Best Places to Visit in India in May – भारत की इन ठंडी जगहों पर जाकर लें मई की छुट्टियों को मज़ा
Best places to visit in india in may – Best places to visit in india during may – may mein ghumne ki jagah in india – पूरे साल में लोगों को गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। गर्मी की छुट्टियों में हर कोई घूमने और मौज मस्ती करने का प्लान बनाता है। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में भारत के इन टॉप डेस्टिनेशन्स पर जाना तो बनता है। अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों को ज़रा हटकर बिताने चाहते हैं तो आज हम आपको भारत के सबसे बेस्ट समर वेकेशन प्लेसिस के बारे में बताने वाले हैं। हमारे पास भारत की सबसे अमेजिंग समर वेकेशन स्थानों की सूची मौजूद है, जो विदेशों की पॉपुलर डेस्टिनेशन को भी मात देती है। अगर आप एक बार मई के महीने में इन शानदार जगहों पर आ जाएंगे, तो हर गर्मी के छुट्टी में आप यहां हर बार आएंगे। तो बिना देरी किए जानते हैं इंडिया में सबसे बेस्ट समर वेकेशन प्लेसिस कौन-कौन से हैं।
Best places to visit in india in may – Best places to visit in india during may
लद्दाख – Ladakh
- भारत के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है लद्दाख। अगर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो लद्दाख आपके लिए बेस्ट प्लेस है।
- यहां की खूबसूरती आपको लद्दाख का दीवाना बना देगी। लद्दाख एक ऐसी जगह है जहां का दृश्य हर एक पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देता है। यहां आप ऊंचे – ऊंचे पर्वतों की यात्रा कर सकते हैं और टूरिस्ट मठो का आनंद ले सकते हैं।
- इसके अलावा आपको लद्दाख की झील, वादियां और पर्वत दीवाना बना देंगी। आप चाहते हैं तो यहां टूरिस्ट बाइक से भी आकर अपनी गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं क्योंकि आजकल अधिकतर लोग यहां टूरिस्ट बाइक से ही लद्दाख का टूर करते हैं और इस स्थान का पूरा आनंद लेते हैं।
कैसे पहुंचे लद्दाख – How to Reach Leh Ladakh – Ladakh Kaise phuche
- यदि आप सड़क मार्ग द्वारा लद्दाख तक जाना चाहता हैं तो उसके लिए दो रूट निकलते हैं पहला श्रीनगर से लेह और दूसरा मनाली से लेह।
- इसके अलावा यदि आप रेल मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं तो लद्दाख से करीबी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है जो लद्दाख से करीब 700 किलोमीटर दूर है। इसके बाद आपको टैक्सी करनी होगी।
- हवाई मार्ग द्वारा लद्दाख जाना सबसे अच्छा माना जाता है। लेह कुशोक बकुला रिमपोची एयरपोर्ट यहां का मुख्य एयरपोर्ट है, हालांकि गर्मी और सर्दी के मौसम में फ्लाइट की टाइमिंग में परिवर्तन होता रहता है।
Best places to visit in india in may – best place to visit in may
श्रीनगर – Srinagar
- श्रीनगर (Srinagar) भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य का सबसे बड़ा नगर और राजधानी है। यह जम्मू कश्मीर की सबसे सुंदर जगह है।
- हर साल यहां हज़ारों की संख्या में पर्यटक आते हैं और अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हैं।
- श्रीनगर के प्रमुख आकर्षण केंद्र हैं हज़रत बल, शंकराचार्य मंदिर, जामा मस्जिद, खीर भवानी मंदिर, चट्टी बादशाही, निशात बाग़, डल झील इत्यादि।
- यहां की झील भारत की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है। प्राकृतिक वातावरण और अपने उद्यानों के लिए श्रीनगर पूरी दुनिया में मशहूर है।
- यहां का मेवा और शॉल विश्व प्रसिद्ध है। अगर आप इन गर्मी की छुट्टियों में कुछ बेहतरीन जगह का आनंद लेना चाहते हैं, तो जम्मू कश्मीर में मौजूद श्रीनगर आपके लिए बेस्ट प्लेस है।
कैसे पहुंचे श्री नगर – How to Reach Srinagar – Srinagar Kaise phuche
- यदि आप सड़क मार्ग द्वारा यहां पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें, श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 44 कई प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।
- इसके अलावा हवाई मार्ग के लिए यहां सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा श्रीनगर विमानक्षेत्र है। यहां से इंडियन एयरलाइन्स दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अहमदाबाद और मुम्बई से श्रीनगर के लिए उड़ान भरती है।
- भारत की मुख्य रेलवे का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है। रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी 293 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
Must Read: मई के महीने में इन जगहों पर ज़रूर जाएं
Best places to visit in india in may – may mein ghumne ki jagah in india
मनाली – Manali
- हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली लोगों का सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन है। यहां हर मौसम में भीड़ बनी रहती है।
- गर्मी के मौसम और मई के महीने में यहां का आनंद लेना बिल्कुल जन्नत के समान लगता है। मई की गर्मी के महीने में यहां आपको ठंडी व शीतल हवाओं का आंनद मिलेगा।
