बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों का साउथ में बन चुका है रीमेक
Bollywood movies remade in south movies – Bollywood movies remake in south movies – bollywood filmo ka south mein bana remake – दर्शक हिंदी सिनेमा के साथ- साथ साउथ की फिल्मों को देखना भी पसंद करते हैं। यही कारण है कि साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं जिनका रीमेक बॉलीवुड में बना है और बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिनका रीमेक साउथ में बना है और ये सारी फिल्में बहुत बड़ी हिट साबित हुई । हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन का साउथ में रीमेक और तापसी पन्नू की पिंक फिल्म का भी साउथ में रीमेक बन चुका है। तो जानिए बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों का साउथ में बन चुका है रीमेक
Bollywood movies remade in south movies – Bollywood movies remake in south movies – bollywood filmo ka south mein bana remake
पिंक-नरकोंडा पारवाई (तमिल)
साल 2016 में आई पिंक मूवी में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा ने भी एक्टिंग की थी। इस फिल्म में अमिताभ ने वकील की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को अनिरुद्ध राय चौधरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था। ये फिल्म बॉलीवुड से लेकर साउथ में भी पसंद की गयी थी। साउथ में इस फिल्म का रीमेक नरकोंडा पारवाई नाम से बना है। इस फिल्म में अजीत ने मुख्य भूमिका निभाई और ये फिल्म 2018 में जब रिलीज़ हुई थी तो उस साल साउथ की हिट फिल्मों में से एक थी।
Must Read:बॉलीवुड की इन हिट फिल्मों के सीक्वल हुए फ्लॉप
3 इडियट्स – ननबन (तमिल) – bollywood movie remake in south
आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर ये फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाई के बहुत सारे रिकॉर्ड बना दिए थे। इस फिल्म ने सभी को हमारे एजुकेशन सिस्टम की कमियों को दिखाया था। इस फिल्म से लोग प्रेरित भी हुए। यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास फाइव पॉइंट समवन के ऊपर आधारित है। इस फिल्म को अभिजीत जोशी और राजकुमारी हिरानी ने लिखा था और डायरेक्ट भी राजकुमार हिरानी ने ही किया। इस फिल्म का रीमेक साउथ में ननबन नाम से बनाया गया। इसमें विजय, जीवा, श्रीकांत और इलियाना डीक्रूज ने बेहतरीन काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया।
Bollywood movies remade in south movies – Bollywood movies remake in south movies
मुन्ना भाई एमबीबीएस – शंकर दादाभाई एमबीबीएस (तेलुगू)
संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। इस फिल्म से संजय मुन्ना भाई के नाम से फेमस हुए, तो वहीं अरशद वारसी सर्किट के नाम से फेमस हो गए। ये फिल्म इतनी चली कि साउथ, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में अलग-अलग भाषा में इस फिल्म को बनाया गया। राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म 2003 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। इसके बाद 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई के नाम से इस फिल्म का दूसरा भाग रिलीज़ हुआ और वो भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित रहा। संजय और अरशद के अलावा उस फिल्म में विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में नज़र आयी थी। इस फिल्म का तेलुगू रीमेक साल 2004 में शंकर दादाभाई के नाम से बना। उस फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी ने मुख्य किरदार अदा किया था और इसका सीक्वल शंकर दादा ज़िंदाबाद के नाम से 2007 में रिलीज़ किया गया। इस फिल्म के दोनों भागों को काफ़ी सराहा गया।
Must Read:साउथ के ये सुपरस्टार्स फीस लेने के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को देते हैं टक्कर
दबंग – गब्बर सिंह (तेलुगू) – bollywood movie remake in south
सलमान खान साउथ की फिल्मों के रीमेक में दिखाई दे जाते हैं जैसे वांटेड फिल्म साउथ का रीमेक है लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि सलमान की फिल्म दबंग का रीमेक चुका है। सलमान खान की फिल्म दबंग 2010 में रिलीज़ हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी। साउथ में इसका रीमेक गब्बर सिंह के नाम से बना और इस फिल्म में एक्टर पवन कल्याण और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में थे। हरीश शंकर द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म 2012 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।
Bollywood movies remade in south movies – Bollywood movies remake in south movies
जब वी मेट – कंदन काढलाई (तमिल)
शाहिद कपूर और करीना कपूर की बढ़िया केमिस्ट्री वाली जब वी मेट को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 2007 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को इम्तियाज़ अली ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म की गिनती बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में की जाती है। साउथ में इसका रीमेक कंदन काढलाई के नाम से 2009 में बन चुका है और इस फिल्म में एक्टर भरत श्रीनिवासन और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में थे। आर. कन्नन द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं थी।
Must Read:ये हैं अब तक की पांच सबसे हॉरर फिल्में
Bollywood movies remade in south movies, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।