मोहित रैना समेत इन कलाकारों ने टीवी पर निभाया भगवान शिव का रोल, जिन्हें दर्शकों का मिला भरपूर प्यार
Actors who played shiv on TV – भारत एक धार्मिक देश है जहां के लोग पूजा-पाठ में काफी विश्वास करते हैं। ऐसे में टीवी पर आने वाले अनेकों प्रकार के धार्मिक प्रोग्राम लोगों को देखना बेहद पसंद होता है। इनके फैंस भी काफ़ी होते हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने धार्मिक सीरियल में काम करके ना केवल इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाने में सफल रहे। आज हम आपको बताते है कि वह कौन-कौन से कलाकार है, जिन्होंने भगवान शिव की भूमिका निभाई है ?
Actors who played shiv on TV
1- मोहित रैना
2018 में टीवी चैनल लाइफ ओके के टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में मोहित रैना भगवान शिव की भूमिका निभाकर घर-घर में काफ़ी मशहूर हो गए । भगवान शिव की भूमिका में लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया। आज भी लोग इन्हें भगवान शिव के नाम से ही जानते हैं। इसी वजह से इन्हें इंडस्ट्री में कई बेहतर काम मिल रहे हैं।
2- रोहित बख्शी
चॉकलेटी बॉय के नाम से पुकारे जाने वाले रोहित बख्शी ने टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में शिव की भूमिका अदा की थी। इसी वजह से आज उन्हें टीवी सीरियल में अनेकों प्रकार के रोल करने को मिल रहे हैं।
Actors who played shiv on TV
3- हिमांशु सोनी
टीवी सीरियल ‘नीली छतरी वाले’ में भगवान शिव की भूमिका निभाकर हिमांशु सोनी ने दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी। लोगों को उनका ये अवतार काफ़ी पसंद आया ।
Must Read:बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियां जिनके डांस की है दुनिया दीवानी !
4- अमित मेहरा
अमित मेहरा ने शिव की भूमिका सबसे पहले सोनी टीवी के शो संकटमोचन महाबली हनुमान में निभाई थी। इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के शो महाभारत में भी शिव की भूमिका निभाई । अमित मेहरा इससे पहले मॉडलिंग किया करते थे। शिव की भूमिका निभाने के बाद उन्हें खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शो में भी देखा गया ।
Actors who played shiv on TV
5- यशोधन राणा
डीडी नेशनल के सीरियल ‘ओम नमः शिवाय’ में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले यशोधन राणा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। निर्देशक धीरज कुमार का यह शो लोगों को इतना पसंद था कि लोग अपने सभी काम को छोड़कर इस सीरियल को देखने बैठ जाते थे।
Must Read:ये हैं बॉलीवुड के बेस्ट मेल डांसर, इनके डांस के लोग हैं दीवाने !
6- अरुण गोविल
90 के दशक में स्टार प्लस पर आने वाला टीवी सीरियल ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल लोगों के दिलों में आज भी राज करते हैं। लोग आज भी उन्हें श्री राम के नाम से ही जानते हैं । राम की भूमिका के बाद उन्हें टीवी सीरियल ‘शिव की महिमा’ में भगवान शिव की भूमिका में देखा गया। लोगों ने भगवान शिव की भूमिका में भी उन्हें काफ़ी पसंद किया।
Actors who played shiv on TV
7- समर जय सिंह
90 के दशक में दर्शकों के दिलों में राज करने वाले समर जय सिंह ने टीवी सीरियल ‘ओम नमः शिवाय’ में भगवान शिव की भूमिका बेहद खूबसूरत तरीके से निभाई थी।
Must Read:लोकप्रियता के मामले में टीवी की कौनसी अभनेत्री है सबसे आगे
Actors who played shiv on TV जैसी और भी जानकारी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।