Best suspense thriller web series on MX Player: एमएक्स प्लेयर की इन सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज़ को एक बार ज़रूर देखें
Best suspense thriller web series on MX Player – Must watch these suspense thriller web series of MX Player – ओटीटी पर इन दिनों वेब सीरीज़ की भरमार लगी हुई है। हर दिन अलग – अलग ज़ोनर की सीरीज़ रिलीज़ होती रहती हैं जिनमें से ज़्यादातर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। हर एपिसोड के साथ नया ट्विस्ट, हर गुज़रने वाले घंटे के साथ नया थ्रिल और आखिर तक ऐसा सस्पेंस बना रहता है कि कब क्या हो जाए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर मौजूद क्राइम थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार ज़रुर देखना चाहिए।
Best suspense thriller web series on MX Player
आश्रम – Aashram
बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज़ के दो सीज़न आ चुके हैं और दोनों ही सीज़न को दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया है। भले ही डायरेक्टर प्रकाश झा की ये सीरीज़ अपने कंटेंट को लेकर हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर रही है। अगर आपने अभी तक इस सीरीज़ को नहीं देखा है तो एक बार इसको ज़रूर देख लें। इस वेब सीरीज़ के ज़रिये ही बॉबी देओल का करियर पटरी पर वापस आया है। इस वेब सीरीज़ में बॉबी के अलावा त्रिधा चौधरी, चंदन रॉय सान्याल और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
हैलो मिनी – Hello Mini
हैलो मिनी सीरीज़ जितनी बोल्ड है उतना ही इसमें सस्पेंस भरा हुआ है जो आपको बहुत पसंद आएगा। इस सीरीज़ के अब तक 3 सीज़न आ चुके हैं। इस सीरीज़ को फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है और यह वेब सीरीज़ नोवोनील चक्रवर्ती के उपन्यास “द स्ट्रेंजर त्रिलोजी” पर आधारित है। प्रिया बनर्जी, अर्जुन अनेजा, गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अनुजा जोशी और अंकुर राठी इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। इस सीरीज़ के 3 सीज़न में 35 एपिसोड्स हैं।
Must Read: 20 साल से कम उम्र की वो टीवी अभिनेत्रियां जिनकी कमाई लाखों में है
Best suspense thriller web series on MX Player
मत्स्य कांड – Matsya kaand
‘मत्स्य कांड’ एक थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो हाल ही में एमएक्स प्लेयर पर 18 नवंबर को रिलीज़ हुई है। इसमें आपको टीवी एक्टर रवि दुबे के साथ भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और दिग्गज एक्टर पीयूष मिश्रा भी दिखाई देंगे। इस सीरीज़ को अजय भुयान ने डायरेक्ट किया है। इसमें आपको 11 एपिसोड्स देखने को मिल जाएंगे।
Must Read: ये हैं हॉलीवुड की टॉप वॉर बेस्ड फिल्में
Best suspense thriller web series on MX Player
नकाब – Naqaab
नकाब भी इस लिस्ट में शामिल है। यह एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर है जिसमें आपको मल्लिका शेरावत का ग्लैमरस रोल देखने को मिलेगा। वहीं ईशा गुप्ता एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दे रही हैं। यह एमएक्स प्लेयर पर हाल ही में रिलीज़ हुई है। इस सीरीज़ को देबरती गुप्ता और सौमिक सेन ने डायरेक्ट किया है और इसमे आपको 8 एपिसोड्स देखने को मिल जाएंगे।
Best suspense thriller web series on MX Player
बार कोड – Barcode
बार कोड थ्रिलर क्राइम वेब सीरीज़ में दो दोस्त साहिल चोपड़ा और विक्की अरोड़ा की कहानी दिखाई गयी है। यह वेब सीरीज़ 2018 में रिलीज़ हुई थी और इसमें 10 एपिसोड्स हैं। इसमें आपको अक्षय ओबेरॉय, करण वाही और सिमरन कौर मुंडी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस सीरीज़ को विग्नेश शेट्टी ने लिखा है और उन्होंने ही डायरेक्ट किया है। अगर आपने ये सीरीज़ देख ली है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं देखी है तो एक बार ज़रूर देखनी चाहिए।
Must Read: ये हैं अब तक की 5 सबसे बेहतरीन जॉम्बी फिल्में
Best suspense thriller web series on MX Player; हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।