बॉलीवुड के ऐसे स्टार जिन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार की शादी
Read about Bollywood stars who married more than twice – बॉलीवुड इंडस्ट्री में कभी भी कुछ भी हो सकता है यह कहना गलत नहीं होगा| बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि तीन-तीन शादियाँ की। इसके पीछे की वजह तो वो ही जानें लेकिन लगता है कि बॉलीवुड में यह काफी आम-बात है। जानिए Bollywood stars who married more than twice
संजय दत्त
- संजय दत्त ने पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस रिचा शर्मा से की। 1996 में रिचा की मृत्यु के बाद 1998 में संजय ने रिया पिल्लई से शादी की। सात साल साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया।
- 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की। मान्यता मुस्लमान हैं और उनका असली नाम दिलनशीं शेख़ है। मान्यता ने बॉलीवुड में कुछ फिल्में की हैं लेकिन उन्हें ज़्यादा पहचान नहीं मिली।
Must Read: सलमान खान के रहे इतने सारे अफेयर लेकिन आज भी हैं कुवांरे
सिद्धार्थ रॉय कपूर
- यूटीवी चैनल के प्रॉड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी शादी 2012 में एक्ट्रेस विद्या बालन से हुई।
- उन्होंने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से की और तलाक लेने के बाद दूसरी शादी टेलीविज़न निर्माता कविता से, लेकिन कुछ समय बाद उनसे भी तलाक ले लिया।
करण सिंह ग्रोवर
- छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर पहचान हासिल करने वाले करण सिंह ग्रोवर को हर कोई जानता है और उनकी लव लाइफ के चर्चे तो हर किसी की ज़बान पर रहते हैं।
- करण ने तीन शादियाँ की और मज़े की बात तो यह है, कि उनकी पहली पत्नी पंजाबी, दूसरी क्रिश्चियन और तीसरी बंगाली हैं। करण ने पहली शादी 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से की जो सिर्फ 10 महीने तक ही चली।
- श्रद्धा के बाद करण ने टीवी की फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की पर 2014 में इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद करण ने 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी की और अब वो बिपाशा के साथ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
Must Read: जानें क्या सोचकर रखा गया इन सितारों का निकनेम, पढ़ते ही छूट जाएगी आपकी हंसी
कमल हासन
- कमल हासन ने पहली शादी 1978 में क्लासिकल डांसर वानी गणपति से की। 10 साल साथ रहने के बाद दोनों का तलाक हो गया।
- 1988 में कमल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सरिका से शादी की जिनसे उन्हें श्रुति और अक्षरा नाम की दो बेटियाँ हैं। सारिका से तलाक लेने के बाद वे टॉलीवुड एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव-इन में रहने लगे लेकिन उनसे भी ब्रेकअप हो गया।
अदनान सामी
- 1993 में अदनान ने एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से पहली शादी की 3 साल बाद तलाक ले लिया। उसके बाद अदनान ने दुबई में रहने वाली सबा गलादरी से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज़्यादा समय तक चल नहीं पाई और 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया।
- 2010 में अदनान ने तीसरी शादी रॉय फाराबी से की और अब वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं।
Must Read: बॉलीवुड की इन हीरोइनों को मिला 40 की उम्र के बाद सच्चा प्यार
Read more stories like Bollywood stars who married more than twice, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।