ये हैं बिग बॉस सीज़न 1 से 14 तक के विजेता, इनके नाम रही बिग बॉस की ट्रॉफी

Please follow and like us:

Agar aap dhund rahe hain Big boss hindi winners till date तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बिग बॉस शो हमेशा चार्चाओं का विषय रहा है। यह शो 2006 से शुरू हुआ था जिसके बाद इस शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने शो के कई सीज़न बनाए। अब बिग बॉस सीज़न 14 खत्म हो चुका है। इस शो के हर सीज़न में कुछ नया देखने को मिलता है। तो चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस के सभी सीज़न के विजेताओं के नाम।  Big boss hindi winners till date
big boss hindi winners till date

राहुल रॉयबिग बॉस सीज़न – bigg boss season 1 winner – Rahul Roy

सुपरस्टार राहुल रॉय

  • बिग बॉस का पहला सीज़न 3 नवम्बर 2006 को शुरु हुआ था और इसका ग्रैंड फिनाले 26 जनवरी 2007 को हुआ था।
  • आशिकी फिल्म के सुपरस्टार राहुल रॉय बिग बॉस के पहले सीज़न का हिस्सा रहे और उन्होंने इस शो को जीता भी। आशिकी फिल्म के बाद उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं जिसके बाद वो लाइम लाइट से दूर हो गए। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस से टीवी की दुनिया में वापसी की।

Big boss hindi winners till date – Bigg Boss winners list in Hindi

Must Read:  बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिनके नाम से फेमस हैं उनके पति

आशुतोष कौशिक, बिग बॉस सीज़न – 2 – Bigg Boss season 2 winner – Ashutosh Kaushik

आशुतोष कौशिक

  • बिग बॉस का दूसरा सीज़न 17 अगस्त 2008 से शुरु हुआ था। इस सीज़न की होस्ट शिल्पा शेट्टी थी। इस सीज़न की ट्रॉफी आशुतोष कौशिक ने जीती।
  • रोडीज़ विनर आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस में सभी सेलिब्रिटीज़ को हरा कर शो की ट्रॉफी अपने नाम की। इस शो के बाद उन्होंने थोड़े बहुत टीवी शो किए, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए जिसके बाद वो अपना फिल्मी करियर छोड़कर रेस्टोरेंट बिज़नेस में चले गए।

विंदु दारा सिंह, बिग बॉस सीज़न – 3 – Bigg Boss season 3 winner – Vindu Dara Singh

विंदु दारा सिहं

  • बिग बॉस के तीसरे सीज़न को विन्दु दारा सिंह ने जीता था। यह सीज़न 4 अक्टूबर 2009 से टेलीकास्ट हुआ था और 26 दिसम्बर 2009 तक आया था।
  • इस सीज़न को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। इस शो से विन्दु को काफी लोकप्रियता मिली। बिग बॉस के बाद उन्होंने ‘हाउसफुल 2’, ‘जोकर’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

Big boss hindi winners till date – Bigg Boss Winners List in Hindi

श्वेता तिवारीबिग बॉस सीज़न  – 4 – Bigg Boss season 4 winner – Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी

  • श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का काफी फेमस चेहरा रहीं हैं। उनके ढ़ेरो फैंस ने उन्हें बिग बॉस 4 का विनर बनाया। श्वेता बिग बॉस जीतने वाली पहली महिला थीं।
  • बिग बॉस के इस सीज़न को जीतने के बाद श्वेता तिवारी लगातार टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं। ये सीज़न 3 अक्टूबर 2010 को शुरु हुआ था और सलमान खान ने इस सीज़न को होस्ट किया था।

जूही परमारबिग बॉस सीज़न – 5 – Bigg Boss season 5 winner – Juhi Parmar

जूही परमार कुमकुम

  • जूही परमार कुमकुम के नाम से काफी फेमस रही हैं, लेकिन इस शो के बाद उनके नाम से लोग उन्हें जानने लगे। इस शो को जीतने वाली वो दूसरी महिला बनीं।
  • जूही ने बड़े-बड़े स्टार्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वैसे तो इस सीज़न को संजय दत्त ने होस्ट किया था, लेकिन बीच- बीच में सलमान खान भी देखने को मिले थे।

Big boss hindi winners till date – Bigg Boss Winners List in Hindi

उर्वशी, बिग बॉस सीज़न – 6 – Bigg Boss season 6 winner – Urvashi Dholakia

उर्वशी

  • लोग आज भी उर्वशी का निभाया हुआ कोमोलिका का किरदार नहीं भूले हैं। उनके इस किरदार की वजह से उन्हें लोगों की काफी नफरत भी मिली।
  • इसी वजह से वो इस शो में आईं जिससे वो लोगों के बीच अपनी छवि बदल सकें और वो इसमें कामयाब भी रहीं। इसका सबूत था कि वो इस शो को जीतने वाली तीसरी महिला रहीं। इस सीज़न को सलमान खान ने होस्ट किया था।

गौहर खान बिग बॉस सीज़न – 7 – Bigg Boss season 7 winner – Gauahar Khan

गौहर खान

  • एक्ट्रेस गौहर खान ने ‘बिग बॉस’ का सीज़न 7 जीता था। इस सीज़न में उनकी लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी।
  • शो जीतने के बाद उन्होंने ‘बेगम जान’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
  • फिल्मों के साथ – साथ कई टीवी सीरियल्स में भी ये नज़र आई।

