बी-टाउन की जोड़ियां जिन्होंने प्यार के आगे नहीं की उम्र की परवाह
Bollywood couples with huge age differences– बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां है जिन्होंने उम्र की बाधा को पार करते हुए प्यार किया और दुनिया के सामने उसे ज़ाहिर भी किया। तो जानिए बी-टाउन की ऐसी जोड़ियां जिन्होंने प्यार के आगे नहीं की उम्र की परवाह|
अनूप जलोटा – जसलीन मथारू
- रियलिटी शो बिग बॉस 12 के घर में जो जोड़ी सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रही है वह है भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी। इन दोनों ने गुरू-शिष्या के रूप में बिग बॉस में एंट्री की है, लेकिन यह दोनों रिलेशनशिप में पिछले साढ़े तीन साल से हैं। अनूप जलोटा 65 साल के हैं, जबकि जसलीन 28 साल की है। दोनों की उम्र में 37 साल का बड़ा अंतर है।
मिलिंद सोमन – अंकिता कंवर
- एक्टर मिलिंद सोमन ने अंकिता कंवर से शादी की| मिलिंद और अंकिता की उम्र में 26 साल का अंतर है। मिलिंद की उम्र 52 साल है जबकि अंकिता की उम्र महज़ 26 साल है|
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
- एक्टर शाहिद कपूर की शादी मीरा राजपूत से 2015 में हुई थी। जब शाहिद ने मीरा का हाथ थामा तब वो 22 साल की थी, जबकि शाहिद 35 साल के थे। इन दोनों के बीच 13 से 14 साल का अंतर है|
संजय दत्त और मान्यता दत्त
- मान्यता दत्त संजय से 19 साल छोटी हैं। संजय की फैमिली इनके रिश्ते से नाराज़ थी, इसके बावजूद भी संजय ने उम्र के फासले को नज़रअंदाज़ करते हुए मान्यता से शादी की।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के ऐसे स्टार जिन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार की शादी
दिलीप कुमार और सायरा बानो
- दिलीप कुमार ने जब सायरा बानो से शादी तब वो 45 साल के थे और सायरा 22 साल की। इन दोनों ने उम्र के इतने बड़े फासले को एकतरफ करके प्यार की मिसाल कायम की है।
सैफ अली खान और करीना कपूर
- सैफ अली खान और करीना की उम्र में भी 11 साल का अंतर है। फिल्म ‘टशन‘ के सेट पर इन दोनों के बीच प्यार हुआ और 16 अक्तूबर 2012 में दोनों ने शादी की।
आमिर खान और किरण राव
- मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने दूसरी शादी 2005 में खुद से 9 साल छोटी किरण राव से की। फिल्म ‘लगान‘ के सेट पर दोनों में प्यार हुआ था।
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र
- हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की प्रेम कहानी की शुरुआत शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। धर्मेन्द्र हेमा से 13 साल बड़े थे और शादीशुदा थे, लेकिन दोनों ने ज़माने और उम्र की फ़िक्र न करते हुए शादी रचाई।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया
- डिंपल कपाड़िया महज़ 16 साल की थी, जब उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना का हाथ थामा। राजेश और डिंपल के बीच 16 साल का अंतर है।
कबीर बेदी-परवीन दुसांज
- परवीन दुसांज और कबीर बेदी में 29 सालों का अंतर है। कबीर बेदी की यह चौथी शादी है| इससे पहले भी उन्होंने निक्की बेदी से तीसरी शादी की थी, जो उनसे 20 साल छोटी थी।
For more updates like Bollywood couples with huge age differences, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+.
do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.