बिग बॉस के कुछ विनर्स ने बढ़ाया एक्टिंग करियर को आगे, तो कुछ कूदे राजनीति में
Bigg Boss Winners List and Working Status – बिग बॉस इंडियन टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो है| इस साल बिग बॉस का 14वां सीज़न टेलीकास्ट किया जा रहा है| हर बार की तरह इस बार भी शो को सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि फिलहाल बिग बॉस के सारे विनर्स कहां है और क्या– क्या कर रहे हैं।
Big boss season 1 to 13 winners name – bigg boss winners list and working status – बिग बॉस सीजन 1 से लेकर 13 तक के विनर
राहुल रॉय( बिग बॉस 1)
- ‘आशिकी’ फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बने राहुल रॉय (Rahul Roy) ने बिग बॉस का पहला सीज़न जीता था। कारोल ग्रैसियस (Carol Gracias) फर्स्ट रनरअप रहीं थी।
- बिग बॉस जीतने के बाद राहुल रॉय ने ‘वेलकम टू रशिया’ फिल्म की, जिसके बाद वो राजनीति में कूद गए। राहुल रॉय ने बीजेपी ज्वाइन कर अपना दम दिखाया।
- मगर फिलहाल वह बड़े पर्दे के साथ – साथ राजनीति से भी दूर हैं। किसी को नहीं पता कि वो अभी कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
Bigg Boss Winners List and Working Status
आशुतोष(बिग बॉस 2)
- बिग बॉस सीज़न 2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया। वह साल 2007 में यूके वर्जन बिग ब्रदर की विनर रही हैं।
- इस सीज़न में आशुतोष कौशिक ने बाज़ी मारी। आशुतोष ने राजा चौधरी और राहुल महाजन को मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
- बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद वो अपने गांव वापस लौट गए। अभी वो यूपी के सहारनपुर में अपनी ज्वैलरी की दुकान चला रहे हैं और बॉलीवुड से दूर हैं।
- आशुतोष ने लॉकडाउन के दौरान शादी की है। मात्र लोगों की मौजूदगी में उन्होंने अर्पिता के साथ अपने घर में सात फेर लिए।
विंदू दारा सिंह (बिग बॉस 3)
- विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस 3 की ट्रॉफी जीती। प्रवेश राणा और पूनम ढिल्लों को पछाड़ते हुए उन्होंने इस सीज़न का खिताब अपने नाम किया।
- बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उन्होंने कुछ फिल्मे की और कुछ टीवी शो भी किए।
- विवादों में भी कई बार उनका नाम जुड़ा। फिलहाल इन दिनों वो अपने बेटे फतेह रंधावा को बॉलीवुड में लांच करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन खुद स्क्रीन से दूर हैं।
Bigg Boss Winners List and Working Status
श्वेता तिवारी (बिग बॉस 4)
- बिग बॉस के दूसरे सीज़न में जहां श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने किस्मत आज़माई थी, वहीं बिग बॉस 4 में श्वेता तिवारी पहुंचीं।
- लगातार तीन सीज़न लड़को के जीतने के बाद इस सीज़न में किसी लड़की ने बाज़ी मारी|
- श्वेता ने खली जैसे सितारे को पीछे छोड़कर ट्रॉफी जीती।
- फिलहाल श्वेता सोनी टीवी के शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में लीड किरदार निभा रही हैं।
जूही परमार (बिग बॉस 5)
- बिग बॉस के सीज़न 5 को संजय दत्त ने होस्ट किया। इस सीज़न की विनर हर घर की फेवरेट बहु कुमकुम यानी जूही परमार थी।
- कुछ समय पहले ये टीवी शो ‘तंत्र’ में नज़र आई थीं और अब ये ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ शो में नज़र आ रही हैं।
Must read: Siddharth Shukla, the angry young man of Bigg Boss house
उर्वशी ढोलकिया (बिगबॉस 6)
- बैक टू बैक बिग बॉस में महिलाओं का सिक्का जमने लगा और सीज़न 6 को उर्वशी ढोलकिया ने जीता|
- उर्वशी ने नवजोत सिंह सिद्धू, सना खान और आश्का गोराडिया को पीछे छोड़ा।
- बिग बॉस का ये सीज़न सलमान खान ने होस्ट किया था| आखिरी बार उर्वशी साल 2019 में ‘नच बलिए 9’ शो में नज़र आई थी।
Bigg Boss Winners List and Working Status
गौहर खान (बिगबॉस 7 )
- बिग बॉस सीज़न 7 में इमोशनल ड्रामे के साथ- साथ ग्लैमर की भी भरमार थी।
- शो का ये सीज़न भी वूमेन पावर (women power) के नाम रहा। शो के विनर का खिताब गौहर खान ने अपने नाम किया|
