कान्स फेस्टिवल में बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आई ऐश्वर्या राय
Aishwarya Rai Cannes – बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 17 साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हुई हैं। ऐश्वर्या हर साल एक अलग अंदाज़ में रेड कारपेट पर उतरती हैं। उनका ये अंदाज़ लोगों को काफी पंसद भी आता है।
इन 5 स्टार के बाद नेहा धूपिया ने भी की गुपचुप तरीके से शादी
इस बार ऐश्वर्या राय ने रेड कारपेट पर रमी कडी का स्टाइलिश ऑफ शोल्डर सफेद गाउन पहन रखा था और अपने बालों को काफी स्टाइलिश अंदाज़ में बांधा हुआ था। ऐश्वर्या ने अपने इस ऑउटफिट पर किसी भी तरह की ज्वेलरी नहीं पहनी थी। ऐश का ये अवतार लोगों को काफी पंसद आया। ऐश ने अपने इस अवतार से ये साबित कर दिया कि वो ही कान्स फेस्टिवल की सबसे स्टाइलिश दीवा हैं।
जब से आराध्या बड़ी हुई , तब से वो ऐश्वर्या राय के साथ कांस फेस्टिवल का हिस्सा बनी हुई हैं। आराध्या जब भी रेड कारपेट पर आईं, तो उनकी क्यूट अदाएँ देखकर हर कोई दीवाना हो गया। आराध्या कैमरे के सामने आकर ऐश्वर्या से अच्छे पोज़ देकर फोटों क्लिक कराती है। जब ऐश्वर्या से एक इंटरव्यू के दौरान आराध्या के बारे में पूछा गया, तो वो कहती हैं कि आराध्या अपने ही अंदाज़ में कांस का लुत्फ उठा रही है। वो मेरे साथ अपना वक्त बिताती है और कभी-कभी मेरे बिना ही रेड कारपेट पर पोज़ देने लग जाती है। जब मैं उससे पूछती हूं, कि तुम फोटोग्राफरों को हाथ हिलाकर क्या बोलती हो, तो वो कहती है कि मैं उनसे कहती हूं कि, ‘नो.. नो फोटोज़.. बहुत हो गया’। हम दोनों को एक साथ वक्त बिताकर काफी अच्छा लग रहा है। उनकी इन बातों से साफ है, कि आराध्या उनकी मम्मी ऐश्वर्या राय के स्टारडम के बारे में अच्छे से जानती हैं, अब ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा की आराध्या अपनी मम्मी ऐश्वर्या की तरह एक्ट्रेस बनना चाहेगी या फिर किसी और प्रॉफेशन को चुनेगी।
ऐश्वर्या राय से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about Aishwarya Rai, Aishwarya Rai cannes festival, Ardhaya,
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Aishwarya Rai Cannes