Best Mother’s Day Songs in Hindi – मदर्स डे पर अपनी मां को डेडिकेट करें ये सॉन्ग
Best Mothers Day Songs in Hindi – दोस्तों यूं तो हर दिन मां का दिन होता है क्योंकि हमें पैदा करने वाली हमारी मम्मी के बिना हमारा हर पल अधूरा है, लेकिन फिर भी हर साल मां के लिए एक स्पेशल डे मदर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करना चाहता है। आजकल के सोशल मीडिया के ज़माने में हर कोई अपनी मम्मी के साथ अपना स्पेशल फोटो शेयर करता है और साथ ही एक बेस्ट सॉन्ग के साथ अपनी स्टोरी को क्रिएट करता है। क्या आप भी इस बार अपनी मम्मी को डेडिकेट करने के लिए कोई बेस्ट गाना ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं। हमारे बॉलीवुड ने शुरुआत से ही मां के लिए कई बेहतरीन गाने पेश किए हैं। पुराने ज़माने से लेकर नए ज़माने तक के हर गाने की सीरीज़ में आपको मिल जाएंगे। आज हम आपके लिए मातृ दिवस पर सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड गानों की एक सूची तैयार करके लाए हैं जिन्हें सुनकर आपकी मां बहुत खुश हो जाएगी।
Best Mothers Day Songs in Hindi
तू कितनी अच्छी है
फिल्म – राजा और रौनक
म्यूज़िक – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
सिंगर – लता मंगेशकर
लिरिक्स –
तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है,
ओ मां, ओ मां, ओ मां, ओ मां।
यह जो दुनिया है, वन है कांटो का, तू फुलवारी है,
ओ मां, ओ मां, ओ मां, ओ मां।
दुखन लागी हैं माँ तेरी अखियाँ,
मेरे लिए जागी है तू सारी सारी रतियां ।
मेरी निदिया पे अपनी निदिया भी तूने वारी है,
ओ मां, ओ मां, ओ मां, ओ मां।
तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है….
अपना नहीं तुझे सुख दुःख कोई,
मैं मुस्काया तू मुस्काई मैं रोया तू रोई ।
मेरे हंसने पे मेरे रोने पे तू बलिहारी है,
ओ मां, ओ मां, ओ मां, ओ मां।
तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है….
मां बच्चो की जान होती है,
वो होते हैं किस्मत वाले, जिनकी मां होती है ।
कितनी सुन्दर है, कितनी शीतल है, न्यारी न्यारी है,
ओ मां, ओ मां, ओ मां, ओ मां।
तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है….
Song link –
Must Read: मदर्स डे के खास दिन पर कुछ इस तरह करें अपनी मां को खुश
मेरी मां
फ़िल्म – तारे ज़मीन पर
म्यूज़िक – शंकर – एहसान – लॉय
सिंगर – शंकर महादेवन
लिरिक्स –
मैं कभी, बतलाता नहीं
पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां
यूं तो मैं, दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूं मैं मां
तुझे सब है पता, है न मां
तुझे सब है पता.. मेरी मां
भीड़ में, यूं ना छोड़ों मुझे
घर लौट के भी आ ना पाऊँ मां
भेज ना इतना दूर मुझको तू
याद भी तुझको आ ना पाऊँ मां
क्या इतना बुरा हूं मैं मां
क्या इतना बुरा.. मेरी मां
जब भी कभी पापा मुझे
जो ज़ोर से झूला झुलाते हैं मां
मेरी नज़र ढूँढे तुझे
सोचूं यही तू आ के थामेगी मां
उनसे मैं, ये कहता नहीं
पर मैं सहम जाता हूं मां
चेहरे पे, आने देता नहीं
दिल ही दिल में घबराता हूं मां
तुझे सब है पता है न मां
तुझे सब है पता.. मेरी मां
ओ..मैं कभी, बतलाता नहीं
पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां
यूं तो मैं, दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूं मैं मां
तुझे सब है पता, है न मां
तुझे सब है पता.. मेरी मां
Song – https://www.youtube.com/watch?v=pOK08cRwE6c
तेरी उंगली पकड़ के चला
फ़िल्म – लाडला
सिंगर – उदित नारायण ज्योत्सना
लिरिक्स
तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आंचल में पला
तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आंचल में पला
मां.. ओ मेरी मां.
तू मेरा लाडला
मां… ओ मेरी मां.
मैं तेरा लाडला
बनके तेरा साया
मैं तुझको थाम लूं
उठके रब से पहले
मैं तेरा नाम लूं
बनके तेरा साया
मैं तुझको थाम लूं
उठके रब से पहले
मैं तेरा नाम लूं
रखूं तुझे पलकों तले
पूजा करू तेरी
तेरे सिवा तू ही बता
क्या ज़िन्दगी मेरी
मैं तो तेरे सपनो के रंग में ढला
तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
मां.. ओ मेरी मां.
