Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi – आज़ादी का अमृत महोत्सव पर शानदार भाषण
Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi – Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi pdf – Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi 2 minutes – 15 अगस्त 1947 के दिन ही हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी मिली थी इसलिए भारतवासियों के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास होता है। भारत इस साल अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 2021 में नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने तथा आज़ादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साबरमती आश्रम से 12 मार्च 2021 को आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। अमृत महोत्सव आज़ादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस से शुरू होकर 15 अगस्त 2023 तक चलेगा इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं आज़ादी का अमृत महोत्सव पर शानदार भाषण।
Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi – Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi pdf
आज़ादी का अमृत महोत्सव मिलकर हम मनाएं, मां भारती के चरणों में हम सब शीश झुकाएं।
प्रधानमंत्री के द्वारा इस अमृत महोत्सव की शुरुआत गुजरात के साबरमती से की गई थी जहां से देश की आज़ादी के लिए बापू महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी मार्च शुरु किया गया था। हमारे देश में लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को मज़बूत करने और आज़ादी के महत्व को अच्छे से समझने के लिए आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए केंद्र सरकार ने 259 सदस्यों की उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति का गठन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अप्रैल 2022 को अपने मन की बात कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की। पीएम मोदी ने प्रत्येक भारतवासियों से अपील की कि इस वर्ष आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जा रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर तिरंगा ज़रूर फहराएं।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत इस पद यात्रा का नाम फ्रीडम मार्च रखा गया है। फ्रीडम मार्च में 80 लोगों का एक समूह बनाया गया है। यह गांधीजी की दांडी यात्रा से इंस्पायर है। गांधीजी ने अंग्रेजों के द्वारा नमक पर कर लगाने के विरोद्ध में और नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी यात्रा शुरू की जिसमें उनके साथ 80 लोगों ने भाग लिया था। आज़ादी के अमृत महोत्सव का मतलब होता है, स्वतंत्रता सेनानियों से प्राप्त प्रेरणा का अमृत। स्वतंत्रता का अमृत यानि नए विचारों का अमृत, नए संकल्पों का अमृत। स्वतंत्रता का अमृत है, एक ऐसा पर्व जिसमें भारत आत्मनिर्भर होने का संकल्प लेता है। इस महोत्सव आयोजन के माध्यम से सरकार लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दे रही है। जनता को आर्मी की ताकत दिखाने के साथ ही देश के सभी लोगों के दिल में देश के प्रति सम्मान और गौरव भरने के लिए इस इस महोत्सव को आयोजित किया जा रहा है।
Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi
महान है भारत देश, महान है इसकी आज़ादी,
पाने को जिसे वीरों ने अपनी जान गंवा दी,
इसी आज़ादी का अमृत महोत्सव हमें मनाना है,
जन-जन की भागीदारी से आत्मनिर्भर भारत बनाना है।
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण ही आज हम लोग आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और अब हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम देश को इतना सुरक्षित और मज़बूत बनाएं कि कभी कोई विदेशी इसकी ओर आंख उठाकर भी ना देख सके। केवल स्वतंत्रता दिवस में ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता। हम सबको अपने अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए और देशहित में काम करना चाहिए। हमें किसी भी राजनैतिक, सांस्कृतिक और किसी भी अन्य प्रकार की पराधीनता को स्वीकार नहीं चाहिए। प्रत्येक राष्ट्र के लिए स्वाधीनता का बहुत महत्व होता है। कोई भी राष्ट्र तभी उन्नति कर सकता जब वह स्वतंत्र हो।
Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi
आज़ादी का अमृत महोत्सव..है भारत माँ के लालों का,
आज़ादी के मतवालों का, आज़ाद पिचहत्तर सालों का।
हमें आत्मनिर्भर भारत, शक्तिशाली भारत, स्वावलंबी भारत के सपने को सच करते हुए अपनी कर्तव्य-परायण भावना का परिचय राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर करना चाहिए। हमलोग इतने शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में बने रहें कि भविष्य में कोई भी ताकत, भारत की ओर आँख उठाकर न देख सकें। हमारे पूर्वजों ने हमें जो आज़ादी दी है, उसे हमें सुरक्षित रखना है तथा उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहना है। आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगा।
Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi
आज़ादी का अमृत महोत्सव हम सबको मिलकर मनाना है,
जन-जन की भागीदारी से अभियान सफल बनाना है।
Must Read:Har Ghar Tiranga Campaign
Must Read:Har Ghar Tiranga Abhiyan in Hindi
Azadi ka amrit mahotsav speech in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।