Best dating spots in Delhi and NCR – दिल्ली की इन जगहों पर जाकर अपनी डेट को बनाएं यादगार
Best dating spots in Delhi and NCR – हर किसी की लाइफ में एक मूमेंट ज़रूर आता है जब हम किसी न किसी को डेट कर रहे होते हैं। ऐसे में हर कपल अपने पार्टनर को खुश करने के लिए सबसे बेस्ट डेटिंग स्पोर्ट की तलाश में रहता है, जहां वो अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सके और दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझ सकें। अगर आप दिल्ली में हैं तो बेझिझक इन जगहों पर जाकर डेट का मज़ा ले सकते हैं।
Best dating spots in Delhi and NCR – डेट पर जाने के लिए दिल्ली की बेस्ट जगह
किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams)
- अगर आप अपनी डेट को एंटरटेनिंग और रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो किंगडम ऑफ ड्रीम्स जाएं।
- यहां पर आपको 250 रीज़नल डिशेज़ के साथ आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर, कल्चर गली जैसे एंटरटेनमेंट के बहुत सारे ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप फर्स्ट टाइम डेट पर जा रहे हैं तो यहां जाकर आप बोर नहीं होंगे।
- इसके अलावा आप अपने पार्टनर के साथ यहां रात के समय में खूबसूरत म्यूज़िकल फाउंटेन का आनंद उठा सकते हैं।
- यह जगह आपकी डेट को ज़िंदगी भर यादगार बनाने में मदद करेगी।
Best dating spots in Delhi and NCR
Must read: Best gift for boys on Valentine’s Day under 1000
मंडी हाउस (Mandi House)
- आप अपनी डेट के लिए मंडी हाउस भी जा सकते हैं। यहां आपको खाने पीने से लेकर एक्स्प्लोर करने के लिए कई तरह की चीज़ें मिल जाएंगी।
- अगर आप और आपका पार्टनर थोड़े आर्टिस्टिक माइंड के हैं तो आप इस जगह को और ज़्यादा एन्जॉय कर पाओगे, यहां की हर वॉल, हर सड़क, हर गली का एक अलग ही नशा है।
- अक्सर आपको यहां सड़क किनारे लोग गिटार बजाते, स्केचिंग करते, ड्रामा प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ जाएंगे।
- अपने डेटिंग मोमेंट को थोड़ा डिफरेंट तरीके से रोमांटिक बनाने के लिए आप साइकिल किराए पर लेकर अपने पार्टनर के साथ मंडी हाउस की गलियों में भी घूम सकते हैं।
- अगर आप थिएटर देखने के शौकीन हों तो पार्टनर को एक अच्छा सा प्ले दिखाने भी ले जा सकते हैं।
Best dating spots in Delhi and NCR
Must read: Fine dining restaurants in Delhi
आइस लाउंज, साकेत (Ice Lounge,Saket )
- अगर आप और आपका पार्टनर एडवेंचर करने के मूड में हैं तो आइस लाउंज, साकेत जा सकते हैं।
- यहां की हर चीज़ बर्फ की बनी हुई है,फिर चाहे दीवारें हों, सोफा हो या फिर टेबल- चेयर।
- इस जगह आने के बाद आपको लगेगा नहीं कि आप दिल्ली की किसी जगह पर हो।
- अंदर का इंटीरियर पूरा का पूरा क्रिस्टल क्लियर बर्फ का बना हुआ है और टेम्प्रेचर माइनस 10 डिग्री तक होता है इसलिए बेहतर रहेगा कि खुद को पूरा कवर करके ही यहां जाएं।
- यहां जाने के लिए आपको टिकट लेनी पड़ेगी और यहां अंदर जाने से पहले विंटर कोट और ग्लव्स दिए जाते हैं।
इंडियन माउंटेन फाउंडेशन मोती बाग (Indian Mountaineering Foundation moti bagh)
- यहां आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज़ करने के साथ-साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
- आप यहां फ़ूड के साथ-साथ माउंटेन क्लाइंबिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं जो दोनों के लिए यादगार पलों में शुमार हो जाएगा।
- अपनी डेट को स्पेशल बनाने के लिए एक बार इस जगह ज़रूर जाएं।
Best dating spots in Delhi and NCR
Must read: वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए दिल्ली की ये जगहें हैं बेस्ट
Must read: Best Cafes in Delhi – शानदार डेकोर और टेस्टी फूड की तलाश है, तो बेस्ट हैं दिल्ली के ये कैफे
Must read: Best gift for girls on Valentine’s Day under 1000
Read more stories like: Best dating spots in Delhi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।