इंटरव्यू में बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए | Body Language in Interview
इंटरव्यू में बॉडी लैंग्वेज एक ज़रूरी भूमिका निभाता है। इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपकी बॉडी लैंग्वेज किस तरह की है उस पर भी नज़र रखता है। जब आप इंटरव्यू देने जाते हैं तो आप कैसे अंदर आए किसी तरह से हाथ मिलाया, आँखों के संपर्क और आप किस तरह बैठे हैं, आपकी एक-एक हरकत को गौर से देखा जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि इंटरव्यू देते वक्त आपकी बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए।
आँखों का संपर्क
अगर आप इंटरव्यू देते वक्त अपनी आँखें इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति से नहीं मिलाएंगे तो वो साफ-समझ जाएगें, कि आप में आत्मविश्वास की कमी है। आप जब भी इंटरव्यू देने जाएं तो इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति से नज़र से नज़र मिलाकर बात करें। इससे आप दोनों के बीच व्यक्तिगत कनेक्शन बनेगा और उस व्यक्ति को समझ आ जाएगा, कि आप में आत्मविश्वास की कमी नहीं है। इसका ये मतलब नहीं कि आप इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति की आँखों में ही लगातार देखते रहे। बीच-बीच में अपनी पलके झपकाते रहें।
हाथ मिलाना
हाथ मिलाना आपको प्रोफेशनल दिखाता है, इसलिए जब भी आप इंटरव्यू देने जाएँ तो इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति से हाथ ज़रूर मिलाएं। ऐसा करने से आप में आत्मविश्वास नज़र आता है। आपका हैंडशेक ढ़ीला-ढ़ाला या एकदम मजबूत नहीं होना चाहिए।
चेहरे के भाव
इस चीज़ से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका रंग कैसा है, लेकिन आपके चेहरे पर किस तरह के भाव है इससे आपकी बॉडी लैंगेवज पर काफी असर पड़ता है। हाथ मिलाते वक्त अपने चेहरे पर हल्की सी मुस्कान रखें। इससे सामने वाले को भी अच्छा लगेगा और वो यह सोचेगा, कि आप सच में उसका अभिवादन कर रहे हैं।
बैठने का तरीका
आप जिस तरह से इंटरव्यू में बैठते हैं, उससे सामने वाले के दिमाग में आ जाता है, कि उसे आपसे कैसे सवाल करने हैं। अगर आप ज़्यादा आराम से बैठेगें तो सामने वाला समझेगा, कि आप में गंभीरता की कमी है। आप जब भी इंटरव्यू देने जाए तो थोड़े-से झुकाव के साथ कुर्सी पर सीधे बैठें।
ज़्यादा सिर हिलाना गलत है
बात करते वक्त एक या दो बार सिर हिलाना और खुद हिलना काफी है, लेकिन ज़्यादा बार सिर को हिलाना बहुत गलत होता है। इंटरव्यू में बॉडी लैंगवेज पर खास नज़र रखने के लिए बोला जाता है।
अगर आपको यह आर्टिकल हेल्प-फुल लगा हो तो कॉमेंट-बॉक्स में ज़रूर बताएं।
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।