फैमिली पिकनिक हो या फ्रेंड्स के साथ डे आउट, भारत के इन खूबसूरत गार्डन में ज़रुर जाएं
Bharat ka khubsurat bagicha – Famous gardens of india – Bharat ke sabse khubsurat bagiche – most beautiful and famous gardens of india – फैमिली हो या फ्रेंड्स आप हर किसी के साथ गार्डन घूमने जा सकते हैं। गार्डन में हरियाली, शांत वातावरण और सुंदर फूलों के नज़ारे आपका दिन दोगुना मज़ेदार बना देते हैं। तो चलिए आज हम आपको भारत के सबसे सुंदर गार्डन्स के बारे में बताएँगे, जहाँ घूमने के लिए हर साल दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इनमें से कई स्पॉट ऐसे हैं जहाँ आप फैमिली पिकनिक प्लान कर सकते हैं।
Bharat ka khubsurat bagicha – Famous gardens of india – Bharat ke sabse khubsurat bagiche – india famous gardens – bharat ke famous gardens – भारत के सबसे सुंदर गार्डन
मुगल गार्डन श्रीनगर – Mughal Garden Srinagar
- यह जगह पूरे श्रीनगर में सबसे खूबसूरत है। हर पर्यटक एक बार ज़रूर यहाँ घूमने आता है। इस जगह का निर्माण मुगल शासक ने करवाया था इसलिए इसे मुगल गार्डन कहा जाता है।
- यहाँ चारों तरफ आपको तरह – तरह के फूल देखने को मिलेंगे जिनकी खुशबू मिनटों में आपका स्ट्रेस दूर कर देगी।
- यहाँ घूमने के लिए कम से कम आपको एक घंटे का समय चाहिए क्योंकि मुगल गार्डन में निशात बाग, शालीमार बाग, चश्मे शाही, परी महल, अचबल गार्डन शामिल हैं।
- यहाँ की वास्तुकला बेहद आकर्षित और प्रभावी है।
Must read: रोमांस के लिए स्वर्ग हैं दिल्ली के ये पार्क
Bharat ka khubsurat bagicha – Most Beautiful Indian Gardens
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन – Indira Gandhi Memorial Tulip Garden Srinagar
- यह एशिया का सबसे बड़ा गार्डन है और खूबसूरती में इस गार्डन का कोई मुकाबला नहीं है। यहाँ आपको ट्यूलिप के फूल देखने को मिलेंगे।
- यहाँ साल में एक बार ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए विदेशों से भी पर्यटक आते हैं।
- श्रीनगर से करीब 8 किमी. की दूरी पर स्थित है ये गार्डन। डल झील के किनारे जबरवान पहाड़ियों की चोटियों पर बना इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत है।
- 90 एकड़ के बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है यह गार्डन। यहां आने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होती है।
Most Beautiful Indian Gardens – List of famous gardens in India
शालीमार बाग – Shalimar Bagh Jammu and Kashmir
- साल 1619 में इस गार्डन को जहाँगीर ने अपनी पत्नी नूरजहाँ के लिए बनवाया था।
- पूरी दुनिया में यह जगह बहुत फेमस है। इस जगह को फैज बक्श और फराह बख्श के नाम से भी जाना जाता है।
- यह खूबसूरत गार्डन भी जम्मू कश्मीर में है। शालीमार गार्डन प्राकृतिक खाद और मानव निर्मित संरचनाओं का एक बहुत ही प्यारा सा मिश्रण है। पूरे गार्डन में आपको हरी भरी घास देखने को मिलेगी और फूलों से भरा मिलेगा बाग।
- बगीचे में ना केवल विभिन्न प्रकार के फूल होते हैं, बल्कि इसमें बादाम और अखरोट के फल भी देखे जा सकते हैं।
Bharat ka khubsurat bagicha
पिंजौर गार्डन चंडीगढ़ – Pinjore Garden Chandigarh
- हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर शहर में ये गार्डन है। इस गार्डन को 17वीं शताब्दी में बनवाया गया था।
- फैमिली पिकनिक हो या दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना यह जगह बिलकुल परफेक्ट है।
- पिंजौर गार्डन को यादविन्द्रा गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।
- यहाँ बैसाखी फेस्टिवल के दौरान, अप्रैल माह से जून माह के बीच, हर साल मैंगो फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
- इस बार पंजाब जाएं तो यहाँ घूमना न भूलें | हरे भरे नज़ारों के साथ – साथ आपको यहाँ एक मिनी चिड़ियाघर, जापानी उद्यान, एक शानदार नर्सरी और छोटे – छोटे पिकनिक स्पॉट के लिए बनी जगह मिलेगी।
रॉक गार्डन चंडीगढ़ – Rock Garden Chandigarh
- यह गार्डन बहुत ही खूबसूरत है। चंडीगढ़ के सेक्टर 1 में स्थित रॉक गार्डन में एक ओपन-एयर प्रदर्शनी हॉल है। इस हॉल में शहरी और औद्योगिक कचरे से बनी काफी मूर्तियां आपको देखने को मिल जाएंगी। यहां कचरे से काफी मूर्तियों का निर्माण किया गया है। इन मूर्तियों को देख कर आप हैरान जो जाएंगे और आपको यकीन नहीं होगा कि ये मूर्तियां वेस्ट कचरे से बनी हुई हैं।
- साल 1957 में इस गार्डन का निर्माण अधिकारी नेक चंद ने करवाया था।
- यहाँ करीबन 5,000 मूर्तियाँ, छोटा सा मानव निर्मित झरना और पुल बनाया हुआ है।
Bharat ka khubsurat bagicha
लुम्बिनी गार्डन, बैंगलोर – Lumbini Gardens, Bangalore
- नागवारा झील के पास बना यह गार्डन आपका दिन बनाने का काम करेगा। यह एक सार्वजनिक पार्क है।
- इस जगह का नाम नेपाल के लुम्बिनी पर रखा गया है। यहाँ के लोकल लोगों का मानना है कि यह गार्डन भगवान बुद्ध को समर्पित है।
- आप यहाँ बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं। यहाँ घूमने का असली मज़ा शाम और रात को आता है। यहाँ रात को चारों तरफ अलग-अलग लाइट्स जला दी जाती हैं जिससे यह पार्क और खूबसूरत लगता है।
Must read: गर्मियों में इन जगहों पर जाकर अपने रोमांटिक पलों को बनायें यादगार
Bharat ka khubsurat bagicha, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें