Arjun Rampal Divorce – शादी के 20 साल बाद अलग होंगे अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया
Arjun Rampal Divorce – बॉलीवुड में जहाँ एक तरफ शादियों का सीजन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े सितारों के इतने सालों के रिश्तें टूट रहे हैं। मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान , सुजैन और ऋतिक रोशन का तलाक होने के बाद अब बॉलीवुड का एक और कपल अपने सालों के रिश्ते को खत्म करने जा रहा है। ये कपल औरकोई नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया हैं, जो कि शादी के 20 साल बाद अलग होने जा रहे हैं।
Arjun Rampal Divorce – अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया
आपको बता दें कि इस बात का खुलासा खुद अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने किया है। उन्होंने एक बयान जारी किया है जिसमें वो कहते हैं, कि’20 साल के खूबसूरत सफर और बेहतरीन यादों के बाद हम ये बताना चाहते हैं, कि हमने अपनी राहें अलग करने का फैसला ले लिया है। हमें लगता है, कि अब समय आ गया है, कि हम दोनों अलग-अलग दिशाओं के लिए मुड़ जाएं’।‘जब हमारे पास चीजें आती हैं, तो हम हमेशा मजबूत (पारिवारिक रुप से एकजुट) हो जाते हैं , और हम एक दूसरे के लिए और अपने प्यार के लिए मजबूत बने रहेंगे। हम दोनों ही अपनी निजी जिंदगी कोसार्वजनिक करने में अजीब-सा महसूस करते हैं, लेकिन हमारे जीवन की परिस्थितियां ऐसी हैं,कि हमें ऐसा करना पड़ रहा है। हम एक परिवार हैं, एक दूसरे के लिए हमारा प्यार हमेशा के लिए बरकरार रहेगा और हम हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े रहेंगे। और खासकर कि अपने बच्चों माहिका और माहिरा के लिए। इसलिए, हम इस समय आपके माध्यम से हमारी गोपनीयता बनाए रखने की सराहना करेंगे। आपके समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद। रिश्ते खत्म हो सकते हैं, लेकिन प्यार बना रहता है। हम इसके बारे में फिर कभी बात नहीं करेंगे।’
अक्षय कुमार की 5 सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्में जल्द होंगी रिलीज
Arjun Rampal Divorce
दरअसल अभी इस बात का कोई दावा नहीं कर सकते हैं, कि अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने कानूनी तौर पर अलग होने के लिए कोई अर्जी लगाई है या नहीं। अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने साल 1998 में शादी की थी और अब शादी के 20 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। ऋतिक रोशन और सुजैन के तलाक के दौरान भी अर्जुन रामपाल और सुजैन के करीब होने की खबरें हवा में थीं।
Must read: वो खूबसूरत जोड़ियां जो नहीं चढ़ी तलाक की भेंट, लेकिन रहते हैं एक दूसरे से अलग
शादी के 20 साल बाद अलग होंगे अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Must read : इन सितारों ने शादी के बाद पाया बॉलीवुड में स्टारडम
Read more stories: Arjun Rampal Divorce, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।