Bollywood Stars: सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक के डुप्लीकेट, इन्हें देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

Please follow and like us:

Bollywood stars and their duplicate – बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके डुप्लीकेट बिलकुल उन्हीं के जैसे दिखते हैँ। उन्हें देखकर ये पहचानना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा असली और कौन सा नकली है, फिर चाहे वो शाहरुख खान का डुप्लीकेट हो या सलमान खान का। तो चलिए आज आपको इन स्टार्स के डुप्लीकेट से मिलवाते हैं।

bollywood stars and their duplicate

Bollywood stars and their duplicate – बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट

सलमान खान

salman khan duplicate

  • बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के डुप्लीकेट उनकी फिल्मों में स्टंट और बॉडी डबल का काम करते हैं| इंटरेस्टिंग बात ये है कि सलमान की तरह दिखने वाला कोई एक इंसान नहीं बल्कि यहां तीन – तीन लोग हैं।
  • इनमे से एक है परवेज काजी, जो मॉडल है और कई विज्ञापनों में नज़र आ चुके हैं। दूसरा नाम नजीम खान का है जिन्होंने सलमान के साथ बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो फिल्म में काम किया।
  • इतना ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में रहने वाले हसनैन सलीम भी कुछ हद तक सलमान की तरह ही दिखते हैं। सियालकोट की सड़कों पर जब हसनैन सलीम निकलते हैं तो काफी लोग उन्हें सलमान खान ही समझते हैं।

Bollywood stars and their duplicate

Must read: सलमान खान ने कैटरीना से लेकर आयुष शर्मा तक को किया बॉलीवुड में लॉन्च

अरबाज खान

arbaaz khan duplicate

  • फेमस टेनिस प्लेयर रोजर फ़ेडरर और अरबाज खान एक दूसरे के हमशक्ल लगते हैं | इन दोनों की शक्ल एक दूसरे से काफी मिलती जुलती है।
  • दोनों को देखकर ये अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि अरबाज कौन है और रोजर फ़ेडरर कौन है।
  • दोनों सेलिब्रिटीज की इस समानता को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन मीम्स बनते रहते हैँ।

Bollywood stars and their duplicate

अक्षय कुमार

akshay kumar duplicate

  • इस लिस्ट में खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है| अगर आपने डब्ल्यू डब्ल्यू एफ रेसलिंग शो देखा होगा तो आपको याद आ जायेगा कि जाने-माने रेसलर शॉन माइकल बिलकुल खिलाड़ी अक्षय कुमार की तरह दिखते हैं|
  • इसके अलावा हाल ही में अक्षय कुमार के एक हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी जिसका नाम माजिद मीर है। माजिद मीर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं। ये एकदम अक्षय की तरह दिखते हैं।

Bollywood stars and their duplicate

Must read : जानिए सबसे बड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार के बारे में कुछ अनसुनी बातें

दीया मिर्ज़ा

dia mirza duplicate

  • बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इस बात की चर्चा है कि अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर ऐने जैकलीन दीया मिर्ज़ा की हमशक्ल हैं।
  • दोनों को आमने –सामने खड़ा कर दिया जाए, तो आप पहचान नहीं पाएंगे कि कौन है दीया और कौन है ऐने जैकलीन।

ऋतिक रोशन

hrithik roshan duplicate

  • अमेरिकन एक्टर ब्रेडली चार्लीस की शक्ल  ऋतिक से मिलती है। ये दोनों एक दूसरे के हमशक्ल कहलाते हैं। इन दोनों की ख़ास बात यह है कि ये दोनों स्टार इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
  • इन दोनों ने एक ही फिल्म के रीमेक में काम किया। हॉलीवुड की हैंगओवर फिल्म में एक्टर ब्रेडली चार्लीस ने काम किया और इस फिल्म के हिंदी रीमेक ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दुबारा’ में ऋतिक ने काम किया।

Bollywood stars and their duplicate

कटरीना कैफ

katrina duplicate

  • अगर हम बॉलीवुड मे ही देखें तो एक्ट्रेस कटरीना कैफ और ज़रीन खान भी काफी हद तक एक दूसरे की तरह लगते हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों को सलमान खान ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया।

Must read : कैटरीना कैफ़ की जिंदगी की कुछ अनसुनी बातें

जॉन अब्राहम

john abraham duplicate

  • लंदन मे रहने वाले ब्रॉडकास्टर और राइटर मुबाशिर मलिक भी हैंडसम हंक जॉन अब्राहम की तरह लगते हैं|
  • दोनों की एक समानता है कि दोनों के गालों पर डिंपल पड़ता है। इन्हें साथ देखकर कोई भी धोखा खा सकता है।

सैफ अली खान

saif ali khan duplicate

  • बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का भी एक डुप्लीकेट है। ये डुप्लीकेट इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर काम करता है जिसे सभी छोटे नवाब के नाम से पुकारते हैं।
  • इन्हें सैफ अली खान की कार्बन कॉपी कहा जाता है।

Bollywood stars and their duplicate

Must read: Interesting facts about Kareena Kapoor and Saif Ali Khan

ऐश्वर्या राय

aishwarya rai duplicate

  • ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा को सलमान खान ने बॉलीवुड में लॉच किया था। वो फिल्म ‘लकी’ में सलमान खान के साथ नज़र आई थीं।
  • फिलहाल स्नेहा ग्लैमर वर्ल्ड बॉलीवुड से दूर हैं।

Must read: सलमान खान के रहे इतने सारे अफेयर लेकिन आज भी हैं कुंवारे

Read more stories like Bollywood stars and their duplicate, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?