Anupam Mittal Biography in Hindi – शार्क टैंक इण्डिया के जज अनुपम मित्तल की लाइफ से जुड़े फैक्ट्स
Anupam Mittal Biography in Hindi – अनुपम मित्तल का जीवन परिचय- People Group के founder और CEO अनुपम मित्तल हाल ही में शार्क टैंक इण्डिया (Shark Tank India) नामक एक भारतीय रियलिटी शो में जज के रूप में दिखाई दिए हैं। इस आर्टिकल में, आपको अनुपम मित्तल का शुरूवाती जीवन, शिक्षा और उनके परिवार आदि से लेकर उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में जानने को मिलेगा।
Anupam Mittal Biography in Hindi – अनुपम मित्तल का जीवन परिचय
अनुपम मित्तल का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Anupam Mittal Birth & Early Life)
- अनुपम मित्तल का जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। उनके पिता का नाम गोपाल कृष्ण मित्तल और माता का नाम भगवती देवी मित्तल है। इनक वाइफ एक मॉडल हैं।
नाम (Name) –अनुपम मित्तल
उम्र (Age) – 51 साल (साल 2021)
जन्म् स्थान (Birth Place) – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा (Educational) – पोस्ट ग्रेजुएट
नागरिकता (Citizenship) – भारतीय
पेशा (Occupation) – Shadi.com के फाउंडर, उद्यमी
प्रसिद्दि (Famous For) – शार्क टैंक इंडिया के जज
Shadi.com के फाउंडर
कुल संपत्ति (Net Worth)- $25 मिलियन (100 करोड़ से ज्यादा)
अनुपम मित्तल की शिक्षा (Anupam Mittal Education)
- अनुपम मित्तल एक बिज़नेस फैमिली से हैं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र से पूरी की।
- अपने कॉलेज के दिनों के दौरान वे कॉलेज के बाद दो घंटे के लिए अपने पिता के ऑफिस में जाकर उनके काम में सहायता करते थे।
- बीच-बीच में उन्हें यूरोप से ठेका भी मिला जो सफल नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अमेरिका जाने का फैसला किया।
- वहां से उन्होंने 1994-97 में संचालन और सामरिक प्रबंधन (Operations and Strategic Management) में एमबीए किया है। एमबीए के बाद अनुपम ने एक उद्यमी के रूप में अपने करियर की शुरूवात की और पीपल ग्रुप (People Group) की नींव रखी।
Anupam Mittal Biography in Hindi
शादी डॉट कॉम (shaadi.com) की स्थापना और उसकी सफलता की कहानी (Foundation of Shaadi.com)
- 1997 में स्थापित, भारतीय ऑनलाइन विवाह सेवा (Indian online matrimony service) शादी डॉट कॉम (com) शुरू में सगाई डॉट कॉम (Sagaai.com) के रूप में शुरू हुई। अनुपम मित्तल ने कंपनी का नाम बाद में शादी डॉट कॉम (shaadi.com) रखा।
- 15 वर्षों के कई उतार-चढ़ाव के बाद ये नाम अपने क्षेत्र में एक जाना माना नाम बन गया। उनकी यह वेबसाइट दिन प्रति दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगी थी।
- शादी डॉट कॉम (com) लोगों के लिए बेहतर विल्कप बन गया था। शादी डॉट कॉम (shaadi.com) की सफलता शुरु में एन आर आई भारतीयों के बीच रही क्योंकि पहले भारतीय ऐसी साईटों पर खुलकर शादी की बातें करने से कतराते थे।
- जो लोग पहले इस तरीके की वेबसाइट्स पर झिझक और भरोसा न होने के कारण उनसे बचते थे। अब वहीं लोग शादी डॉट कॉम (com) पर जाकर अपनी डिटेल्स भर अपने मनपसंद जीवन साथी को ढूंढने लगे।
- धीरे-धीरे शादी डॉट कॉम (com) ने लोगों के बीच अपनी जगह बना ली।शादी डॉट कॉम (shaadi.com) से डिजिटल दुनिया में एक नई क्रांति आई।
- कंपनी का मुख्य बाज़ार भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में है और इसका संचालन कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में भी है।
- वर्तमान समय में कंपनी के दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता और 2 मिलियन सफल स्टोरी हैं।
Must Read: जानिए कौन हैं ‘शार्क टैंक इंडिया’ की जज नमिता थापर?
