भारत-पाकिस्तान टीम के बीच फिर होगी भिड़ंत, जानें पूरा शेड्यूल
Asia cup 2018 India vs Pakistan – भारत और पाकिस्तान टीम 23 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगी। जाने मैच का पूरा शेड्यूल
इंडिया-पाकिस्तान मैच
- एशिया कप में हुई पहली जंग में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दे दी, लेकिन अभी इन दोनों टीमों के बीच एक और मुकाबला बाकी है। एशिया कप लीग दौर के बाद अब सुपर फोर राउंड शुरू होगा, जिसमें रविवार को यानी के 23 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सातवां मौका था, जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप में हराया है।
- टूर्नमेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 मुकाबले हुए हैं। 23 सितंबर को दो मैच होंगे जिसमें एक मैच भारत और पाकिस्तान टीम के बीच होगा और दूसरा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा। जबकि 25 और 26 सितंबर को एक-एक ही मुकाबला खेला जाएगा। टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा।
जानिए इंडिया और पाकिस्तान का मैच कब, कहां और कैसे देखें
पूरा शेड्यूल
- 23 सितंबर – भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
- 23 सितंबर – अफगानिस्तान vs बांग्लादेश (अबु धाबी)
- 25 सितंबर– भारत vs अफगानिस्तान (दुबई)
- 26 सितंबर – पाकिस्तान vs बांग्लादेश (अबु धाबी)
- 28 सितंबर – फाइनल (दुबई)
कौन से चैनल पर होगा प्रसारण
- भारत और पाकिस्तान के मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर लाइव देख सकते हैं, जबकि स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर हिंदी में देखा जा सकता है|
For Latest Updates like Asia cup 2018 India vs Pakistan, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.