रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं ये रेस्टोरेंट, हर पल बनेगा यादगार
Best Romantic Restaurants in Delhi for couples – कपल्स को ऐसी जगह की तलाश रहती है जहां वह एक दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकें। इसके साथ ही उन्हें लंच और डिनर डेट के लिए बेस्ट रेस्टोरेंट की भी तलाश रहती है। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली के सबसे रोमांटिक और खूबसूरत रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं, जहां का फ़ूड आपको क्वालिटी टाइम के साथ-साथ लाइफटाइम मेमोरी भी देगा।
best romantic restaurants in delhi for couples – कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे रोमांटिक रेस्टोरेंट
ऑलिव बार एंड किचन (Olive Bar & Kitchen)
- अगर आप शाम के लिए डिनर डेट प्लान कर रहे हैं तो इस जगह से परफेक्ट कुछ हो ही नहीं सकता।
- यह रेस्टोरेंट गुफा की शेप में बनाया गया है जिसका इंटीरियर आपको और आपके पार्टनर को खुश कर देगा।
- यहां आपको बैठने के लिए रूफटॉप यानी छत का ऑप्शन भी मिलेगा जहां से आप खुले आसमान के नीचे कुतुब मीनार देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।
- लाइव म्यूज़िक के साथ आप यहां की स्पेशलिटी इटालियन फूड आर्डर कर सकते हैं। कई बार यहां लाइव स्टैंड-अप कॉमेडी भी देखने को मिलती है।
- यह जगह महरौली में है,जहां जाने के लिए आपको नज़दीक मेट्रो स्टेशन छतरपुर पड़ेगा।
Best romantic restaurants in delhi for couples
सेविला (Sevilla)
- स्पैनिश-थीम पर बेस्ड इस रेस्टोरेंट में हमेशा कपल्स के लिए कुछ न कुछ नया होता है।
- इसका नाम साउथ स्पेन की लोकप्रिय संस्कृति और कला राजधानी के नाम पर रखा गया है। यह इटली, मोरक्को और साउथ यूरोप के थीम पर डिज़ाइन किया गया है।
- यहां की आउटडोर सेटिंग में कैंडललाइट डिनर और बैकग्राउंड में रोमांटिक म्यूज़िक आपके रोमांस में चार चांद लगा देगा।
- अगर आप ओपन-एयर डिनर या लंच पसंद नहीं करते हैं तो रेस्टोरेंट के अंदर लव बर्ड्स के लिए स्पेशल अरेंजमेन्ट्स किये गए हैं।
- इसका डेकॉर, फ़ूड और माहौल इसे दिल्ली के सबसे रोमांटिक रेस्टोरेंट में से एक बनाता है।
Must read: ये हैं दिल्ली के पास घूमने की जगह जहाँ एक छोटा ब्रेक भी कर देगा आपको रिफ्रेश
वेदा रेस्टोरेंट (Veda Restaurant)
- पूरी दिल्ली में वेद अपनी बेस्ट फ़ूड सर्विसेज के लिए जाना जाता है। इस जगह आकर आपको टिपिकल इंडो-वेस्टर्न फील आएगी।
- अगर आप और आपका पार्टनर इंडियन फ़ूड पसंद करते हैं तो यहां जाएं क्योंकि इस जगह इंडियन फूड क्लासिक तरीके से सर्व किया जाता है।
- यहां का एम्बिएंस इतना पॉज़िटिव है कि आप अपने पार्टनर के साथ यहां कभी भी जा सकते हैं। यहां दिन में एक शानदार लंच या रोमांटिक डिनर डेट के लिए जा सकते हैं।
- यह दिल्ली के आउटर सर्कल, कनॉट प्लेस में पड़ेगा,जहां जाने के लिए पास मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है।
best romantic restaurants in delhi for couples
लोधी – द गार्डन रेस्टोरेंट (Lodi – The Garden Restaurant)
- अगर आपको अपनी डिनर डेट के लिए दिल्ली में किसी शांत और बेहद खूबसूरत जगह की जगह की तलाश है तो आप लोधी- द गार्डन रेस्टोरेंट में जा सकते हैं।
- यहां जाकर आपको बिलकुल फ़िल्मी एहसास होगा क्योंकि यहां आउटडोर सिटिंग में वाइट टेंट एंड लाइट्स से डेकोरेशन किया गया है, जो आपके पार्टनर को खुश कर देगा।
- इसके अलावा आपको यहां की थीम मुगल शैली से मिलती जुलती मिलेगी। खुले बाग़ में पुराने पेड़ों के बीच बैठने की सिटिंग और अलग-अलग तरह की मुगलई सजावट देख पाएंगे।
- यह फेमस लोधी गार्डन के पास है। आप लंच या डिनर के बाद अपने पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर लम्बी वॉक कर सकते हैं।
- यदि आप दिल्ली में रोमांटिक डिनर की तलाश कर रहे हैं, तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए।
Must read: Fine dining restaurants in Delhi
रोज़ कैफे, saket (Rose Cafe, Saket)
- यहां की सजावट और चीज़ें आपका दिल मोह लेंगी। यहां आकर आप कुछ वक्त के लिए भूल जाएंगे कि आप दिल्ली जैसे मेट्रो शहर के ही एक कोने में बैठे हैं।
- जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका इंटीरियर है, यहां की थीम रोज़ पर बेस्ड है। आपको यहां पिंक, ब्लू और वाइट कलर में सब कुछ देखने को मिलेगा।
- यहां की स्पेशलिटी यहां मिलने वाला डिफरेंट-डिफरेंट तरह का केक है।
Must Read: शानदार डेकोर और टेस्टी फूड की तलाश है, तो बेस्ट हैं दिल्ली के ये कैफे
Best Romantic Restaurants in Delhi for couples, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।