अनुपम मित्तल की कंपनियां (Companies of Anupam Mittal)
- अनुपम मित्तल पीपल ग्रुप के फाउंडर हैं जिसमें शादी डॉट कॉम (com), मकान डॉट कॉम (makaan.com), मौज ऐप (Moj App) जैसे व्यवसाय शामिल हैं। मकान डॉट कॉम (makaan.com) ऑनलाइन रियल एस्टेट के लिए सबसे लोकप्रिय साइटों में शामिल है।
- भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद अनुपम ने मौज़ ऐप (Moj App) लॉन्च किया जो वर्तमान में भारत में सबसे लोकप्रिय है।
- इसके अलावा अनुपम इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) के एग्जीक्यूटिव मेंबर भी हैं।
- वह LetsVenture Online में बोर्ड सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
- वह केई कैपिटल (KE Capital) में सलाहकार के रूप में भी कार्य करते हैं। वह शादीसागा (ShaadiSaga) में सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं।
Anupam Mittal Biography in Hindi
अनुपम मित्तल की उपलब्धियां (Achievement)
- मित्तल को बिजनेस वीक द्वारा भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक के रूप में वोट मिला है।
- उन्हें इम्पैक्ट डिजिटल पावर 100 की सूची 2012 और 2013 द्वारा भी वोट दिया गया, जिसे भारत के डिजिटल इकोसिस्टम के टॉप प्रतीकों में चुना गया था।
Must Read:जानिए कौन हैं बोट के को-फाउंडर और शार्क अमन गुप्ता
अनुपम मित्तल की कुल नेटवर्थ उनके इन्वेस्टमेंट्स (Anupam Mittal Investments)
अनुपम मित्तल देश के शीर्ष निवेशकों में से एक हैं और उन्होंने 100 से अधिक व्यवसायों में निवेश किया है। उनकी कुल नेटवर्थ 185 करोड़ रुपए हैl इसके अलावा वे
- इंटरएक्टिव एवेन्यूस (Interactive Avenues), ओला (Ola), बिगबास्केट (BigBasket), सिमसिम (SimSim), रैपिडो (SimSim), चलो (Chalo), फारआई (FarEye), व्हाटफिक्स (Whatfix), क्वूज़िज़ (Quizezz), रुपिक (Rupeek), दुर्वा (Druva), एनिमॉल (Animall), प्रॉपटाइगर (PropTiger) में भी निवेशक हैं।
- ओला केब्स (OLA Cabs) में तो उन्होंने लगभग ₹1 करोड़ का निवेश किया हुआ है, वर्तमान समय में उनके पास ओला केब्स (OLA Cabs) की 2% हिस्सेदारी है।
- बॉलीवुड में भी उन्होंने निवेश किया है, 2003 में उन्होंने फिल्म प्लेवर्स (Flavors), और वर्ष 2009 में फिल्म नाईनटी नाईन (99), में निवेश किया वे इनके प्रोड्यूसर भी हैं। इसके साथ अनुपम मित्तल ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो (Shark Tank India) में भी निवेश किया है।
- वे इस शो में बतौर जज भी काम कर रहें हैं जिसमें इस शो में प्रतिभागी लोग अपने विचार लाते हैं और उन्हें शो में पेश करते हैं।
- शो के जज उनके व्यवसाय और उनका मूल्यांकन करते हैं। किसी निवेशक का विचार अगर उन्हें अच्छा लगता है तो जज उसमें निवेश करते हैं।
- 2021-22 में अनुपम मित्तल ने 22 स्टार्टअप्स में 188 करोड़ रुपये का निवेश किया।
Must Read: Shark Tank India Judges Net Worth
Anupam Mittal Biography in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।