आसमान में उड़ने के लिए पंखों की ज़रुरत नहीं, बस एक बार ‘बीर बिलिंग’ में कर लें पैराग्लाइडिंग

Please follow and like us:

Adventure sports activities in himachal pradesh – हिमाचल की खूबसूरती से तो सभी वाकिफ हैं। फैमिली वेकेशन (family vacation) के लिए आप बिना सोचे समझे हिमाचल जा सकते हैं| यहां की खूबसूरत पहाड़ियों और वादियों में आप खो जायेंगे| यहां पर खूबसूरत नज़ारों के साथ आप एडवेंचर भी कर सकते हो| तो चलिए आपको बताते हैं हिमाचल में मौज मस्ती के लिए क्या-क्या कर सकते हो|

adventure sports activities in himachal pradesh

Adventure sports activities in himachal pradesh | हिमाचल के एडवेंचर स्पोर्ट्स

हम्प्टा पास ट्रेकिंग – Hampta Pass Trekking

hampta pass trekking

  • हम्प्टा दर्रा, हिमाचल प्रदेश के मनाली क्षेत्र में है| यह ट्रैकिंग पॉइंट पूरे इंडिया में सबसे ज़्यादा फेमस है|
  • जब आप यहां से ट्रेकिंग शुरू करेंगे तो आपको प्रकृति की सुंदरता के साथ देवदार के जंगल, प्राचीन ग्लेशियर घाटियां और विशाल घास के मैदान देखने को मिलेंगे |
  • हम्प्टा पास समुद्र तल से 14000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
  • यह 5 दिन का ट्रेक है जो मनाली से शुरू होकर हम्प्टा दर्रा पर आकर खत्म होता है |
  • हर साल यहां ट्रैकिंग के लिए युवाओं की भीड़ लगी रहती है |

पिन पार्वती पास ट्रेकिंग – Pin Parvati Pass Trekking

pin parvati pass trekking

  • यह हिमाचल के सबसे खतरनाक ट्रेक में से एक है |
  • इस ट्रेक के दौरान रास्ते भले ही कठिन मिलते हो,मगर एडवेंचर पूरा होता है |
  • कठिन ट्रेक होने की वजह से अनुभवी ट्रेकर्स को ही यहां ट्रेकिंग करने की सलाह दी जाती है |
  • यहां पर ट्रैकिंग से पहले कुछ हफ़्तों की ट्रेनिंग करवाई जाती है,क्योंकि इस ट्रैकिंग में पड़ने वाली नदियों को पार करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है |

Must read: Five traditional dishes of Himachal Pradesh

सोलांग घाटी (मनाली) स्कीइंग – Skiing In Solang Valley

skiing in solang valley

  • हिमाचल का जाना-माना हिल स्टेशन मनाली का सोलंग वैली अपनी खूबसूरत वादियों और पैराग्लाइडिंग के लिए जाना जाता है।
  • आप यहां दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में स्कीइंग (Skiing) का मज़ा ले सकते हैं,जब यहां पर बर्फ गिरती है।
  • सोलांग घाटी में हर साल लोग बर्फबारी का मज़ा लेने आते हैं |
  • यहां पास में एक जगह है गुलाबा, वहां की मैग्गी (maggie) पूरे मनाली में फेमस है |
  • सोलांग वैली और मढ़ी दोनों ही फेमस पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स हैं।
  • आसमान से यहां के हरे-भरे पहाड़ों को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

Must read: हिमाचल के इन मंदिरों के ज़रूर करें दर्शन, मिलेगा सभी कष्टों और दुखों से छुटकारा

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग

paragliding in bir

  • अगर आपको भी आसमान छूना है तो पैराग्लाइडिंग से अच्छा अडवेंचर स्पोर्ट्स और कुछ नहीं हो सकता |
  • आप अपने पैराग्लाइडिंग का शौक बीर बिलिंग में पूरा कर सकते हो |
  • यहां आपको 10-15 मिनट की उड़ान से लेकर 30 मिनट तक की पैराग्लाइडिंग का मज़ा मिल जायेगा|
  • इसके लिए आपको 1,500 से लेकर 2,500 रूपए तक का चार्ज देना होगा |

धर्मशाला में कैंपिंग – Camping in Dharamsala

camping in dharamsala

  • अगर आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद है तो धर्मशाला आपके बकेट लिस्ट का हिस्सा ज़रूर होगा।
  • यहां साल भर लोगों का आना – जाना लगा रहता है, आप यहां पर टेंट हाउस में रह कर प्रकर्ति का लुफ्त उठा सकते हो|
  • हिमाचल प्रदेश में कैंपिंग करने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट जगह है।
  • त्रियुंड ट्रेक, करेरी लेक ट्रेक और भागसू नाग ट्रेक पर आप ट्रेकिंग का मज़ा भी ले सकते हैं।
  • अगर ट्रैकिंग और कैंपिंग से आपका दिल नहीं भरा तो आप यहां रॉक क्लाइंबिंग भी कर सकते हो|

Must read : Best places to visit in Dharamshala

Must read: Breathtaking places in Himachal to visit under Rs 5000

Read more stories like: Adventure sports activities in himachal pradesh, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?