ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जानें कब और कहां देखें मैच
ICC CWC 2019 Australia vs South Africa Match 45 prediction – वर्ल्ड कप का 45वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। जहां ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच कप्तानी करते नज़र आएंगे, वही साउथ अफ्रीका की टीम को फॉफ डु प्लेसी लीड करेंगे। दोनों ही टीम विश्वकप 2019 के कई मुकाबले खेल चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तो इस टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है। टीम आठ मैच में से सिर्फ एक मैच हारी है। वहीं अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसका प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है। तो जानिए मैच से पहले प्रीव्यू।
Australia vs South Africa Match 45 prediction
Australia vs South Africa के बीच मुकाबला
- ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पर वर्ल्ड कप का 45वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 6 बजे से शुरु होगा और इसका टॉस 30 पर होगा।
- दोनों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम बनकर उभरी है। उसने अभी तक सिर्फ एक ही मैच हारा है।
- वहीं साउथ अफ्रीका ने अभी तक आठ मैच खेले हैं जिसमे से वो सिर्फ दो मैच जीत पाई है। अब ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत ज़रुरी है।
ये भी पढ़ें- धोनी के ये बेस्ट रिकॉर्ड, जिन्हें शायद ही कोई क्रिकेटर तोड़ पाए
ICC CWC 2019 Australia vs South Africa Match 45 prediction
ऑस्ट्रेलिया के पिछले मैच का परिणाम
- 29 जून को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 86 रन से हरा दिया।
- ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 4 ओवरों में 157 रन पर सिमट गई।
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 107 रन की साझेदारी की। इस दौरान ख्वाजा ने सर्वाधिक 88 और एलेक्स कैरी ने 71 रन बनाए। इसी पारी की बदौलत टीम ने जीत हासिल की।
साउथ अफ्रीका के पिछले मैच का परिणाम
- आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 35वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रिवर साइड ग्राउंड पर खेला गया।
- साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए।
- इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 206 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। अफ्रीका की ओर से खेलते हुए हाशिम अमला 5 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहे।
- फैफ डु प्लेसी ने भी 103 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 96 रन बनाए।
- इसके अलाव दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वॉएन प्रिटोरियस और क्रिस मॉरिस ने 3-3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका को देगी चुनौती
ICC CWC 2019 Australia vs South Africa Match 45 prediction
साउथ अफ्रीका की टीम
- फॉफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्चे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रस्सी वैन डेर डूसन।
ये भी पढ़ें- छक्कों की ‘हैट्रिक’ लगाने वाले हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम
- एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
किस चैनल पर होगा मैच का प्रसारण
- इस मुकाबले को आप इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
- इसके साथ ही हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए भी देख सकते हैं।
Read More- जानिए कब-कब हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप और कौन रहा उनका विजेता
To read more stories like ICC CWC 2019 Australia vs South Africa Match 45 prediction, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.