मोदी सरकार के बड़े फैसले, जिसने देश को दिखाई एक नई राह
Biggest achievement of narendra modi government– मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में आम लोगों के लिए कई कार्य किए। इसके बाद 2019 में मोदी सरकार दोबारा से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई। सत्ता में आते ही सरकार ने फिर से कई काबिल-ए-तारीफ कार्य किए और अभी भी लगातार करती जा रही है। मोदी सरकार ने कई ऐसे भी कार्य किए हैं जिससे लोगों की सोच में बदलाव आया है। तो चलिए आपको बताते हैं मोदी सरकार के वो फैसले, जिसने देश को दिखाई एक नई राह।
Biggest achievement of narendra modi government
नोटबंदी
- जाली नोटों और काले धन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी का बड़ा फैसला लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लेकर ऐतिहासिक भाषण भी दिया था।
- मोदी सरकार का दावा है कि नोटबंदी से देश को कई फायदे हुए हैं, जैसे नोटबंदी के चलते देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ा और इनकम टैक्स देने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
- ब्लैकमनी पहले के मुकाबले कम हुई है और बैंक की ब्याज़ दरें कम हुई हैं आदि। नोटबंदी का फैसला मोदी सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम था।
Must read- मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां, जो हैं काबिल-ए-तारीफ
एयर स्ट्राइक
- पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।
- मोदी सरकार ने दावा किया था कि एयर स्ट्राइक में जैश के कई आतंकी मारे गए।
- मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को ये बता दिया था कि हम आतंकवाद का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Biggest achievement of narendra modi government
सर्जिकल स्ट्राइक
- उरी हमले के बाद 28-29 सितंबर, 2016 की रात भारतीय सेना के कमांडोज़ ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया।
- इस हमले में कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया। उनके ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया गया था।
- ये ऑपरेशन इतना सीक्रेट था कि इसकी जानकारी सिर्फ कुछ ही लोगों को थी। इस ऑपरेशन को दो घंटों में ही इंडियन आर्मी ने पूरा कर लिया था।
अभिनंदन की भारत वापसी
- पुंछ और राजौरी में 3 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के घुसने पर भारत ने भी जवाबी कार्यवाही की। जवाबी कार्यवाही के लिए भारत ने भी दो मिग-21 और तीन सुखोई-30 विमानों को भेजा। इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे।
- जब पाकिस्तान के तीन एफ-16 विमान भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश कर गए तो विंग कमांडर अभिनंदन ने एक पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराया।
- इस जवाबी कार्यवाही में कमांडर अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वो पीओके (पाकिस्तान की सीमा रेखा के पास) में जा गिरे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्ज़े में ले लिया।
- मोदी सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भारत के पायलट अभिनंदन को वापस करने की पेशकश की।
- बढ़ते दबाव को देखते हुए इमरान खान ने भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को एक ही दिन के बाद पूरे सम्मान के साथ भारत वापस भेज दिया। इसे भारत की बड़ी जीत माना गया है।
Must read- लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास
Biggest achievement of narendra modi government
तीन तलाक खत्म
- मोदी सरकार की बड़ी कोशिशों के बाद राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल 30 जुलाई 2019 को पास हो गया।
- वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े थे। ये फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिए बीजेपी की तरफ से एक बड़ी सौगात है।
- तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। इस फैसले को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धी माना जा रहा है।
Must read- जानें धारा 370 हटने का क्या मतलब है और इससे क्या होगा बदलाव?
जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाई गई
- 5 अगस्त 2019 को कश्मीर पर ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने की घोषणा की।
- जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के इस फैसले पर केंद्र सरकार ने भी मुहर लगा दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में अनुच्छेद-370 को खत्म करने की जानकारी दी।
- इसे अलग राज्य बनाया गया है अब ये केंद्र शासित राज्य होगा।
- सरकार के इस फैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है और देश की जनता मोदी सरकार को इसके लिए बधाई दे रही है।
Must read- जानें अटल से मोदी तक, कैसे वक्त के साथ बढ़ता रहा बीजेपी का कारवां
राम लला को मिला हक
- भगवान राम की जन्मभूमि को लेकर काफी सालों से विवाद चल रहा था जिसे मोदी राज में सुलझा लिया गया। 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर और बाबरी मस्ज़िद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया जिसमें विवादित भूमि पर मंदिर के निर्माण का फैसला लिया गया।
- इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही अलग से 5 एकड़ ज़मीन देने का फैसला भी लिया गया। अब राम मंदिर बनना शुरु हो गया है। वहां निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस फैसले का पूरे देश में स्वागत हुआ।
For more stories like ‘Biggest achievement of narendra modi government’, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।