रूठे हुए भैरवनाथ को ऐसे मनाएं तो जल्दी होगा काम
Bhairavnath – आप से भी रूठ गए हैं भैरवनाथ और लाख कोशिशों के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं खुश, तो आज हम आपको बताते हैं कि आप भगवान भैरवनाथ को कैसे मना सकते हैं।
- भगवान भैरवनाथ को मनाने का तरीका – आप शनिवार को भैरवनाथ का ऐसा मंदिर देखें जहाँ लोगों ने लगभग पूजा करना बंद ही कर दिया है। आप रविवार की सुबह सिंदूर, तेल, नारियल, पुए और जलेबी लेकर उस मंदिर में पूजा करने जाएं और पूजा करने के बाद 5 से 7 साल के लड़को को चने-चिरौंजी के साथ जलेबी नारियल, पुए का प्रसाद बाट दें।
ये भी पढ़ें: जानिए शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय
- भैरवनाथ के दिन होते हैं रविवार, बुधवार और गुरूवार। इन में से किसी भी एक दिन आप एक रोटी लेकर उसपर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली को तेल में डुबोकर लाइन खींचें। आप यह रोटी किसी भी दो रंग के कुत्ते को खाने के लिए दे दीजिए। अगर यह कुत्ता रोटी खा लेता है तो समझीए कि भगवान भैरव आपसे खुश हो गए लेकिन अगर कुत्ता रोटी को सूंघ कर आगे बढ़ जाता है तो आपको ऐसा करना जारी रखना चाहिए।
- उड़द दाल के पकौड़े आप शनिवार रात को सरसो के तेल में बना लें और रात को ढ़कर छोड़ दें। रविवार की सुबह को जल्दी उठकर प्रात 6 बजे से 7 बजे के बीच बिना किसी को बताए घर से निकलर रास्ते में जो पहला कुत्ता मिलेउसे खिलायें और उस कुत्ते को पीछे मुड़कर ना देखे| याद रहे कि ऐसा आप सिर्फ रविवार के दिन ही कर सकते हैं।
- हर गुरूवार को कुत्ते को गुड़ खिलाएं|
- आप रेलवे स्टेशन जा कर किसी कोढ़ी, भिखारी को शराब दान कर सकते हैं।
- आप सवा किलो जलेबी बुधवार को भैरवनाथ के मंदिर में चढ़ाएं और कुत्तों को खिला दें।
- शानिवार की रात को सरसों के तेल में पापड़, पकौड़े और पुए तल लें और रविवार को किसी भी गरीब बस्ती में जाकर दान कर दें।
- आप रविवार या शुक्रवार को किसी भी भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन और खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं।
- 5 गुरूवार तक आप 5 नींबू भैरव जी को चढ़ाएं।
- अगर आपकी कोई ऐसी खास मनोकामना है जो आजतक पूरी नहीं हुई, तो आप शनिवार के दिन किसी पुराने काल भैरवनाथ मंदिर में जाकर साफ़-सफाई करें और भैरवनाथ को सिंदूर के साथ तेल का चोला चढ़ाएं।
- भैरवनाथ की पूजा दिन के अनुसार बदलती रहती है, जैसे कि रविवार को दूध की खीर, सोमवार को मोदक(लड्डू), मंगलवार को लापसी, बुधवार को दही-चिवड़ा, गुरूवार को बेसन के लड्डू और शनिवार को उड़द दाल के पकौड़े।
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Bhairavnath