Best Mobile Phones: 10,000 रुपये में खरीदें ये बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन
Best Mobile Phones under 10000 in Hindi – ज़माना लगातार अपडेट हो रहा है। रोज़ नई-नई टेक्नोलॉजी से लोग रूबरू हो रहे हैं। ऑफिस से लेकर घर तक लगभग हर काम आजकल डिजिटल तरीके से हो रहा है। ऐसे में एक अच्छा स्मार्टफोन होना हर व्यक्ति की ज़रूरत बन गया है। ज़्यादातर लोगों लोगों की तमन्ना होती है कि उन्हें ज़्यादा पैसे भी ना खर्च करने पड़े और एक कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन भी आ जाए। लोगों की ज़रूरत के मद्देनज़र कम बजट में कई नामी कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन निकाल रही हैं। तो चलिए हम आपको 6 ऐसे स्मार्टफोन्स बताएंगे जिसे आप मात्र 10,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं।
Best Mobile Phones under 10000 in Hindi – दस हज़ार रुपये में स्मार्ट फोन
लावा ज़ेड 2 (Lava Z2)
6.5 इंच का एच डी प्लस आई पी एस (HD+ IPS) डिस्प्ले है जो कि वॉटर ड्रॉप नॉच (water drop notch) के साथ आता है।
ऑक्टा कोर हीलियो जी35 (Octa-core Helio G35) से पावर्ड है।
5000 एमएएच की बैटरी है।
13 एमपी +5 एमपी का ए.आई (AI) डुअल रियर कैमरा है जो एलईडी (LED) फ्लैश के साथ आता है।
इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
32 जीबी और 2 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।
इस फ़ोन की कीमत 6,999 रुपये है।
Must Read: 3000, 5000 और 7000 में खरीदें ये बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल फोन
नोकिया 1(Nokia 1) फोन में 4.5 -इंच की आई.पी.एस (IPS LCD) है।
प्रोसेसर 1.1 जी.एच.ज़ेड क्वॉड (GHz Quad) है।
1 GB रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
5 मेगापिक्सल (5 megapixal) का रियर और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Best Mobile Phones under 10000 in Hindi
सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर (Samsung Galaxy M01 core)
5.3 इंच की एच डी प्लस (HD+) डिस्प्ले है।
यह फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में ग्राहकों को मिलेगा।
इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।
11 घंटे का बैकअप देगा।
मीडियाटेक का क्वॉडकोर 6739 प्रोसेसर लगा है।
Must Read:best mobile phones in less than 10000
सैमसंग गैलेक्सी एम ज़ीरो टू एस (Samsung Galaxy M02s)
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है।
एच डी प्लस (HD+) डिस्प्ले दिया गया है।
इसकी बैटरी 5000 एमएएच है।
3 जीबी रैम (3 gb) और 32 जीबी (32 gb) का स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
ये 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
यह स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में मिलेगा।
यह फ़ोन 8999 रुपये से 9999 रुपये की रेंज में आता है।
Best Smartphones under 10000 In hindi
इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है।
यह फ़ोन 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
इसका प्रोसेसर ऑक्टा कोर हीलियो जी35 (Octacore Helio G35) है।
16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 एमपी +5 एमपी +2 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा है।
6.5 इंच का डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी है।
Best Mobile Phones under 10000 in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें