
सना सईद
- सना सईद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया। सना की सबसे फेमस फिल्म कुछ कुछ होता है। इस फिल्म में इन्होंने शाहरुख खान की बेटी का किरदार निभाया था। सना के इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और आज भी दर्शक उनके इस किरदार को भूल नहीं पाए हैं। लेकिन अब बड़े होने के बाद सना का फेम कम हो गया। आज सना के पास न तो कोई अच्छी फिल्म का ऑफर है और न ही कोई सीरियल।
श्वेता बसु प्रसाद
- श्वेता बसु प्रसाद ने बचपन में कई टीवी सीरियल्स करके अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को दिवाना बनाया। श्वेता ने बाल कलाकार के रुप में सुपरहिट फिल्म मकड़ी में काम किया। फिल्म में श्वेता ने चुन्नी और मुन्नी नाम का डबल रोल निभाया। फिल्म में बेहतरीन किरदार निभाने के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। लेकिन समय बदला और धीरे-धीरे श्वेता को बॉलीवुड में काम मिलना कम हो गया और आज वो इंडस्ट्री में काम की तलाश कर रही हैं। श्वेता को जो फेम और सक्सेस बचपन में मिली वो बड़े होकर नहीं मिल पाई।
Must Read: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिनके नाम से फेमस हैं उनके पति
कुणाल खेमू
- कुणाल ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में राजा हिन्दुस्तानी, जख़्म और हम है राही प्यार के जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। लेकिन जवानी में कुणाल का दम दर्शकों के ऊपर ज़्यादा नही चल पाया। एक के बाद एक उनकी फिल्मे फ्लॉप होती चली गई। लीड रोल में कुणाल दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाए और आज भी वो लीड रोल में सुपरहिट फिल्म देने का ख्वाब देख रहे हैं।
हंसिका मोटवानी
- बचपन में इन्होंने कई टीवी सीरियल्स में बेहतरीन किरदार निभाए। हंसिका ने सुपरहिट फिल्म कोई मिल गया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया जिसे दर्शकों ने भी खूब सराहा। लेकिन बड़े होने के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। काम न मिलने की वजह से हंसिका ने बॉलीवुड को छोड़कर तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया।
जुगल हंसराज
- जुगल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सुपरहिट फिल्म मासूम, लोहा, सुल्तान और झूट सच में काम करके खूब फेम कमाया। लेकिन एक लीड एक्टर के तौर पर जुगल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला। काम और फेम न मिलने की वजह से उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया।
परजान दस्तूर
- परजान ने बाल कलाकार के रुप में कई टीवी धारावाहिकों में काम किया साथ ही कई विज्ञापनों में नज़र आए। इन्होंने सुपहिट फिल्म कुछ कुछ होता है में एक सरदार बच्चे का रोल निभाया था, जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। लेकिन बड़े होने के बाद इनका जादू कम हो गया। परजान को टीवी सीलियल्स और फिल्में मिलना बंद हो गई। आज भी उन्हें बॉलीवुड में कोई काम नहीं मिल रहा।
ओमकार कपूर
- ओमकार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म मासूम से की। इसके बाद ये मेला और जुदाई जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आए। बाल कलाकार के रुप में इनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया लेकिन बड़े होने के बाद पर्दे पर इनका सिक्का नहीं चला और इन्हें फिल्मों में काम मिलना कम हो गया। हाल ही ये फिल्म प्यार का पंचनामा 2 में बतौर लीड एक्टर नज़र आए लेकिन इस फिल्म से भी इनको ज़्यादा फेम नही मिला।
For Latest Updates like actors bachpan me hit or jawani me flop, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.