- शो को जीतने के बाद गौहर ने कई शो और फिल्मे की। इसके बाद गौहर बिग बॉस 13 के मंच पर भी नज़र आई थी, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट से सवाल जवाब किए।
- फिलहाल ये बिग बॉस सीज़न 14 में भी नज़र आ रही हैं। इन्हें कंटेस्टेंट्स के साथ बतौर सीनियर घर में भेजा गया है। घर में ये कंटेस्टेंट्स को टास्क देती नज़र आती हैं।
Must read: Indian TV Actresses: होश उड़ा देगा संस्कारी बहुओं का ये ‘बोल्ड बिकनी’ अवतार
गौतम गुलाटी (बिग बॉस 8)
- गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 के विजेता बने। इस सीज़न में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की डेटिंग ने भी शो को खूब टीआरपी दिलवाई|
- सीज़न 8 को एक खास थीम के साथ लाया गया जिसका कांसेप्ट था ‘हल्ला बोल’।
- शो जीतने के बाद गौतम ने फिल्म ‘अजहर’ में काम किया। साल 2019 में इन्होंने वेब सीरीज़ ऑपरेशन कोबरा से वेब में डेब्यू किया है।
- गौतम इस वक्त सलमान खान की फिल्म राधे में काम कर रहे हैं। जल्द ही फिल्म रिलीज़ होने वाली है।
प्रिंस नरुला (बिगबॉस 9 )
- Mtv के स्टार प्रिंस नरुला ने बिग बॉस सीज़न 9 अपने नाम किया। बिग बॉस से पहले उन्होंने रोडीज, स्प्लिट्सविला शो भी जीता है।
- प्रिंस और युविका भी पहली बार बिग बॉस के घर में मिले थे|
- 2019 में प्रिंस ने स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ को जीता था। अभी वो अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।
Bigg Boss Winners List and Working Status
मनवीर गुर्जर (बिग बॉस 10)
- इस सीज़न में बिग बॉस ने पहली बार पूरे शो का फॉर्मेट बदला था | शो में सेलिब्रिटी के साथ कॉमनर्स (commeners) को जगह दी गई।
- इस शो के विजेता नोएडा के मनवीर गुर्जर बने, जो कॉमनर्स थे।
- कुछ समय पहले ये फिल्म ‘आज की अयोध्या’ की शूटिंग कर रहे थे।
- फिलहाल मनवीर अपना फैमिली बिजनेस संभाल रहे हैं।
Must read: देखें, कैसे टीवी की ये संस्कारी बहुएं बनी स्टाइलिश बेब
शिल्पा शिंदे (बिग बॉस 11)
- इस सीज़न ने भी कमाल कर दिया | घर में किचन पॉलिटिक्स से लेकर खूब रोना धोना देखने को मिला |
- 18 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर बनी।
- शो में हिना खान और शिल्पा की अच्छी खासी बहस देखने को मिली और सेमीफाइनल में हिना खान को हराकर शिल्पा शिंदे शो की विजेता बनी |
- शो जीतने के बाद शिल्पा सुनील ग्रोवर एक साथ ‘जियो धन धना धन’ कॉमेडी शो में नज़र आई।
- अभी इन्हें शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में देखा जा रहा है। इस शो में शिल्पा कॉमेडी कर रही हैं।
Bigg Boss Winners List and Working Status
दीपिका कक्कर इब्राहिम (बिग बॉस 12)
- दीपिका कक्कर इब्राहिम ने बिग बॉस का 12वां सीज़न जीता| शो के फर्स्ट रनरअप एस श्रीसंत रहे। पूरे शो में दीपिका और श्रीसंत की लड़ाइयों ने जमकर सुर्ख़ियां बटोरी|
- दीपिका छोटे पर्दे की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। कुछ समय पहले इन्हें स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम’ में मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था।
- फिलहाल ये अपनी फैमिली के साथ टीइम बिता रही हैं।
Must read: Watch biggest fights of Bigg Boss in all seasons from Prince Narula to Arshi Khan
सिद्धार्थ शुक्ला ( बिग बॉस 13)
- बिग बॉस का 13 सीज़न सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था। बिग बॉस जीतने के बाद इन्होंने कई म्यूज़िक एल्बम में काम किया।
- फिलहाल सिद्धार्थ बिग बॉस 14 में भी नज़र आ रहे हैं। इन्हें कंटेस्टेंट्स के साथ बतौर सीनियर घर में भेजा गया है। घर में ये कंटेस्टेंट्स को टास्क देते नज़र आ रहे हैं।
Must read: Big Boss 13: Punjab’s Katrina KaifShehnaz Gill – What made her famous
Read more stories like: Bigg Boss Winners List and Working Status, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।