बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को मिला ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’
bollywood actresses who married divorced men – कहते हैं प्यार अंधा होता है और ये बात बहुत सी बॉलीवुड हस्तियों पर भी फिट बैठती है। तभी तो इन हीरोइनों ने प्यार में पागल होकर पहले से शादीशुदा आदमी से शादी की। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने तलाकशुदा हस्तियों से शादी रचाई। तो जानिए कौन-कौन सी हैं ये हीरोइनें।
शिल्पा शेट्टी
- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने करीब 2 साल तक राज कुंद्रा को डेट किया। दो साल तक डेट करने के बाद शिल्पा ने राज से शादी रचा ली। लेकिन राज ने शिल्पा से शादी करने से पहले ही अपनी पहली पत्नी कविता को तलाक दे दिया था।
ये भी पढ़ें – सगाई के बाद टूटा इन सितारों का रिश्ता, फिर किसी और से रचाई शादी
रवीना टंडन
- रवीना टंडन और अक्षय कुमार का काफी लंबे समय तक अफेयर रहा। खबरें यहां तक आईं कि इन दोनों ने सगाई भी कर ली थी। लेकिन कुछ समय बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद रवीना की लाइफ में नया प्यार आया और वो कोई और नहीं बल्कि अनिल थडानी थे। अनिल को कुछ समय तक डेट करने के बाद रवीना ने शादी कर ली। रवीना से शादी करने से पहले ही अनिल ने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था।
करिश्मा कपूर
- एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी डिवॉर्सी संजय कपूर से शादी की थी। अब इन दोनों का भी तलाक हो चुका है। जब करिश्मा ने संजय से शादी करने का फैसला किया था उस समय संजय तलाकशुदा थे। बावजूद इसके करिश्मा ने संजय का हाथ थामा। लेकिन बहुत जल्द ही इन दोनों की राहें अलग हो गईं।
ये भी पढ़ें- बी-टाउन की जोड़ियां जिन्होंने प्यार के आगे नहीं की उम्र की परवाह
विद्या बालन
- विद्या बालन ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दीं। इन्हें कई बार फिल्मों के लिए अवॉर्ड भी दिया गया। फिल्मों में एक्टिंग करने के दौरान विद्या का दिल सिद्धार्थ रॉय कपूर पर आ गया। कुछ समय तक सिद्धार्थ और विद्या ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला कर लिया। विद्या ने पहले से दो बार तलाकशुदा सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर सभी को हैरान कर दिया।
करीना कपूर खान
- बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद करीना का अफेयर शाहिद कपूर से रहा। कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद बेबो की लाइफ में सैफ ने दस्तक दी। सैफ और करीना के अफेयर की खबरें काफी सुर्ख़ियों में भी रहीं। अपने इस रिश्ते को नाम देने के लिए दोनों ने शादी कर ली। करीना से शादी करने से काफी पहले ही सैफ तलाकशुदा थे।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के ऐसे स्टार जिन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार की शादी
लारा दत्ता
- लारा दत्ता ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की। महेश पहले से ही तलाकशुदा थे। फिलहाल ये दोनों अपनी खुशहाल ज़िंदगी इंजॉय कर रहे हैं। लारा और महेश की एक प्यारी सी बेटी है।
रानी मुखर्जी
- बॉलीवुड में कदम रखने के बाद रानी का दिल आदित्य के लिए धड़कने लगा। रानी और आदित्य काफी समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे। इसके बाद दोनों ने इटली में शादी कर ली। आदित्य ने रानी से शादी से पहले ही अपनी बचपन की दोस्त पायल खन्ना से शादी कर रखी थी। लेकिन जब उन्होंने रानी से शादी करने का फैसला लिया तो उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के टॉप पति पत्नी और ‘वो’ की वजह से टूटी शादी
For more stories like bollywood actresses who married divorced men, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.