Bollywood hit mother and flop daughter: ये हीरोइनें रहीं सुपरहिट लेकिन इनकी बेटियों का बॉलीवुड में नहीं चला जादू
bollywood hit mother and flop daughter – बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइन हैं जिन्होंने अपने अभिनय से फिल्मी दुनिया को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया। इन हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती, सादगी और नज़ाकत से दर्शकों को खूब दीवाना बनाया। सुपरहिट फिल्में देकर इन्होंने कई अवॉर्ड तक जीते लेकिन इनकी बेटियां बॉलीवुड में कुछ ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की हिट मदर और फ्लॉप बेटियों के बारें में।
bollywood hit mother and flop daughter
शर्मिला टैगोर-सोहा अली खान
- पुराने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। ‘कश्मीर की कली, ‘अमर प्रेम‘, ‘आराधना‘ इनकी यादगार फिल्में हैं।
- कई फिल्मों के लिए इन्हें अवॉर्ड भी दिए गए लेकिन इनकी बेटी सोहा अली खान कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाईं। सोहा ने ‘दिल मांगे मोर‘, ‘तुम मिले‘, ‘घायल वन्स अगेन‘ जैसी कई फिल्मों मे काम किया, लेकिन इनकी एक्टिंग का सिक्का कहीं नहीं चल पाया।
Must read: बॉलीवुड में हिट रहे पिता लेकिन दर्शको पर नहीं चला बच्चों का जादू
bollywood hit mother and flop daughter
हेमा मालिनी- ईशा देओल
- बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान रखती हैं। अपने समय में इन्होंने कई सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों के दिलों पर राज किया।
- 70 से लेकर 80 के दशक में हेमा ने लोगों को अपना दीवाना बनाया लेकिन जब इनकी बेटी ईशा ने बॉलीवुड में एंट्री की, तो ईशा माँ जैसा कमाल नहीं दिखा पाईं।
- एक-दो फिल्मों को छोड़कर ईशा की कोई फिल्म नहीं चली। अब ईशा ने बॉलीवुड को बाय- बाय कह दिया।
Must read: बॉलीवुड में बड़ी बहन हिट, तो छोटी बहन को नहीं मिली पहचान
bollywood hit mother and flop daughter – Bollywood hit mother and flop daughter jodis
डिंपल कपाड़िया – ट्विंकल खन्ना
- 16 साल की उम्र में डिंपल ने फिल्म ‘बॉबी‘ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। पहली ही फिल्म से डिंपल ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था।
- नरसिम्हा, राम लखन, दिल आशना है इनकी बेस्ट फिल्मों में शामिल हैं। वहीं ट्विंकल ने फिल्म ‘बरसात‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म पर्दे पर ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई।
- इसके बाद ‘जान‘, ‘इतिहास‘, ‘जोड़ी नं. वन‘ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन इन फिल्मों से भी इनको ज़्यादा कामयाबी नहीं मिली।
तनुजा – तनीषा – bollywood hit mother and flop daughter
- तनुजा अपने ज़माने की सुपरहिट हीरोइन थीं। इन्हें आज भी अपने बेमिसाल अभिनय के लिए जाना जाता है। तनुजा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया।
- इनकी छोटी बेटी तनीषा बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। तनीषा ने दो- चार फिल्मों में ही काम किया।
- तनीषा अपनी मां के मुकाम का आधा भी हासिल नहीं कर पाईं। फिलहाल ये लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं।
Must read: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपने किरदार में जान डालने के लिए मुंडवाए अपने बाल
माला सिन्हा- प्रतिभा सिन्हा
- माला सिन्हा ने लम्बे समय तक बॉलीवुड में सफल पारी खेली। आज भी लोग माला को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद करते हैं लेकिन इनकी बेटी को तो शायद आप पहचानते भी नहीं होंगे।
- फिल्म राजा हिन्दुस्तानी का परदेसी गाना आपको ज़रुर याद होगा। उसमें जो लड़की बंजारन बन कर डांस कर रही थी वो प्रतिभा सिन्हा हैं। प्रतिभा ने ऐसे ही छोटे-छोटे रोल कर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।
Must read: विदेशों से आईं इन एक्ट्रेसिस ने देशी दिलों पर किया राज और मचाया बॉलीवुड में धमाल
bollywood hit mother and flop daughter; हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।