अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन सलामी बल्लेबाजों ने सबसे तेज़ 10,000 रन बनाए
Batsmen ten thousand runs in international cricket – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर बल्लेबाज अपनी बल्लेबाज़ी से बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी पूरी तैयारियां करते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तीन सलामी बल्लेबाजों के नाम बता रहे हैं जिन्होंने 10,000 रन पूरे किए हैं साथ ही इतने रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया है।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) – batsmen ten thousand runs in international cricket
- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है। सचिन ने खेल के मैदान में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो, जो तोड़ा न हो। भारत के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 34,357 रन बनाए हैं।
- तीनों प्रारूपों को मिलाकर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने सबसे तेज़ 10,000 रन बनाए। इन्होंने मात्र 214 पारियां लेकर 10,000 का आंकड़ा पार किया है।
must read- ये 5 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2020 में करेंगे डेब्यू
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
- भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 10000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ ये बल्लेबाज के तौर पर 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गए हैं।
- रोहित शर्मा ने 219 पारियों में यह कारनामा किया। इसके अलावा रोहित ने तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी के दम पर और भी कई रिकॉर्ड तोड़ हैं।
Batsmen ten thousand runs in international cricket
must read – रोहित शर्मा के तीन टेस्ट रिकॉर्ड, शायद ही तोड़ पायेगा कोई भारतीय बल्लेबाज
ग्राहम गूच (Graham Gooch)
- इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए ग्राहम ने 228 पारियों में 10,000 रन पूरे किए हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले इस वक्त के ये तीसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी हैं।
- इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए गूच ने 118 टेस्ट और 125 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट क्रिकेट में 42.58 की औसत के साथ 8,900 रन बनाए। तो वहीं वनडे क्रिकेट मे 36.98 की औसत के साथ 4291 रन बनाने में सफल रहे।
- 42 साल की उम्र में गूच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और साल 2009 में उन्हें ‘आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया।
must read- ये हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़
For more articles like batsmen ten thousand runs in international cricket, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।