इन हीरोइनों ने फिल्मों में निभाया खलनायिका का किरदार, लेडी गैंगस्टर बनकर जीता दिल
Bollywood actresses who played negative role in movies – बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइनें हैं जिन्होंने फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले करके दर्शकों का दिल जीता है। इन्हें लेडी गैंगस्टर भी कहा जाता है। लेडी गैंगस्टर बनकर इन्होंने फिल्मों में जबरदस्त धमाल मचाया। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्मों में कौन – कौन सी हीरोइनों ने निभाया विलेन का किरदार।
Bollywood actresses who played negative role in movies – फिल्मों में इन हीरोइनों ने निभाया नेगेटिव रोल
bollywood actresses in negative role
प्रियंका चोपड़ा
- देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को आपने अक्सर फिल्मों में क्यूट रोमांटिक किरदार निभाते हुए देखा होगा, लेकिन प्रियंका ने फिल्म ‘ऐतराज़’ में एक खलनायिका की भूमिका निभाई थी। इस किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी। दर्शकों ने खलनायिका के किरदार को बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में प्रियंका के साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर भी नज़र आए थे।
Bollywood actresses who played vamp roles in movies
ऐश्वर्या राय बच्चन
- ऐश्वर्या राय बॉलीवुड फिल्मों में रोमांटिक रोल प्ले करती हैं, लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया। फिल्म ‘खाकी’ में ऐश एक विलेन की भूमिका में थी। ऐश के साथ इस फिल्म में और भी कई सितारे थे, जो अलग – अलग किरदारों में थे। इस खलनायिका के रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Bollywood actresses who played negative role in movies – Beautiful vamps of Indian movies
काजोल
- काजोल हमेशा से ही फिल्मों में रोमांटिक किरदार में नज़र आई हैं। रोमांटिक रोल से हटकर काजोल ने फिल्म ‘गुप्त’ में एक खलनायिका की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म दर्शकों को बहुत ज़्यादा पसंद भी आई और काजोल के किरदार को खूब तारीफ मिली थी। फिल्म में काजोल ने लीड रोल प्ले किया था और उनके साथ बॉबी देओल भी लीड रोल में थे।
Must read: कभी एयरपोर्ट तो कभी पार्टी में पब्लिक्ली लिपलॉक करते स्पॉट हुए ये सितारे
bollywood actresses in negative role
कंगना रनौत
- कंगना हमेशा से ही फिल्मों में कुछ अलग करती नज़र आती हैं। इनकी फिल्मों में लव रोमांस, कॉमेडी से लेकर तकरार तक देखने को मिलती है। यहां तक कि कंगना ने फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में लेडी गैंगस्टर का किरदार भी निभाया है। इस फिल्म में इन्होंने अलका सिंह का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।
Must read: ये एक्ट्रेस लड़खड़ा गयी रैंप पर, हुईं oops moment का शिकार
Famous Vamps Of Bollywood
भूमि पेडनेकर
- भूमि पेडनेकर एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हमेशा से ही अपने अलग-अलग किरदार से दर्शकों को एंटरटेन करती आई हैँ। फिर चाहे फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में मोटी लड़की का किरदार हो या फिर डकैत का किरदार। हर किरदार में उन्होंने अपने आप को साबित किया है। फिल्म ‘सोन चिरैया’ में भूमि ने विलेन का रोल प्ले किया। इस फिल्म में वो एक डकैत बनी थी। इनके इस दमदार किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी समेत कई और भी सितारे नज़र आए थे।
Bollywood actresses who played negative role in movies – bollywood actresses in negative role
श्रद्धा कपूर
- फिल्म ‘हसीना पारकर’ में श्रद्धा कपूर ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी तो दर्शकों को ज़्यादा पसंद नहीं आई, लेकिन लेडी गैंगस्टर श्रद्धा की एक्टिंग को सबने खूब पसंद किया। इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर का किरदार निभाकर साबित कर दिया कि वो कोई भी किरदार निभा सकती हैं।
Must read: ये हसीनाएं भले ही फिल्मों में रही फ्लॉप, मगर अरबपति से शादी करके उड़ा रही हैं मौज
Read more stories like: Bollywood actresses who played negative role in movies, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।