एडवेंचर स्पोर्ट्स और प्रकृति के साथ बनाएं बच्चों की छुट्टियां यादगार
Best places to visit in India with kids – बच्चों के साथ घूमने के लिए भारत में कई विकल्प मिल जाते हैं जैसे चिड़ियाघर (zoo), किले और मकबरे आदि इसलिए बच्चों के साथ घूमने जाने के लिए आपको ज़्यादा सोचना नहीं पड़ेगा| अगर आप भी अपने बच्चों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस लिस्ट को एक बार ज़रूर देखें| आइए आपको बताते हैं बच्चों के साथ भारत में कहां घूमने जाएं।
Best places to visit in India with kids
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड (jim corbett national park)
- बच्चों के साथ घूमने के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि प्रकृति से बेहतर शिक्षक बच्चों के लिए कोई दूसरा नहीं हो सकता है|
- उत्तराखंड के रामनगर में स्थित यह जगह पेड़ पौधों और जानवरों का सबसे सुंदर घर है।
- आप यहां शेर, हाथी, भालू, बाघ, हिरन, साँभर, पांडा, काकड़, नीलगाय, चीता और भारतीय हाथी देख सकते हैं।
- इसके साथ आप जीप सफारी का आंनद लें सकते हैं, जो बच्चों को बहुत पसंद आएगा।
Must read : उत्तराखंड की हसीन वादियों का मज़ा लेना है, तो जाइये इन जगहों पर
चेन्नई (Chennai) – Best places to visit in India with kids
- फैमिली हॉलिडे के लिए चेन्नई सबसे सुंदर और साफ जगहों में से एक है|
- सुंदर बीचों (beach) का शहर चेन्नई को पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था। यह तमिलनाडु की राजधानी है।
- चेन्नई का इतिहास हमेशा से बड़ा रोचक रहा है। यहां मरीना बीच (Marina Beach), ब्रीज़ी बीच (breezy beach) से लेकर कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जिनका आप लुफ्त उठा सकते हैं। फैमिली हॉलिडे के लिए इससे अच्छा क्या होगा कि आपको धार्मिक स्थल, बीच और ऐतिहासिक स्मारक एक साथ मिल जाए|
Best places to visit in India with kids
- आप अपने बच्चों को यहां अन्ना जूलॉजिकल पार्क लेकर ज़रूर जाएं, क्योंकि यह वंडलूर में स्थित चेन्नई का एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है|
- बच्चे अगर एडवेंचर करने के मूड में हैं तो आप एमजीएम डिजी वर्ल्ड जा सकते हैं क्योंकि यह वाटर राइड्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट जगह है|
Must read : Chennai Travel Guide – best places to visit in Chennai
गोवा ( goa)
- गोवा की खूबसूरती को कौन नहीं जानता, जहां नज़र घुमाओ वहां बीच ही बीच है| बच्चों के साथ मस्ती करने के लिए यह एक शानदार जगह है|
- गोवा में आप बीच (beach) पर मस्ती करने के साथ अपने बच्चों को पैरासेलिंग, केला बोट राइड, वाटर स्कूटर राइड जैसे एडवेंचर करा सकते हैं |
- यहां बहुत फेमस चर्च भी हैं जो गोवा के इतिहास को दर्शाते हैं |
- अच्छे यादगार पलों के लिए एक बार अपने परिवार के साथ गोवा ज़रूर जाएं |
Must read: Top five places to shop in Goa
नई दिल्ली ( new delhi ) – Best places to visit in India with kids
- देश की राजधानी दिल्ली ऐतिहासिक स्मारकों का घर है। भारत के इतिहास की कहानी बयान करती दिल्ली छुट्टियां मनाने के लिए अच्छी जगह है| यहां आपके बच्चे छुट्टियां मनाने के साथ ज्ञान भी इक्कठा कर सकते हैं |
- वैसे तो दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सारी लोकप्रिय जगह लाल किला, क़ुतुब मीनार, हुमायूँ का मकबरा है मगर बात बच्चों की है आप उन्हें रेल संग्रहालय, नेहरू तारामंडल, अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय घुमाने लेकर जा सकते हैं |
Must read: दिल्ली के टॉप 5 म्यूज़ियम, यहां देखने और सीखने के लिए है बहुत कुछ
जैसलमेर (Jaisalmer)
- आप चाहें तो अपनी छुट्टियां देशी अंदाज़ में मना सकते हो, इसके लिए आप जैसलमेर जाएं जिसे गोल्डन सिटी के नाम से जाना जाता है|
- यहां रात में जैसलमेर की सुनहरी रेत पर जीप सफारी करने का अपना अलग मज़ा है। यह आपके और आपके बच्चों के लिए एक अनोखा अनुभव (Experience) बन सकता है |
- इसके अलावा यहां आप जैसलमेर दुर्ग, गड़ीसर झील, सम धोरे और सोनार किले में घूमने जा सकते हो|
- रेगिस्तान में ऊंट की सवारी के साथ आप टेंट में रह सकते हैं और राजस्थानी लोक नृत्य देख सकते हैं।
Must read : Rajasthan Travel: Best places to visit in Jaisalmer
ऊटी (Ooty) – Best places to visit in India with kids
- यह तमिलनाडु राज्य में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जिसे पहाड़ियों की रानी (Queen of Hills) भी कहा जाता है| यहां साल भर टूरिस्ट की भरमार लगी रहती है |
- अगर आप सोच रहे हैं ऊटी की सबसे अच्छी जगह कौन सी है तो आपको बता दें सबसे पहले आप यहां पहाड़ों के बीच नीलगिरि पर्वत रेलवे जाएं और रेल यात्रा का आनद लें |
- ऊटी झील(Ooty Lake ),डोड्डाबेट्टा चोटी(Doddabetta Peak),मुरुगन मंदिर ऊटी का प्रसिद्ध मंदिर जो पाहड़ो पर बना है | इसके अलावा प्यकारा जलप्रपात(Pykara Waterfall), सुई रॉक व्यू-पॉइंट(Needle Rock View-Point), और रोज गार्डन(Rose Garden) जा सकते हो |
Read more stories like best places to visit in India with kids, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।