मसूरी में घूमने वाली पांच खूबसूरत जगह
Best places to visit in Mussoorie – मसूरी, देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर उत्तराखंड में बसा एक छोटा सा हिल स्टेशनहै। इसे पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है| यहां का बेहतरीन मौसम और पहाड़ों की खूबसूरती टूरिस्ट्स को काफी पसंद आती है। जानिए मसूरी में घूमने वाली पांच खूबसूरत जगहों के बारे में|
Best places to visit in Mussoorie
1. केम्पटी फॉल
अगर आप मसूरी घूमने जा रहे हैं तो केम्पटी फॉलमे जाना मिस नहीं कर सकते, क्योंकि केम्पटी फॉलवहां की बेहद सुंदर जगह है| यह मसूरी से 15 किलोमीटर दूर 4500 फीट की ऊंचाई पर बना है| पहाड़ी के नीचे इकट्ठे होने वाले पानी में नहाना और खेलनाबच्चों व बड़ों, दोनों को ही एक अद्भुत उत्साह देता है।
2. वन चेतना केंद्र
टिहरीबाईपास रोड से दो किलोमीटर दूर ये एक पिकनिक स्पॉट है। चीड़ के पेड़ों और कई तरह के फूल, पौधों से घिरा ये पार्क बहुत ही खूबसूरत लगता है।
3. ज्वालाजी मंदिर
ये मंदिर मसूरी से नौ किलोमीटरकी दूरी पर है।यहां श्रद्धालु भारी तादादमें ज्वाला माताके दर्शन करने के लिए आते हैं।आजतक कोई ये पता नहीं लगा पाया कि ये ज्वालाएं कहां से निकल रही हैं|घने जंगलों से घिरे इस मंदिर से हिमालय की चोटियां, दून वैली और यमुना वैली का लुभावनादृश्य दिखता है।
4. धनौल्टी
उत्तराखंड के मनमोहक हिल स्टेशनों में शुमार धनौल्टी, मसूरी से 24 किमी की दूरीपर है। धनौल्टी बांज, देवदार, बुरांश, चीड़ और ऊंचे-ऊंचे पेड़ों के लिए भी काफी मशहूर है।ये शांत और खूबसूरत जगह है, जिस कारण यहां पर्यटकों की भीड़ अधिक रहती है। लंबी जंगली ढलानें, ठंडी व शांत हवाएं, मनमोहक मौसम, बर्फ से ढके पहाड़ यहां की खास विशेषताओं में शामिल हैं। अगर आप भी सर्दियों में स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं।
5. गनहिल
मसूरी की दूसरी सबसेऊंची चोटी पर आप रोप वे द्वारा जा सकते हैं और इस सफर का आनंद ले सकते हैं। यहां पैदल भी जाया जा सकता हैं। इस जगह पर पहुंचने में कम से कम 20 मिनट का समय लगता है। रोप वे की लंबाई 400 मीटर है। इस रोप वे की सैर करने के लिए पर्यटक बेचैन रहते है। यह बड़ा ही रोमांचक होता है, जिसे आप कभी भूल नहीं सकते। गन हिल से हिमालय पर्वत, श्रीकांता, पीठवाडा, और गंगोत्री का अद्भुत नज़ारा दिखाई देता है। इसके साथ ही दून घाटी का नज़ारा भी यहां से बहुत सुंदर दिखाई देता है। आज़ादी से पहले इस पहाड़ी के ऊपर एक तोप रखी हुई थी, जिसे रोजाना दोपहर के समय चलाया जाता था, ताकि लोग अपनी घड़ियां सेट कर लें। इसी कारण इस पहाड़ी का नाम गन हल पड़ गया।
Now that you have checked the Best places to visit in Mussoorie, why not check the best places to visit in Uttarakhand also.
ऐसे ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।