Best Bollywood Movies for food lovers: खाने के शौकीनों के लिए बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्में
Five Best Bollywood Movies for Food Lovers – क्या आप फ़ूड लवर्स हैं और आप बॉलीवुड फिल्में भी देखना पसंद करते हैं। तो आज हम आपको बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्मों के बारें में बताएंगे जो खाने के ऊपर बनी हुई हैं जिनमें खाने के साथ रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगा हुआ है। इन सभी बॉलीवुड फिल्मों के नामों में खाने को दिखाया गया है या फ़िर नाम पढ़ने से लगता है कि फिल्म कुछ ना कुछ तो लेना देना हैं।
Five Best Bollywood Movies for Food Lovers – food lovers ke liye bollywood movies list
लंचबॉक्स
किसी ने सही कहा है कि इंसान के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है और 2013 में आयी फिल्म लंचबॉक्स इस बात को पूरी तरह से सच साबित करती हैं। इस फिल्म में इरफ़ान और निम्रत कौर के बीच कभी ना बोलने वाली लव स्टोरी लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देती है। इस फिल्म में आपको नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आएंगे। सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम करके इस फिल्म में जान डाल दी है। अगर आप फ़ूड लवर हैं और ये फिल्म नहीं देखी है तो आपको एक बार ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।
Must Read: टीवी की इन अभिनेत्रियों ने निभाया वैम्प का किरदार
लव शव ते चिकन खुराना
इस फिल्म को देखकर आपको एनिमेटेड फिल्म कुंग फू पांडा की याद आ सकती है क्योंकि यह फिल्म एक स्वादिष्ट चिकन डिश कैसे बनाई जाती है उस पर आधारित है। फिल्म बहुत ही बेहतरीन है। फिल्म में आपको हुमा कुरैशी और कुणाल कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखनी को मिलेगी। इस फिल्म में मसालों का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हो चुकी है।
Five Best Bollywood Movies for Food Lovers – food lovers ke liye bollywood movies list
स्टेनली का डब्बा
यह एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी है, फिल्म एक प्रोफेसर के बारे में है जो हर छात्र के टिफिन बॉक्स पर अपनी नज़र गड़ाए रहता है। सभी को घर का खाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन प्रोफेसर का खाना चोरी करने के लिए किसी भी हद तक चले जाना कितना सही और कितना गलत बस यहीं फिल्म में दर्शकों को दिखाया गया है। कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट और खाने के साथ-साथ इमोशनल ड्रामा भी आपको देखने को मिलेगा। यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हो चुकी है और इसको अमोल गुप्ते ने बेहतरीन ढंग से डायरेक्ट किया है।
Must Read: ये टीवी स्टार्स रियल लाइफ में हैं एक-दूसरे के रिश्तेदार
रामजी लंदनवाले
आर माधवन ने इस फिल्म में एक भारतीय शेफ का रोल अदा किया था जो नौकरी की तलाश में लंदन जाता है लेकिन उसे नौकरी नहीं मिलती। यह कॉमेडी फिल्म उन सभी फ़ूड लवर्स के लिए है जो शाकाहारी हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी गेस्ट अपीरियंस की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2005 में रिलीज़ हुई थी। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
Five Best Bollywood Movies for Food Lovers – food lovers ke liye bollywood movies list
बावर्ची
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 1972 में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में राजेश खन्ना और जया बच्चन मुख्य किरदार में थे और दोनों ने ही अपना किरादर बेहतरीन ढंग से निभाया था। राजेश खन्ना इस फ़िल्म में जया बच्चन के घर में जाकर बावर्ची बनते हैं। बेहतरीन प्रेम कहानी भोजन के चारों तरफ़ घूमती ये फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी।
Must Read: मोहित रैना समेत इन कलाकारों ने टीवी पर निभाया भगवान शिव का रोल, जिन्हें दर्शकों का मिला भरपूर प्यार
Five Best Bollywood Movies for Food Lovers, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।