जानिए कौन सा है आपका लकी नंबर और आपकी लाइफ पर वो क्या असर डाल रहा है
Apna lucky number kaise jane – kaunsa hai aapka lucky number aur kaise karein use majboot – नंबर का खेल हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है। बच्चे का जन्म होते ही जन्म दिनांक से नंबर तैयार किए जाते हैं और बच्चे की जन्मपत्री तैयार कर दी जाती है । इतना ही नहीं आपके लकी और अनलकी नंबर का खेल भी जीवन में खूब महत्वपूर्ण होता है। इस लकी नंबर का लोग अपने सभी कार्यों में इस्तेमाल करते हैं, लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उन्हें काफी फायदा होता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं कौन सा है आपका लकी नंबर और उसे मज़बूत करने के उपाय।
Apna lucky number kaise jane – लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय – mera lucky number kya hai
नंबर 1 – aaj ka lucky number kya hai
जिन लोगों का लकी नंबर 1, 10, 19, 29 है उन लोगों का स्वामी सूर्य है। इन लकी नंबर के लोग लीडर होते हैं। न्यूमेरोलॉजी के हिसाब से ये लोग अपनी फील्ड में नंबर वन होते हैं।
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय
अगर सारी चीज़ें आपके हिसाब से नहीं हो रही हैं तो उन्हें अपने हिसाब से करने के लिए आप एक गोल्डन कलर का कपड़ा लें और उस पर पीले रंग से नंबर 1 लिख दें। इस कपड़े को अपने पर्स में रख लें, इससे सारे कार्य आपके मुताबिक होने लगेंगे।
Apna lucky number kaise jane
नंबर 2
अगर आपका जन्मदिन 2, 11, 20, 29 को आता है तो आपका स्वामी चंद्रमा है। ये लोग काफी इमोशनल, क्रिएटिव और समझदार होते हैं।
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय – lucky number hindi
आप हमेशा अपने पास एक सिल्वर का सिक्का रखें। अगर आप इमोशनल सपोर्ट चाहते हैं हैं तो गोल सिक्का और अगर आप प्रेक्टिकल सपोर्ट चाहते हैं तो स्क्वायर शेप का सिक्का अपने पास रखें। सिक्का आप कितना भी बड़ा या छोटा रख सकते हैं। इससे सारे कार्य आपके मुताबिक होने लगेंगे।
नंबर 3
जिन लोगों का जन्मदिन 3, 12, 21, 30 को आता है उन लोगों का स्वामी गुरु है। ये लोग सभी लोगों को गाइड करते हैं। ये लोग बहुत ही समझदार और सुलझे हुए होते हैं। इन लोगों में मार्केटिंग के काफी गुण होते हैं।
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय – aaj ka lucky number kya hai
अपने गुरु का रोज़ाना आशीर्वाद लें, इससे आपको फायदा मिलेगा। काम पर निकलने से पहले उनकी फोटो को प्रणाम करें। इसके अलावा आप केसर की पोटली में 3 नंबर लिखकर हमेशा अपने पास रखें।
Must Read: सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो घर के मुख्य दरवाज़े पर करें ये खास उपाय
Apna lucky number kaise jane
नंबर 4
जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है उनका स्वामी राहु है। इस नंबर के लोग अगर अपने मन की सुने, तो उनकी में बहुत अच्छा बदलाव आएगा। ये लोग बहुत ही अच्छे सोच वाले होते हैं और अच्छे प्लैनर्स होते हैं।
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय
अपने लक को मज़बूत करने के लिए आप धूम्रपान से दूर रहें। इसके अलावा भूरे रंग के एक कपड़े में 4 जौ के दाने डालकर उसे टाइट से बंद कर दें। इसके बाद उसे अपने पर्स में हमेशा के लिए रख लें। इससे आपको फायदा मिलेगा।
नंबर 5 – Apna lucky number kaise jane
न्यूमेरोलॉजी के रूलिंग नंबर 5 का स्वामी बुध है। 5, 14, 23 तारीख़ में जन्मे जातक 5 अंक की श्रेणी में आते हैं। ये लोग प्रतिभा के धनी होते हैँ। अपनी बात दूसरों को अच्छे से समझा सकते हैं और मनवा भी सकते हैं |
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय
अपनी कम्युनिकेशन को और भी ज़्यादा अच्छा बनाने के लिए अपनी टेबल पर हरे रंग की कोई भी चीज़ रखें। अगर हो सके तो कोई छोटा हरा इंडोर प्लांट भी रख सकते हैं जैसे कि मनीप्लान्ट, बैम्बू। इसके अलावा आप रोज़ाना सुबह उठकर 5 तुलसी के पत्ते खाएं।
Must Read: कैसे होते हैं वृषभ राशि के लोग, जानिए उनका स्वभाव, व्यक्तित्व, गुण और दोष
नंबर 6 – aaj ka lucky number kya hai
न्यूमेरोलॉजी में 6 नंबर का स्वामी शुक्र है। 6, 15, 24 तिथि में जन्मे लोगों का नंबर 6 होता है। ये लोग काफी क्रिएटिव होते हैं और किसी को भी आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय
एक छोटा सा सिल्वर या सफेद रंग का कपड़ा लें, जो स्केयर आकार हो। उस कपड़े पर आप सुई धागे से 6 नंबर लिखें और उसे अपने पास रखें।
Apna lucky number kaise jane – आपका लकी नंबर
नंबर 7
7 नंबर का स्वामी केतु है। 7, 16, 25 तिथि पर जन्मे लोगों का रूलिंग नंबर 7 माना जाता है। इस अंक के लोग काफ़ी इमोशनल, क्रिएटिव और मूडी होते हैं। ये लोग जो सोचते हैं वहीं होता है।
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय
आप भूरे रंग के पेपर पर ग्रे कलर से 7 लिख अपने पास रखें| इससे आपको फायदा मिलेगा।
Must Read: यहां जानिए वास्तु दोष व उसके निवारण के उपाय
नंबर 8
नंबर 8 का स्वामी शनि है। 8, 17, 26 तारीख़ को जन्मे लोग इस श्रेणी में आते हैं। इनकी लाइफ में काफी उतार – चढ़ाव आते हैं, लेकिन अगर ये लोग दान करना शुरु दें, लोगों के साथ अच्छे से बर्ताव करें तो इनकी लाइफ बिलकुल सही हो सकती है।
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय
अपने नंबर को मज़बूत बनाने के लिए आप अपने साथ और अपने पास काम करने वाले लोगों की इज़्ज़त करें । सरसों का तेल दान करें।
Apna lucky number kaise jane
नंबर 9
9 नंबर का स्वामी मंगल है। 9, 27, 18 तारीख़ को जन्मे लोग इस कैटेगरी में आते हैं। इस श्रेणी के लोग सामने वाले का दिगाम बहुत अच्छे से पढ़ लेते हैं। ये दिमाग के बहुत तेज़ होते हैं।
लकी नंबर मज़बूत करने के उपाय
अपने फोन का कवर लाल रंग का रखें। इसके अलावा लाल मसूर की दाल के 9 दाने लें और उन्हें लाल रंग के कपड़े में बांध दें और अपने पर्स में रख लें।
Must Read: क्या है मांगलिक दोष, जानें वैवाहिक जीवन को कैसे करता है प्रभावित
Read more articles like; Apna lucky number kaise jane, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।