IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी इन 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में ज़रूर शामिल करना चाहेगी
Ahmedabad IPL team 2022 players prediction – प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीज़न पहले के सीज़नों के मुकाबले काफी ज़्यादा रोमांचक होना तय है। अगले सीज़न में 2 नई टीमों के शामिल होने से जहां मैचों की संख्या में इज़ाफा होगा, वहीं सभी टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। मौजूदा सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है जिसके बाद 2 नई फ्रेंचाइजी 25 दिसंबर 2021 तक मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों में 3 को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। जहां एक तरफ कई बड़े नाम मेगा ऑक्शन को लेकर रिलीज़ किए गए हैं जिसमें 3 खिलाड़ियों को लेकर दोनों ही नई फ्रेंचाइजियों के पास कई विकल्प मौजूद हैं। तो इसी चीज़ को लेकर आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने की ज़रूर सोचेगी।
Ahmedabad IPL team 2022 players prediction
3- डेविड वॉर्नर – David Warner
भले ही डेविड वॉर्नर के लिए IPL 2021 का सीज़न किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था, लेकिन यह बात सभी को काफी अच्छी तरह से पता है कि वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए वॉर्नर एक कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
Must Read:Most Sixes in IPL by Team in IPL History
Ahmedabad IPL team 2022 players prediction
2- शिखर धवन – Shikhar Dhawan
दिल्ली कैपिटल्स टीम का शिखर धवन को रिटेन ना करने का फैसला सभी के लिए हैरानी भरा रहा है। IPL 2021 का सीज़न धवन के लिए काफी शानदार रहा था। वहीं वह इस लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं। उनके नाम पर 192 मैचों में 5,784 रन दर्ज़ हैं। धवन एक मैच विनर खिलाड़ी तो हैं ही साथ ही साथ वो कप्तानी की ज़िम्मेदारी को भी बखूबी अदा कर सकते हैं।
Must Read:Checkout the Purple Cap Winner of IPL 2021
1- रविचंद्रन अश्विन – Ravichandran Ashwin
टी20 फॉर्मेट में रविचंद्रन अश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके हैं। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए उन्हें अपनी टीम में शामिल करने पर जहां गेंदबाजी में मजबूती मिलेगी वहीं बल्लेबाज़ी में भी अश्विन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। भारतीय पिचों पर अश्विन की गेंदों का सामना करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं होता है। यदि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अश्विन को टीम में शामिल करती है तो उन्हें एक कप्तानी के लिए भी बेहतर विकल्प मिलेगा।
Must Read:Most Fours in IPL by a Team
Ahmedabad IPL team 2022 players prediction, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।