Big boss hindi winners till date

Must read: बिग बॉस के घर में इन सितारों का प्यार चढ़ा परवान, दो कपल ने तो शो में ही कर ली थी शादी

गौतम गुलाटी, बिग बॉस सीज़न – 8 – Bigg Boss season 8 winner – Gautam Gulati

गौतम गुलाटी

  • बिग बॉस सीज़न 8 की ट्रॉफी गौतम गुलाटी ने जीती थी। ‘बिग बॉस’ शो जीतने के बाद गौतम ‘बहन होगी तेरी’ फिल्म में भी दिखाई दिए थे।
  • ये सीज़न 21 सितम्बर 2014 को शुरु हुआ था और 3 जनवरी 2015 तक चला। इस सीज़न को भी सलमान खान ने ही होस्ट किया था।
  • इस सीज़न में गौतम को अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने कड़ी टक्कर दी थी।

प्रिंस नरुला, बिग बॉस सीज़न – 9 – Bigg Boss season 9 winner – Prince Narula

प्रिंस नरुला

  • प्रिंस नरुला बिग बॉस से पहले 2 शो जीत चुके थे, लेकिन उनको पहचान बिग बॉस के ज़रिए मिली। रोडीज़ और स्पिट्स विला शो को जीतने के बाद उन्होंने बिग बॉस जीता था।
  • प्रिंस इस शो के बाद लगातार टीवी रिएलिटी शो में काम कर रहे हैं। इस सीज़न की शुरुआत 11 अक्टूबर 2015 को हुई थी।

Big boss hindi winners till date – Bigg Boss Winners List in Hindi

Must read: बिग बॉस के कुछ विनर्स ने बढ़ाया एक्टिंग करियर को आगे, तो कुछ कूदे राजनीति में

मनवीर गुर्जरबिग बॉस सीज़न – 10 – Bigg Boss season 10 winner – Manveer Gurjar

मनवीर गुर्जर

  • इस शो में पहली बार आम जानता ने भी हिस्सा लिया था। शो को देखकर हर किसी को लगा था कि इस बार भी कोई स्टार ही जितेगा और आम लोग जल्दी ही बाहर हो जाएंगे।
  • उन्हें गलत साबित करते हुए मनवीर गुर्जर पहले कॉमनर बिग बॉस विजेता बने। मनवीर ने शो के दौरान अपने लाखों फैंस बनाए और उन्हीं बदौलत उन्होंने शो की ट्रॉफी अपने नाम की।

शिल्पा शिंदे , बिग बॉस सीज़न – 11 – Bigg Boss season 11 winner – Shilpa Shinde

शिल्पा शिंदे

  • ‘भाभी जी घर पर हैं’ से फेमस हुई अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे इस शो की विनर रहीं। हिना खान ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन दर्शकों को शिल्पा का विकास गुप्ता को तंग करने का अंदाज़ ज़्यादा पसंद आया।
  • दर्शकों ने दमदार वोटिंग करते हुए शिल्पा को इस सीज़न का विनर बनाया। इस शो के बाद शिल्पा पर्दे पर ज़्यादा नज़र नहीं आईं।

Big boss hindi winners till date – Bigg Boss Winners List in Hindi

दीपिका कक्कड़, बिग बॉस सीज़न – 12 – Bigg Boss season 12 winner – Dipika Kakar

dipika kakar

  • बिग बॉस सीज़न 12 की विजेता रहीं दीपिका कक्कड़। बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद वो लगातार टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं।
  • बिग बॉस 12 में दीपिका के अलावा श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा और करणवीर बोहरा जैसे कई टीवी स्टार और कॉमनर्स नज़र आए थे।

 सिद्धार्थ शुक्लाबिग बॉस सीज़न – 13 – Bigg Boss season 13 winner – Sidharth Shukla

sidharth shukla

  • बिग बॉस 13 का खिताब सिद्धार्थ शुक्ला के नाम रहा। ये सीज़न काफी पॉपुलर रहा। जीत के बाद सिद्धार्थ ने कई म्यूज़िक वीडियो में काम किया।
  • ये सीज़न बिग बॉस के इतिहास में सबसे लंबा और सबसे सफल सीज़न रहा। हर सीज़न की तरह इस सीज़न में भी प्रतिभागियों के बीच लड़ाई और प्यार दोनों देखने को मिला।

Must read: बिग बॉस के घर में आने से पहले कंट्रोवर्सी किंग रह चुके हैं हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला

रुबीना दिलैक – बिग बॉस सीज़न – 14  – Bigg Boss season 14 winner – rubina dilaik

rubina dilaik 

  • रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 जीत लिया है। रुबीना दिलैक ने शानदार खेल खेलते हुए राहुल वैद्य को शिकस्त दी और ट्रॉफी अपने नाम की।
  • टॉप थ्री में रुबीना दिलैक, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य थे, लेकिन निक्की कम वोटों की वजह से बाहर हो गई थी।
  • मुकाबला रुबीना और राहुल वैद्य के बीच था। रुबीना ने सीज़न 14  की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Read more articles like; Big boss hindi winners till date, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिएYouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?