तू मेरा लाडला
मां… ओ मेरी मां.
मैं तेरा लाडला
बचके अपने घर से सुख जाएगा कहां
बदलेगा नसीब इक रोज़ मेरी मां
बचके अपने घर से सुख जाएगा कहां
बदलेगा नसीब इक रोज़ मेरी मां
तेरी ख़ुशी मेरी खुशी
गम तेरा मेरा गम
तेरे लिए तेरी कसम
लूंगा मैं सौ जनम
तू नहीं तो दुनिया में कुछ नहीं मेरा
तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आंचल में पला
मां.. ओ मेरी मां.
तू मेरा लाडला
मां… ओ मेरी मां.
मैं तेरा लाडला।
Song – https://www.youtube.com/watch?v=98siPrKKbQU
Must read: Download best Mother’s Day WhatsApp status videos
मैंने मां को देखा है
फिल्म – मस्ताना
म्यूज़िक – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
सिंगर – लता मंगेशकर
लिरिक्स
मैंने मां को देखा है
देखा है मां को देखा है
मां का प्यार नहीं देखा
मैंने मां को देखा है
मां का प्यार नहीं देखा
मैंने फूल तोह देखे हैं
देखे हैं फूल तोह देखे हैं
फूलों का हार नहीं देखा
मैंने मां को देखा है
मां का प्यार नहीं देखा
मैंने मां को देखा है
वैसे तोह घर मैं
मां की तस्वीर है
वैसे तोह घर मैं
मां की तस्वीर है
लेकिन मेरी कब ऐसी तक़दीर है
कभी जो घबराऊँ गले से लग जाओं
अगर ना नींद आये तो लोरी वह गए
मेरी मैं जिसका प्यासा है
प्यासा है जिसका प्यासा है
वह लाड दुलार नहीं देखा
मैंने मां को देखा है
मां का प्यार नहीं देखा
मैंने मां को देखा है
वैसे तोह मेरी मां
का दिल कोई सख्त नहीं
वैसे तोह मेरी मां
का दिल कोई सख्त नहीं
पर उसके पास ज़रा भी वक़्त नहीं
है उसका नाम बड़ा
है उसको काम बड़ा
वह देवी ममता की
है लीडर जनता की
मां के फोटो के बिना
बिना जी फोटो के बिना
कोई अख़बार नहीं देखा
मैंने मां को देखा है
मां का प्यार नहीं देखा
मैंने मां को देखा है
प्यारी प्यारी है
वह भोली ऐसी है
प्यारी प्यारी है
वह भोली ऐसी है
पण आया से पूछा
की बेबी कैसी है
मेरी मां सच्ची है
बड़ी ही अच्छी है
यह उसका दोष नहीं
उसे कुछ होस्ट नहीं
मां ने दुनिया देखी है
देखी है दुनिया देखी है
घर संसार नहीं देखा
मैंने मां को देखा है
मां का प्यार नहीं देखा
मैंने फूल तोह देखे
हैं देखे हैं
फूल तो देखे हैं
फूलों का हार नहीं देखा
मैंने मन्न को देखा है।
Song – https://www.youtube.com/watch?v=H2QcSQ4ZmQQ
Must read:Download best Maa WhatsApp status videos
मम्मा
फिल्म – दस्विदानिया
म्यूज़िक – कैलाश खेर
सिंगर – कैलाश खेर
लिरिक्स –
मां, मेरी मां
प्यारी मां, मम्मा
हाथों की लकीरे बदल जायेंगी
गम की ये ज़ंजीरे पिघल जायेंगी
हो खुदा पे भी असर
तू दुआओं का है घर
मेरी मां, मम्मा
बिगड़ी किस्मत भी संवर जायेगी
ज़िन्दगी तराने खुशी के गायेगी
तेरे होते किसका डर
तू दुआओं का है घर
मेरी मां, प्यारी मां, मम्मा…
यूं तो मैं सबसे न्यारा हूँ
पर तेरा माँ मैं दुलारा हूँ
दुनिया में जीने से ज़्यादा
उलझन है मां
तू है अमर का जहां
तू गुस्सा करती है
बड़ा अच्छा लगता है
तू कान पकड़ती है
बड़ी ज़ोर से लगता है
मेरी मां
मेरी मां, प्यारी मां, मम्मा
हाथों की लकीरें।
Song – https://www.youtube.com/watch?v=dZ8UeeVnIzM
Must read: मदर्स डे पर अपनी मां को Quotes, Images भेजकर करें विश