Bigg Boss 13 Contestants List 2019: बिग बॉस 13 में कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स के नहीं हो पाएंगे दीदार, इस बार टीवी सितारों की धूम
Bigg Boss 13 Contestants List 2019 in Hindi – छोटे पर्दे का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीज़न 13 ऑन एयर हो चुका है। इस साल मेकर्स ने शो में बहुत सारे बदलाव किए| इस बार बिग बॉस सीज़न 13 में सिर्फ सितारों की ही एंट्री हुई। तो चलिए आपको बताते हैं शो में और क्या बदलाव हुए और इस साल कौन से सितारें अपना जलवा बिखेरेंगे |
बिग बॉस 13 में किए गए ये बदलाव- Bigg Boss 13 Contestants List 2019
- इस बार बिग बॉस सीज़न 13 में सिर्फ सितारों की ही एंट्री हुई। कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स को इस बार मौका नहीं दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि शो को अच्छी टीआरपी मिलें|
- वही दूसरी तरफ बिग बॉस 13′ की शूटिंग इस बार मुंबई के लोनावला में नहीं, बल्कि गोरेगांव में हो रही हैं|
- हर सीज़न की तरह इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे|
- बिग बॉस 13 का प्रीमियर 29 सितंबर को रात 9 बजे हुआ और शो सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा|
इन कंटेस्टेंट्स के आने की उम्मीद
सिद्धार्थ शुक्ला
- टीवी शो बालिका वधू में शिवराज शेखर के किरदार से फेम पाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला इस शो में कंटेस्टेंट बन कर आएं हैं।
- देखना दिलचस्प होगा कैसे सिद्धार्थ अपनी व्यक्तित्व (personality) को बरकरार रखते हैं |
bigg boss 13 contestants list 2019 starting date
आरती सिंह
- गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट बन कर आयी हैं।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरती सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर रही हैं, अगर ऐसा सच हैं तो शो में रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिल सकता हैं |
Read more : खूबसूरती बढ़ाने का चक्कर इन अभिनेत्रियों को पड़ा महंगा, अब दिखती हैं ऐसी
रश्मि देसाई
- टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई उतरन, इश्क का रंग सफेद जैसे कई सुपरहिट टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं। अब ये बिग बॉस के घर का हिस्सा बन कर आयी हैं|
- यह उनका टीवी पर कमबैक होगा, काफी समय से वह पर्दे पर दिखाई नहीं दी|
- रश्मि इस शो की विजेता बनने के लिए कैसे सर्वाइव (survive) करती हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
Bigg Boss 13 Contestants List 2019
दिलजीत कौर
- सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा’ से अलविदा लेने के बाद ही दिलजीत कौर ने सीधा बिग बॉस सीज़न 13 में एंट्री ले ली हैं |
- दलजीत कौर ने अगस्त में ही बता दिया था के वह बिग बॉस सीज़न 13 में इस शो में कंटेस्टेंट बनने वाली हैं |
कोएना मित्रा
- प्लास्टिक सर्जरी से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री कोएना मित्रा भी इस बार बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी हैं। हाल ही उनका फेमस सांग ‘ओ साकी-साकी’ का रीमेक बनाया गया जिसकी कोएना ने खूब आलोचना (criticism) की जिसके बाद वह फिर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गयी|
Read more : छोटे पर्दे पर ‘किन्नर’ बनकर हिट हुए ये सितारे, जमकर लूटी वाहवाही
अबु मलिक
- अनुमान लगाया जा रहा था के सीज़न 13 में अनु मलिक आने वाले हैं मगर आए उनके छोटे भाई अबु मलिक जो एक राइटर है और शो ऑर्गनाइजर का बिजनस रन करते हैं।
उन्होनें अब तक करीब 10 हजार शो प्रड्यूस और परफॉर्म किए हैं।
bigg boss 13 release date 2019 contestants list
सिद्धार्थ डे
- बिग बॉस सीजन 1 के पहले दो एपिसोड लिखने वाले स्क्रीनराइटर सिद्धार्थ डे बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर आये हैं | वह पहले राइटर हैं जिन्हें बिग बॉस में एंट्री मिली हैं |
पारस छाबड़ा
- रियलिटी शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) से फेम पाने वाले पारस छाबड़ा भी बिग बॉस 13 के सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट में से एक हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा के वो इस घर में बाकियों से ज्यादा अनुभव (experienced) के साथ आये हैं |
- बिग बॉस में आने से पहले वह टीवी शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में रावण का किरदार निभा रहे थे |
आसिम रियाज
- आसिम रियाज मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। ख़बरों की मानें तो आसिम सलमान के बहुत क्लोज़ (close) हैं।
माहिरा शर्मा
Read more stories like Bigg Boss 13 Contestants List 2019 in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।