Best Horror movies of all time list in Hindi: ये हैं अब तक की पांच सबसे हॉरर फिल्में
Best Horror movies of all time list in Hindi – Top Horror Movies – जैसे खाने में हर किसी की पसंद अलग-अलग होती है वैसे ही फिल्मों में लोगों की पसंद अलग-अलग होती है। किसी को कॉमेडी, किसी को एक्शन थ्रिलर, किसी को सस्पेंस तो किसी को हॉरर फिल्में पसंद आती हैं। हॉरर फिल्मों में थ्रिलर, रोमांच बहुत होता है। आज हम आपको अब तक की 5 सबसे हॉरर फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप ज़रूर डरेंगे और कभी भी अकेले में देखने की गलती नहीं करेंगे।
Best Horror movies of all time list in Hindi – top 5 horror movies of all time
कॉन्ज्यूरिंग – The Conjuring
साल 2013 में रिलीज़ हुई ये फिल्म लोगों को डराने में सफल हुई थी और लोगों ने इस हॉरर फिल्म को काफी पसंद भी किया था। इस फिल्म में एक फैमिली किसी फार्म हाउस में रहने जाती है, जहां उनकी मुलाकात एक अनजान शक्ति से हो जाती है। उसके बाद पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स आते हैं और वो पता लगाते हैं कि इस फॉर्म हाउस में अनजान शक्ति कौन है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। इस फिल्म में आपको हॉरर के अलावा सस्पेंस, रोमांच और थ्रिलर सब कुछ दिखाई देगा जो कि एक हॉरर फिल्म में होना चाहिए। ये फिल्म इतनी हिट हुई कि इसका दूसरा पार्ट 2016 में और तीसरा पार्ट 2021 में रिलीज़ किया गया।
Must Read:खाने के शौकीनों के लिए बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्में
द एविल डेड – The Evil Dead
साल 1981 में आई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब डराया। इस फिल्म में 5 दोस्तों की कहानी को बताया गया है जो जंगल के एक केबिन में जाते हैं। वहां उनकी मुलाकात कई मांस खाने वाले राक्षसों से हो जाती है। बस फिल्म इसी पर आधारित है। फिल्म को काफी डरावना बनाया गया है। इसके 3 पार्ट और आ चुके हैं। पांचवा पार्ट 2022 में रिलीज़ हो सकता है। द एविल डेड नाम से तो वेब सीरीज़ भी बन चुकी है।
Best Horror movies of all time list in Hindi – top 5 horror movies of all time
एनाबेल – Annabelle
कहा ये जाता है कि ये फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है। फिल्म में एक साधारण सी दिखने वाली डॉल के अंदर बुरी आत्मा आ जाती है। फिर यह यह डॉल घर के बाकी लोगों को बहुत डराती है उन्हें नुकसान पहुँचाती है। अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो एक बार ये फिल्म ज़रूर देखें। 2014 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छी कमाई की थी। इसका प्रीक्वेल 2017 में एनाबेल क्रिएशन नाम से रिलीज़ हो चुका है जबकि सीक्वल 2019 में एनाबेल कम्स होम नाम से बड़े पर्दे पर आ चुका है। इन दोनों फिल्मों को भी दर्शकों ने उतना प्यार दिया जितना कि पहले पार्ट को दिया था।
Must Read:अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
ऑर्फन – Orphan
ये फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक पति पत्नी होते हैं जिनकी बेटी मर जाती है और वो एक 9 साल की बच्ची को गोद ले लेते हैं। गोद ली हुई बच्ची खतरनाक होती है जिसका पता आपको फिल्म देखने के बाद लग जाएगा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और ये फिल्म हिट साबित हुई। इस फिल्म को जैम कोलेट-सेरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को देखने के बाद आपके रोंगटे ज़रूर खड़े हो जाएंगे।
Best Horror movies of all time list in Hindi – top 5 horror movies of all time
जॉस
इस फिल्म की गिनती बेहतरीन हॉरर फिल्मों में की जाती है जो कि 1975 में रिलीज़ हुई थी। एक बड़ी सी शार्क मछली पकड़ने वाले समुदाय को परेशान करती हुई नज़र आती है। जॉस अमेरिका और कनाडा में उस साल की 7वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। यह फिल्म इतनी हिट हुई कि इसको हिंदी में डब किया गया और हिंदी में भी इस फिल्म ने बहुत वाहवाही बटोरीं।
Must Read:बॉलीवुड के सितारे जो राजनीतिक घरानों से रखते हैं ताल्लुक
Best Horror movies of all time list in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।