सोशल मीडिया पर नहीं देखने को मिलती बॉलीवुड के इन सितारों की चमक
Bollywood celebs are not on social media – आज के दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। आम इंसान से लेकर बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स तक सोशल मीडिया का यूज़ करते हैं। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी कई सोशल साइट्स के ज़रिए ही स्टार्स फेमस हुए। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया से दूर हैं।
विद्या बालन
- फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाली फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन को सोशल मीडिया में कोई इंटरेस्ट नहीं। तभी तो इन्होंने सोशल साइट्स से दूरी बना रखी है। विद्या वैसे तो हर इवेंट और अवॉर्ड शो में नज़र आती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ये कभी नज़र नहीं आतीं।
ये भी पढ़े: पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ रहे हैं ये स्टार किड्स
कंगना राणावत
- फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाली कंगना भी सोशल साइट्स से दूर रहती हैं। कंगना को सोशल मीडिया पर टाइम बिताना अच्छा नहीं लगता। तभी तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सोशल मीडिया पर वक्त बिताने के लिए मेरे पास वक्त ही नहीं, ना ही मेरे पास सोशल मीडिया को टॉलरेट करने की क्षमता है।
रानी मुखर्जी
- बॉलीवुड स्टार्स जहां अपनी फिल्मों का प्रमोशन सोशल साइट्स पर करते हैं। वहीं रानी इन सब चीज़ों से दूर हैं। रानी सोशल साइट पर कभी एक्टिव नहीं होतीं। इनका किसी भी साइट्स पर आज भी कोई अकाउंट नहीं।
ये भी पढ़े: 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं ये स्टार किड्स
रणबीर कपूर
- बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ये उन स्टार्स में से हैं जिन्हें सोशल साइट्स से जुड़ना बिल्कुल पसंद नहीं। रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुझे मेरी फिल्मों की दुनिया में ही रहना पसंद है, जब मैं फ्री होता हूं तो किताबें पढ़ता हूं और फिल्में देखता हूं। मुझे सोशल मीडिया से जुड़ना बिलकुल पसंद नहीं।
करीना कपूर खान
- बेबो यानी कि करीना कपूर का अभी तक कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं है। ना ही वो आने वाले टाइम में अकाउंट बनाना चाहती हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को एकदम प्राइवेट रखना चाहती हैं।
ये भी पढ़े: विदेशों से आईं इन एक्ट्रेसिस ने देशी दिलों पर किया राज और मचाया बॉलीवुड में धमाल
सैफ अली खान
- ये भी अपनी वाइफ करीना कपूर के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं। इनका भी किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अकाउंट नहीं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो आने वाले समय में इससे नहीं जुड़ेंगे। सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो आने वाले समय में सोशल साइट्स से जुड़ सकते हैं।
जया बच्चन
- जया बच्चन का इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है। ये भी इससे दूरी बनाकर रखती हैं। जया अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अपने फैंस से अलग रखती हैं।
For Stories like Bollywood celebs are not on social media, do follow us on Facebook, Twitter and Google+