शाही परिवारों से आते हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स
bollywood actors belonging to royal family – शायद आपको पता न हो लेकिन कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं जो रॉयल परिवार से आते हैं. तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के इन्हीं रॉयल स्टार्स के बारे में.
अदिति राव हैदरी
- अदिति राव हैदरी फिल्मों में भले ही एक बड़ा नाम नहीं हैं. लेकिन इंडिया के रॉयल परिवारों में अदिति का नाम आता है.
- वह मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी और रामेश्वर राव के खानदान से हैं.
- रामेश्वर राव वानपर्ति के राजा थे और मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी असम के पूर्व गवर्नर.
सागरिका घाटगे
- पूर्व भारतीय गेंदबाज़ ज़हीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे भी एक रॉयल परिवार से नाता रखती हैं.
- सागरिका घाटगे कोल्हापुर के कागल खानदान से हैं जिन्हें वहां की एक रॉयल फैमिली माना जाता है.
- सागरिका के पिता विजयसिंह घाटगे शाहू महाराज के वंशज हैं.
ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद इन स्टार्स के कमेंट ने लोगों को पहुंचाया दुख
More bollywood actors belonging to royal family
किरण राव
- बॉलीवुड में एक प्रबल डायरेक्टर और आमिर खान की पत्नी के रूप में किरण राव को जाना जाता है.
- किरण राव भी वानपर्ति के राजा रामेश्वर राव के खानदान से हैं.
- अदिति हैदरी किरण की ममेरी बहन हैं।
सैफ अली खान
- बॉलीवुड के नवाब और पटौदी खानदान के चिराग सैफ अली खान के रॉयल परिवार के बारे में भला कौन नहीं जानता.
- अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के देहांत के बाद सैफ को पटौदी राजवंश की ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं.
- पटौदी में उनका एक खूबसूरत सा महल है, जहां वो अक्सर छुट्टियां मनाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: राजनीति में भी चमक चुके हैं छोटे पर्दे के ये बड़े सितारे
भाग्यश्री
- फिल्म मैंने प्यार किया से प्रसिद्ध हुईं एक्ट्रेस भाग्यश्री कोई आम लड़की नहीं, बल्कि शाही फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
- भाग्यश्री के कनेक्शन महाराष्ट्र की प्रसिद्ध रॉयल फैमिली सांगली से हैं.
- उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा हैं.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर नहीं देखने को मिलती बॉलीवुड के इन सितारों की चमक
For more stories like bollywood actors belonging to royal family, do follow us on Facebook, Twitter and Google+.