क्यों झड़ते हैं लड़कों के बाल
Boys Hair Loss – इतने छोटे होते हुए भी आख़िर क्यों झड़ते हैं लड़कों के बाल? हर किसी की ज़िंदगी में बालों का बहुत महत्व होता है. ऐसे में आपके सर पर चार बाल भी नहीं रहें तो आपको कैसे लगेगा? लड़कों को अपने कम बाल या फिर गंजेपन की वजह से काफी शर्मिंदा होना पड़ता है। अपने झड़ते बालों और गंजेपन को दूर करने के लिए पुरुष बहुत कुछ करते हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप ऐसी कौन सी गलतियाँ करते हैं जिसके कारण आपके बाल झड़ते हैं। तो चलिए पढ़िये क्यों झड़ते हैं लड़कों के बाल?
बालों को धोते समय ज्यादा रगड़ना
अक्सर लोग अपने बालों को निखारने के लिए अपने बालों को रगड़-रगड़ कर धोते हैं। इस वजह से बालों के फॉलिकल्स कमज़ोर हो जाते हैं और वह टूटने लगते हैं। आप अपने बालों को साफ करने के लिए ज्यादा रगड़े नहीं और अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करें. इससे सिर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और बाल मोटे होते हैं।
ज़रुरत से ज्यादा बालों को धोना
लड़के या आदमी रोज़ बाल धोने के लिए शैंपू या साबुन का इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से बाल कमज़ोर हो जाते हैं और डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। जिन लोगों के बाल ज्यादा झड़ते हैं उन्हें हफ्ते में 1 या 2 बार ही बाल धोने चाहिए। कोशिश करें कि नेचुरल प्रॉडक्ट्स वाले शैम्पू व तेल ही आप लगाएं।
अक्सर लड़के बालों में तेल नहीं लगाते| उन्हें लगता है कि इतने छोटे बालों में तेल की ज़रूरत नहीं होती| बालों को मॉइश्चराइज करने और पोषण देने के लिए बालों में तेल लगाना बेहद ज़रूरी है|
टू-इन-वन शैपू-कंडीशनर यूज करना
आप कभी भी टू-इन-वन शैपू- कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें। टू-इन-वन शैपू- कंडीशनर से बालों को पूरा पोषण नहीं मिल पाता| हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल शैंपू करने के बाद ही करें। कंडीशनर बालों को मॉइश्चराइज करता है|
गीले बालों पर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करना
गीले बालों पर किसी भी तरह का प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने से आपके बालों को ज्यादा फायदा नहीं होता. बालों का पानी हेयर प्रॉडक्ट के प्रभाव को कम कर देता है। इसलिए आप किसी भी प्रॉडक्ट को बालों में लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से सुखा लें।
हमें यकीन है कि अब आप जान गए होंगे कि क्यों झड़ते हैं लड़कों के बाल और यह ग़लतियाँ आप दोबारा नहीं करेंगें|
क्यों झड़ते हैं लड़कों के बाल से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about Boys Hair Loss, Hair Loss tips, Health tips, fitness tips.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
यह आर्टिकल आपको केवल सूचना पहुँचाने के उद्देश्यों के लिए है। आप हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले किसी भी प्रमाणित हेल्थ केयर से बात-चित कर ले। हम आपको किसी भी परिणाम की गांरटी नहीं देते हैं और हमारे आर्टिकल में लिखी गई किसी भी जानकारी का इस्तेमाल करने के बाद होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं हैं।
Boys Hair Loss