- यह एक ऐसी जगह है जहां गर्मी की छुट्टियों को बिताने के लिए अधिक संख्या में लोग आते हैं।
- मनाली यहां के सुंदर दृश्यों, गार्डन, पहाड़ो, और सेब के बागों के लिए जाना जाता है। यहां के बागों में लाल और हरे सेब काफी मात्रा में पैदा होते है।
- यहां आने पर पर्यटक हिमालय नेशनल पार्क, हिडिम्बा मंदिर, सोलांग घाटी, रोहतांग पास, पनदोह बांध, पंद्रकनी पास, रघुनाथ मंदिर और जगन्ननाथी देवी मंदिर देख सकते हैं। इसके अलावा भी यहां पर घूमने की बहुत सारी जगह है।
कैसे पहुंचे मनाली – How to Reach Manali – Manali Kaise phuche
- सड़क मार्ग द्वारा मनाली पहुंचने में आपको 12 से 14 घंटे लग सकते हैं। ऐसे मैं आप मनाली तक जाने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट बस की बुकिंग कर सकते हैं।
- मनाली का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर है इस रेलवे स्टेशन से देश के कई बड़े शहर जुड़े हैं । इसके अलावा रेल मार्ग से आप चंडीगढ़ या अंबाला से भी मनाली पहुंच सकते हैं।
- यदि आप मनाली हवाई मार्ग द्वारा पहुंचना चाहते हैं तो दिल्ली और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से फ्लाइट ले सकते हैं। यहां पर नियमित तौर पर फ्लाइट उपलब्ध रहती हैं। इसके बाद आगे के रास्ते के लिए आप कैब कर सकते हैं।
Best places to visit in india in may – may mein ghumne ki jagah in india
शिमला – Shimla
- भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला अधिकतर व्यक्तियों का पसंदीदा वीकेंड प्लेस है। उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से शिमला एक है।
- इस स्थान को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। यहां के मुख्य आकर्षकों में रिज, मॉल, काली बाड़ी मंदिर, जाखू मंदिर, राज्य संग्रहालय, समर हिल आदि हैं।
- मार्च से जून के महीने के बीच का समय शिमला घूमने जाने के लिए सबसे बेहतर रहता है। शिमला आउटडोर एक्टिविटीज के लिए बेहतरीन जगह है।
- इस दौरान आज शिमला का मौसम बेहद सुहावना होता है। यदि आप बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मई के महीने में शिमला जाना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।
कैसे पहुंचे शिमला – How to Reach Shimla – Shimla Kaise phuche
- शिमला विभिन्न सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में आप बस सेवा भी शिमला जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- रेलमार्ग के लिए शिमला मीटर गेज पर कालका (96 किलोमीटर) से जुड़ा हुआ है और यह शिमला से मिलने के लिए कालका से लगभग 6 घंटे लगते हैं। कालका से शिमला आने एवं जाने के लिए रोज़ 5 से 6 गाड़ियां हैं। शिवालिक एक्सप्रेस कम मार्ग और पेंट्री सुविधा के साथ इस मार्ग पर लक्जरी डीलक्स रेल है।
- यदि आप हवाई मार्ग द्वारा शिमला जाना चाहते हैं तो, शिमला से निकटतम हवाई अड्डा चंडीगढ़ हवाई अड्डा है जो शिमला से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चंडीगढ़ से शिमला की यात्रा सड़क मार्ग से की जा सकती है।
Must Read: शिमला और मनाली की ये खूबसूरत जगहें आपका मन मोह लेंगी
Best places to visit in india in may – may mein ghumne ki jagah in india
औली, उत्तराखंड – Auli
- औली उत्तराखंड के चमोली राज्य में स्थित एक नगर है। यहां बर्फ से ढकी चोटियों और मैदानों को देखकर हर किसी का मन मोहित हो जाता है।
- यहां मुलायम बर्फ पड़ती है और बच्चे इसका खूब आनंद लेते हैं। यहां के जंगलों के ऊपर केबल कार बनाया गया है। इस नगर की सुंदरता का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं।
- 5- 7 किलोमीटर दूर स्की रिजॉर्ट है। यहां देवदार के वृक्ष अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। यहां की महक ठंडी तथा ताज़ा हवाओं से भरी हुई है।
- गर्मी के महीनों में या अधिक मात्रा में लोग घूमने आते हैं। यदि आप इन महीनों में अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो औेली आपके लिए बेस्ट प्लेस हो सकता है।
कैसे पहुंचे औली – How to Reach Auli – Auli Kaise phuche
- बस से औली जाने के लिए आपको जोशीमठ के लिए बस या टैक्सी पकड़नी होगी। जोशीमठ से औली 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आपको इस दूरी को रोपवे या सड़क मार्ग से तय करना होगा।
- यदि आप ट्रेन से औली जाना चाहते हैं तो औली का निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार रेलवे स्टेशन है जो औली से 273 किमी दूर स्थित है। हरिद्वार से, आप औली जाने वाली बस पकड़ सकते हैं या आप जोशीमठ के लिए कैब किराए पर ले सकते हैं।
- यदि आप हवाई जहाज से औली जाना चाहते हैं तो औली का निकटतम हवाई अड्डा देहरादून जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है। देहरादून से टैक्सी द्वारा यात्रा करना या औली के लिए बस पकड़ना सबसे सुविधाजनक है।
इससे जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए पूछताछ करें बटन (Enquiry ) पर क्लिक करें।
Must Read: औली में घूमना है तो जाइये इन टॉप पर्यटन स्थलों पर
Best places to visit in india in may, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।