Anti-Drug Day Slogans in Hindi – एंटी ड्रग डे पर शेयर करें स्लोगन, कोट्स
Anti-Drug Day slogans in Hindi – हर साल 26 जून को पूरी दुनिया में अंतराष्टरीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है। नशे के सेवन को रोकने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। कहा जाता है कि नशा एक धीमा जहर है जो धीरे-धीरे तबाह करता है। नशा न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देता है बल्कि यह जानलेवा भी होता है। यह लत न केवल नशा करने वाले व्यक्ति बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है इसलिए इसे सिर्फ एक आदत के रूप में ही नहीं बल्कि एक बीमारी के रूप में परिभाषित किया जाता है। एंटी ड्रग डे पर आप भी ये स्लोगन शेयर करके लोगों को जागरुक करें।
Anti-Drug Day slogans in Hindi – International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking
एंटी ड्रग डे स्लोगन इन हिंदी – Anti-Drug Day slogans in Hindi
नशा करता है खराब,
मिलकर करो इसका बहिष्कार।
जो हैं नशे का शिकार,
वही हैं गंभीर बीमारी से बीमार।
नशा करोगे तो
जीवन भर रोओगे।
नशा अपनाओगे तो
खुशियों से दूर हो जाओगे।
गृह क्लेश और मार पिटाई,
अब तो छोड़ों ये नशे की लत भाई।
Anti-Drug Day slogans in Hindi
नशे में रहोगे चूर
तो परिवार से रहोगे दूर।
जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है,
नशे को हाथ भी नहीं लगाना है।
जो नशे को गले लगाता है,
वो मौत को पास बुलाता है।
टीबी, कैंसर मौत की सीढ़ी,
बंद करो नशे की चुस्की।
जो होगा नशे का आदी,
उसके जीवन की होगी बर्बादी।
नशे की सबसे बड़ी मार,
बर्बाद करें सुख संपन्न परिवार।
सोचों समझों बचो नशे से,
ज़िंदगी जीयो बड़े मज़े से।
नशा छोड़ों, घर को जोड़ों, बोतल को तोड़ों।
Anti-Drug Day slogans in Hindi
चलों नशे पर करें वार,
सबसे पहले करें शुरुआत।
नशे से मच रहा है चारों तरफ हाहाकार,
बंद करो नशे का बाज़ार।
अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो
नशा छोड़कर, सबका कल्याण करो।
हम सब ने यह ठाना है,
नशे के बाज़ार को अब बंद कराना है।
बीड़ी, सिगरेट नहीं छोड़ोगे तो धुएँ की तरह उड़ जाओगे,
पल भर में मिट जाओगे।
नशे की कीमत,
ज़िंदगी पर दीमक।
आओ नशे पर करें प्रहार,
ना करेंगे, ना करने दें।
नशा मुक्त देश बनाना है,
नशे को अब जड़ से मिटाना।
Anti-Drug Day slogans in Hindi
जागृति लाओ,
नशे को दूर भगाओ।
एक पल का नशा, जीवन भर सज़ा ही सज़ा
क्यों होते हो बदनाम, बंद करो ना नशे का पान।
नशा छोड़ो,
कर्ज़, बीमारी और गृह क्लेश से मुक्ति पाओ।
अलख जगाओ,
नशे को दूर भगाओ।
नशा है अपमान का भागीदार,
छोड़ो नशा बनो सम्मान के भागीदार।
नशे की लत,
मौत को खत।
जो नशे को अपनाएगा,
वो घर लौट के नहीं आएगा।
Anti-Drug Day slogans in Hindi
नशा अब छोड़ दो,
टूटे रिश्ते जोड़ लो।
बीड़ी, दारू सब बंद करो
नहीं तो होंगे जल्द ही कब्र में बंद।
नशा मतलब,
जीवन की बर्बादी।
नशे में है तेरी बर्बादी,
नशा छोड़ होगी तेरी आज़ादी।
सोचो, फिर सोचो, नशा करने से पहले सोचो।
जन – जन का यही सन्देश,
नशा मुक्त हो अपना देश
नशा छोड़ों, यह बोतल तोड़ो।
नशा का जो हुआ शिकार
उजड़ा उसका घर परिवार।
जन – जन की है यही पुकार,
नशे का करो बहिष्कार’।
भारत की महान संस्कृति को बचाओ,
अब तो नशे पर प्रतिबन्ध लगाओ।
नशा चाहे जैसा हो,
होता है ये बेकार, शरीर तोड़ता, बीमारी लाता, कर देता लाचार।
नशे को छोड़ दो
जीवन को मोड़ दो
ज़हर से नाता ही तोड़ दो।
नशीले पदार्थ से रहो दूर,
जीवन सुख पाओ भरपूर।
नशा मुँह का मज़ा, मौत की सज़ा।
जो कर न सके नशे का त्याग,
उस नर का जीवन बेकार।
खुद को जगा दो और
नशे को भगा दो।
नशा करने के तीन इनाम,
कैंसर, टीबी और श्मशान।
जो नशे का सेवन करते हैं,
अपने खुशहाल घर को खोते हैं।
इस बुरे काम से मुँह मोड़ो,
यह नशा छोड़ो।
नशा एक अभिशाप है।
जन-जन की है यही पुकार,
नशे का करो बहिष्कार।
धूम्रपान एक बुरी लत है,
पूरे समाज पर मुसीबत है।
Must Read:Best Motivational Good Morning Quotes
Must Read:Motivational Good Morning quotes in Hindi
Must Read:Good Morning Quotes in Marathi
Anti-Drug Day slogans in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।