बिग बॉस 12 – Kya lagta hai kaun hoga sabse bada draamebaaz
Agar apne bigg boss 12 ka grand premiere miss kar diya तो कोई बात नहीं। अभी पूरा सीजन आपको रोज़ नये-नये ड्रामे देखने को मिलेंगे। बिग बॉस सीज़न 12 के ग्रैंड प्रीमियर देखकर लोगों की उम्मीद कुछ टूट गई। सुनने में आया था कि इस शो में काफी चर्चित कंटेस्टेंट आएंगे, लेकिन आम कंटेस्टेंट्स का पलड़ा भारी दिखाई दिया। इन कंटेस्टेंट्स में से किसे मिलेगा सबसे बड़े ड्रामेबाज़ का खिताब इसका इंतज़ार लगता है जल्द ही खत्म हो जाएगा। तब तक डालिए एक और नज़र बिग बॉस 12 के ग्रैंड प्रीमियर और कंटेस्टेंट्स पर।
बिग बॉस सीजन 12 इस महीने में होगा लॉन्च
करणवीर बोहरा
तोप की सलामी के साथ करणवीर बोहरा बिग बॉस हाउस में प्रवेश करने वाले पहले कंटेस्टेंट थे। वो इस शो में सिंगल ही आए हैं। करण टीवी के काफी पॉपुलर स्टार हैं। अब देखना यह कि वो इस शो में क्या कमाल दिखाते हैं।
शिवाशिव मिश्रा और सौरभ पटेल
इन दोनों ने जोड़ी में एंट्री ली है। एक बिजनेसमैन और दूसरा किसान। यह दोनों काफी अच्छे दोस्त है। जहां शिवाशीष थोड़े घमंड वाले दिखे, वहीं सौरभ एकदम शांत और ज़मीन से जुड़े। शिवाशीष मिश्रा ने काफी घूसे खाने के बाद बिग बॉस हाउस में एंट्री पाई।
दिपीका कक्कर
ससुराल सिमर का सीरियल से मशहूर दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के घर में सिंगल आई हैं। वक्त ही बताएगा कि वो अपने सीरियल की तरह यहाँ भी हर समय रोती ही दिखाई देंगी या कुछ नया दिखेगा।
रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह
एक वकील तो एक पुलिस, लेकिन ऐसा कह सकते हैं कि यह लोगों को एंटरटेन न कर पाए तो यह शायद बहुत ज़ल्द घर से बाहर हो सकते हैं।
नेहा पेंडसे
नेहा टीवी का फेमस चेहरा है। यह देखने वाली बात होगी कि वो कहां तक बिग बॉस का सफर तय कर पाएंगी।
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू
इन दोनों की जोड़ी को देखकर सभी हैरान रह गए क्योंकि अनूप अपने से 37 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने बिग बॉस हाउस में ही किया। इन दोनों की जोड़ी से दर्शको को एंटरनेटमेंट मिलने की उम्मीद है।
श्रीष्टी रोड़ी
सृष्टि को देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इन्हें नींद में बोलने और चलने की आदत है। टीवी सीरियलस के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के बाद अब देखना यह है कि वो बिग बॉस हॉउस में अपनी कितने दिन की जगह पक्की कर के आई हैं।
सोमी खान और सबा खान
सोमी और सबा दोनों बहनें वुमन पॉवर का नारा लेकर बिग बॉस हाउस में आई हैं। पता नहीं कि इनका यह नारा कितने दिनों तक उनका साथ देगा।
दीपक ठाकुर और उर्वशी वानी
इन दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है, लेकिन अब देखना यह होगा कि ये दोनों कितने दिनों तक अपने रिलेशनशिप को सबसे छुपा पाते हैं। दीपक ठाकुर बॉलीवुड फिल्मों में गाना गा चुके हैं लेकिन उनको कोई खास पहचान हासिल नहीं हुई।
रोशमी बनिक और किरती
ये दोनों ही बिग बॉस के ऑउट हाउस में रहीं और अब इन्हें बिग बॉस हाउस में एंट्री दे दी गई है।
श्रीसंत
पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत का अब बिग बॉस सीज़न 12 में नया रुप देखने को मिल सकता है। श्रीसंत ने कई सालों तक भारतीय टीम में रहते हुए गेंदबाज़ी की और कुछ सालों पहले आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग केस में इनका नाम भी शामिल था।
To read more stories like Bigg boss 12 grand premiere, do like our page –
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।