Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi – भद्रकाली जयंती पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश
Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi – ज्येष्ठ मास की एकादशी को भद्रकाली एकादशी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव के बालों से मां भद्रकाली प्रकट हुईं थी। इस पावन दिन व्रत करने से जाने अनजाने में हुए सभी पाप दूर हो जाते हैं। भद्रकाली एकादशी को जलक्रीड़ा एकादशी नाम से भी जाना जाता है। इस खास दिन पर आप भी भक्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश।
Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi – Happy Bhadrakali Jayanti Quotes With Images
भद्रकाली जयंती शुभकामना संदेश
दुखों का संहार करने वाली
भक्तों की रक्षा करने वाली
मां की सदा ही जय हो।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
होगी मन की हर मुराद पूरी
मां के आने में नहीं है दूरी।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi – Happy Bhadrakali Jayanti 2022 shayari
सच्चा है मां का दरबार, मैया सब पर दया करती
मांगता जो भी सच्चे मन से मां सबकी झोली भरती।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है मां की बड़ी निराली।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
माँ दुर्गा आपको शक्ति, सामर्थ्य व शांति प्रदान करें आप सभी को भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें।
माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपके चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
यह दुनिया एक माया है,
कमाया हुआ सब छूट जाता है।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi – Happy Bhadrakali Jayanti 2022 status
देवी भद्रकाली सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें।
भद्रकाली जयंती का पर्व जब आता है,
ढेरों सारी खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
हे मां! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
Must Read: सम्पूर्ण आदित्य ह्रदय स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित
Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi – Happy Bhadrakali Jayanti 2022 messages
रक्षा का हाथ हो,
प्रेम भरा साथ हो,
मन में शांति का निवास हो,
मां भद्रकाली के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
सजा हे दरबार भद्रकाली जयंती का त्योहार आया है
वो देखो मंदिर में मेरी माता ने मुझे बुलाया है।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
माता आपके लिये
भेंट हम लाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल हम चढ़ाते हैं
हम तेरे दर से
झोलियाँ भर-भर के जाते हैं।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
Must Read: काली चालीसा का पाठ करने से होंगे सारे दुख दूर
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी मां,
हम सबकी भद्रकाली मां।।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi – Happy Bhadrakali Jayanti 2022 quotes
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि है निराली
इस भद्रकाली जयंती में आपके घर लाए खुशहाली।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
मां को बता दो सब
आपकी कोई आरज़ू रहे न अधूरी
मां की कृपा से ज़िंदगी की हर तमन्ना हो पूरी।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
चारो ओर अंधेरा घना पाऊं, तेरे चरणों में मां मैं सिमट जाऊं।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi – Happy Bhadrakali Jayanti 2022 images
लाल रंग से सजा मां का दरबार
आनंदित हो महक उठा मेरा संसार,
इस पर्व पर माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको भद्रकाली जयंती का ये त्यौहार।
भद्रकाली जयंती की हार्दिक शुभकामनायें!
Must Read: यहां पढ़ें अर्गला स्तोत्रम का पाठ हिंदी अर्थ सहित
Must Read: भद्रकाली जयंती शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि
Bhadrakali Jayanti Wishes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।