Vote-Poll: हिना खान, जैस्मीन और शहनाज़, किसके साथ सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी देखना पसंद करेंगे आप?
Best tv actress with Sidharth Shukla – हिना खान, जैस्मीन भसीन और शहनाज़ गिल ने छोटे पर्दे पर काफ़ी नाम कमाया है और वो किसी जान पहचान की मोहताज़ नहीं हैं। आप इन्हें छोटे पर्दे के साथ-साथ गानों में भी देख चुके हैं। इनका बेहतरीन फैशन सेंस लोगों को हमेशा दीवाना बनाये रखता है और इस मामले में ये बड़े पर्दे की अभिनेत्रियों को भी टक्कर देते हुए नज़र आती हैं। अब आप ज़्यादा सोचिए मत हम सीधे बताते हैं कि हम ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं। तो चलिए बताइये कि आप इन तीनों अभिनेत्रियों में से किसके साथ सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी देखना पसंद करेंगे।
Best tv actress with Sidharth Shukla
Sidharth Shukla
सिद्धार्थ शुक्ला आजकल लड़कियों के दिलों की जान बने हुए हैं। ये बिग बॉस 13 के विनर हैं और अभी वो ब्रोकन विथ ब्यूटीफुल वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुके हैं। ये वेब सीरीज़ ऑल्ट बालाजी ऐप पर रिलीज़ हो चुकी है जिसे दर्शकों द्वारा काफ़ी प्यार दिया जा रहा है। बिग बॉस 13 के बाद से तो सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी काफ़ी फेमस है और ये दोनों एक साथ गानों में भी नज़र आ चुके हैं।
Must Read: कौन सा टीवी स्टार गुलाबी रंग में ज़्यादा हॉट लगता है सिद्दार्थ शुक्ला, अली गोनी…
शहनाज़ गिल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल को एक साथ देखने का फैंस हमेशा बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं, क्योंकि फैंस इनकी जोड़ी को पसंद ही इतना करते हैं। बिग बॉस 13 में बनी इनकी जोड़ी ने लोगों के दिल में अच्छी खासी जगह बना रखी है और #SidNaaz का हैशटैग भी काफी पॉपुलर है। ये काफी ट्रेंड भी करता है।
Best tv actress with Sidharth Shukla
With whom would you like to see Sidharth Shukla pair?
Best tv actress with Sidharth Shukla
हिना खान
हिना खान व सिद्धार्थ शुक्ला दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं, हालांकि दोनों अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट में साथ नज़र नहीं आये। तो फैंस इन दोनों की फ्रेश जोड़ी को ज़रूर एक साथ देखना चाहेंगे। फैंस चाहते हैं कि ये हॉट जोड़ी जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में एक साथ नज़र आये।
Must Read: लोकप्रियता के मामले में टीवी की कौनसी अभनेत्री है सबसे आगे
जैस्मीन भसीन
सिद्धार्थ शुक्ला और जैस्मीन भसीन ने एक साथ कलर्स के एक टीवी शो दिल से दिल तक में काम किया और इस शो को काफ़ी पसंद भी किया गया था। ये दोनों काफ़ी अच्छे दोस्त भी हैं। बिग बॉस 14 में भी दोनों एक साथ दिखे थे। वहीं से इनकी दोस्ती और गहरी होती चली गयी। जैस्मीन ने सिद्धार्थ के शो ब्रोकन विथ ब्यूटीफुल शो को देखने की दर्शकों से अपील की थी।
Best tv actress with Sidharth Shukla
हिना खान, जैस्मीन भसीन और शहनाज़ गिल, किसके साथ आप सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी देखना करेंगे पसंद?
Must Read:दिल को करार आया और फ्लाई में से कौन-सा गाना है आपको ज़्यादा पसंद
Best tv actress with Sidharth Shukla, जैसी और भी खूबसूरत कहानियां पढ़ने के लिए,हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।