एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 8 रोमांचक मुकाबले
Asia cup 2018 India Pakistan matches – भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 19 सितंबर को मैच खेला जाना है | आइये नज़र डालते हैं अब तक के भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों पर| अब देखना होगा कि एशिया कप 2018 में भी भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के छक्के छुड़ा पाती है या नहीं?
1984 एशिया कप
जानिए एशिया कप 2018 में किस टीम में हैं कौन से खिलाड़ी
- शारजाह में 1984 एशिया कप का आयोजन किया गया था, इसमें तीन टीमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था | इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए थे | इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था जिसमे पाकिस्तान 134 रन पर ही आउट हो गई |
- टीम इंडिया- 188/4
- पाकिस्तान- 134 (39.4 / 46 ओवर, लक्ष्य 189)
- भारत ने 54 रन से एशिया कप ट्रॉफी जीती थी
1988 एशिया कप
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम 142 रन पर ही आउट हो गई| लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीता|
- पाकिस्तान- 142
- टीम इंडिया- 143/6
- इसके बाद भारत और श्रीलंका ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया और अपना दूसरा एशिया कप जीता|
1995 एशिया कप
- 7 अप्रैल 1995 को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 266 रन बनाए| टीम इंडिया 42.4 ओवर में 169 रन पर ही ऑल आउट हो गई| लेकिन फिर भी भारत ने ही जीता एशिया कप|
- पाकिस्तान- 266/9
- इंडिया- 169 रन
- 1995 एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया था| भारत और श्रीलंका ने बेहतर रन-रेट के आधार पर फाइनल के लिए जगह बनाई| भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार एशिया कप में जीत दर्ज की|
2000 एशिया कप
- ढाका में 3 जून 2000 को खेले गए इस मुकबाले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 295 रन बनाए भारतीय टीम 251 रन पर ही सिमट गई| मोहम्मद युसुफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया| उन्होंने 100 रन बनाए थे|
- पाकिस्तान- 295/7
- इंडिया- 251 (47.4 / 48 ओवर)
- पाकिस्तान 44 रन से जीता
- पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 39 रन से हराकर ये टूर्नामेंट जीता|
2012 एशिया कप
- 18 मार्च 2012 को ये मुकाबला खेला गया| पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 329 रन बनाए थे| जिसके बाद भारतीय टीम ने 330 रन बनाकर 6 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया| विराट कोहली ने 183 और तेंदुलकर ने 52 रन बनाए|
- पाकिस्तान- 329/6
- इंडिया- 330/4 (47.5 / 50 ओवर)
2014 एशिया कप
- भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए| जिसके बाद पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीती|
- इंडिया- 245/8
- पाकिस्तान- 249/9 (4 9 .4 / 50 ओवर)
2016 एशिया कप टी -20
- 2016 का एशिया कप टी-20 फार्मेट में खेला गया| इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 83 रन पर सिमट गई थी| वहीं इंडिया ने 85 रन बनाकर जीत हासिल की| विराट को ‘मैन ऑफ द मैच‘ चुना गया था|
- पाकिस्तान- 83/10
- इंडिया- 85/5
- फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेटों से परास्त करके 6वीं बार एशिया कप जीता|
फाइनल चैंपियंस ट्रॉफी 2017
- पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 338 रनों का स्कोर बनाया। भारतीय टीम महज़ 158 रन पर ऑलआउट हो गई।
- पाकिस्तान टीम 338 रन
- भारतीय टीम 158 रन
For Latest Updates like Asia cup 2018 India Pakistan matches, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, and Google+.