Boys Attitude Status in Hindi: यहां पढ़िए अच्छे और स्टाइलिश एटीट्यूड स्टेटस
Boys Attitude Status in Hindi – सोशल मीडिया के दौर में हर कोई अपनी पहचान बनाने के लिए वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपने आप को दूसरों से बेहतर दिखाने की होड़ में कुछ न कुछ रचनात्मक काम करता रहता है, जिससे उसके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाए और उसे दुनिया पहचानने लगे। आपने कई लड़कों को देखा होगा कि वह अपने स्टेटस, स्टोरी पर पल-पल की अपडेट लगाते रहते हैं। ऐसा करके वह खुद को कूल, फंकी और स्टड टाइप वाले लड़के बनने की पूरी कोशिश करते हैं और उनके चाहने वाले भी उनकी पल-पल की स्टोरी को देखना काफी पसंद करते हैं। यदि आप भी उन्हीं की तरह कूल, फंकी और स्टड वाले स्टेटस और स्टोरी लगाना चाहते हैं तो आज हम विशेषकर लड़कों के लिए कुछ खास एटिट्यूड वाले कोट्स लेकर आए हैं।
Boys Attitude Status in Hindi – Boys Attitude Quotes in Hindi
यदि आपको लोग नीचे गिराने की कोशिश करते हैं,
तो इसका मतलब है कि आप उनसे ऊपर हैं।
हम नहीं बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
मुलाकात जब भी होगी, अंदाज़ पुराना ही होगा।
मुझे समझने के लिए पहले आपको समझदार बनना पड़ेगा।
Boys Attitude Status in Hindi – Hindi Attitude Messages boys attitude
वो अलग बात है कि खामोश खड़े रहते हैं,
मगर जो लोग बड़े होते हैं वो बड़े ही रहते हैं।
Must Read:Here’s wishing you a good morning with some refreshing videos
वाकिफ कहां दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो अलग थे जो डर गए तूफान से।
Boys Attitude Status in Hindi in Hindi
जो न देते थे जवाब उनको सलाम आने लगे,
वक्त बदलने लगा तो मेरे नीम पर आम आने लगे।
attitude status hindi, top attitude
यदि जीवन में कुछ पाना चाहते हो, तो तरीके बदला करो, इरादे नहीं।
Boys Attitude Status in Hindi – Attitude Status in Hindi for boy image
बुरा न कहो दुनिया वालों मुझको,
बुरा मेरा समय है, मैं खुद नहीं।
Boys Attitude Quotes Status in Hindi
हैसियत की बात क्या करते हो यार तुम,
हम तुम्हारी जेब से बड़ा दिल रखा करते हैं।
Boys Attitude Status in Hindi – Attitude Status For Boys In Hindi
इज़्ज़त देने की बात करता है ज़माना,
जबकि खुद की बदतमीजी से वाकिफ नहीं हैं वो।
बात जब औकात की होने लगे,
तो खुद को बदलने में भलाई होती है।
Boys Attitude Status in Hindi For Whatsapp
जो लोग अकेले चलने का हौसले रखते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं।
Attitude Status in Hindi for WhatsApp and Facebook in hindi
हम उन्हीं यारों से रखना चाहते हैं वास्ता,
जो हमको आगे बढ़ाने के लिए दिखाते हैं रास्ता।
Boys Attitude Status in Hindi
जो दिल के खास होते हैं,
वो हर लम्हा आस-पास होते हैं।
Attitude Status in Hindi – royal attitude status in hindi
मेरे रब मुझको इतनी भी अमीरी न देना,
कि मैं दिल से गरीब हो जाऊं।
Must Read:Motivational Good Morning quotes in Hindi, Images, GIFs, WhatsApp status
इस शहर की हवा भी हमारे खिलाफ नहीं चल सकती,
तुम दुश्मनों द्वारा चाल चलने की बात करते हो।
Best Attitude Status in hindi
ए-खुदा मेरे दुश्मनों को लंबी उम्र देना,
ताकि वो मेरी कामयाबी देख सकें।
Boys Attitude Quotes Status in Hindi
प्रार्थना है ऊपर वाले से कि ज़िंदगी भले ही कैसी भी हो,
लेकिन मेरी मौत पर लोगों की भीड़ होनी चाहिए।
Boys Attitude Status in Hindi – Attitude Status in Hindi for Boys in hindi
किसी के पैरों पर गिरकर कामयाबी पाने से अच्छा है,
खुद अपने पैरों पर खड़े होकर कामयाब होकर दिखाओ।
कोशिश मत किया करो मुझ जैसे बनने की,
क्योंकि शेर पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते।
Must Read:Here’s wishing you a good night with some pleasant videos
Boys Attitude Status in Hindi,हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।