कोरोना से लड़ने के लिए किसी ने बनाया हॉस्पिटल, तो किसी ने दान किए करोड़ों
Businessman Donation for Corona in India in Hindi – इन दिनों देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सरकार अपने स्तर पर इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश के बड़े- बड़े बिजनेसमैन भी कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। कई नामी बिजनेसमैन इस महामारी से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं किस- किस बिजनेसमैन ने की सरकार की मदद।
मुकेश अंबानी
- इस लिस्ट में पहला नाम आता है रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का, जो हमेशा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। मुकेश अंबानी हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
- कोरोना से लड़ने के लिए भी इन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। रिलासंय ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कोरोना से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दान किए हैं।
- इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन कई गैर-सरकारी संगठनों के साथ विभिन्न शहरों में लोगों को मुफ्त खाना दे रही है। कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों जिनकी मासिक आय 30,000 रुपये से कम है उन्हें इस महीने में दो बार सैलरी देने को कहा है।
- इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इन्होंने मास्क की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर एक लाख मास्क प्रतिदिन कर दी है। मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया है। यह देश का पहला हॉस्पिटल है, जो सिर्फ कोरोना संक्रमितों मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है।
India’s First Dedicated Covid Hospital by @RFhospital in collaboration with Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), has set up a dedicated 100 bedded centre at Seven Hills Hospital, Mumbai for patients who test positive for Covid-19. #CoronaHaregaIndiaJeetega
— Reliance Foundation (@ril_foundation) March 23, 2020
#RIL is enhancing its capacity to produce 100,000 masks per day & a large number of personal protective equipment’s (PPEs), such as suits & garments, for the nation’s health-workers to equip them further to fight the coronavirus challenge #CoronaHaregaIndiaJeetega
— Reliance Foundation (@ril_foundation) March 23, 2020
Businessman Donation for Corona in India in Hindi
MUST READ- Mukesh Ambani: Life, Career, Achievements And Net Worth
आनंद महिंद्रा
- महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी आगे आकर इस वायरस से लड़ने के लिए अपना योगदान दिया है। आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के ज़रिए ऐलान किया कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वह अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में अस्थाई वेंटिलेटर बनाने का काम शुरू करेंगे।
- इसके अलावा महिंद्रा फाउंडेशन छोटे कारोबारियों और स्वरोज़गार वाले लोगों को कोरोना से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए एक फंड बनाएगा। इस फंड में आनंद महिंद्रा अपनी सैलरी का 100 फीसदी योगदान देंगे।
- महिन्द्रा हॉलिडेज में रिजॉर्ट को अस्थायी केयर फैसिलिटीज के तौर पर देने के लिए भी ग्रुप तैयार है।
—To help in the response to this unprecedented threat, we at the Mahindra Group will immediately begin work on how our manufacturing facilities can make ventilators.
—At Mahindra Holidays, we stand ready to offer our resorts as temporary care facilities. (3/5)— anand mahindra (@anandmahindra) March 22, 2020
—We will encourage associates to voluntarily contribute to the Fund. I will contribute 100% of my salary to it & will add more over the next few months. I urge all our various businesses to also set aside contributions for those who are the hardest hit in their ecosystems (5/5)
— anand mahindra (@anandmahindra) March 22, 2020
अनिल अग्रवाल
- वेदांत रिसोर्स के चेयरमैन, अनिल अग्रवाल ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 100 करोड़ रुपए की मदद दी है। इससे सरकार को महामारी से निपटने में मदद मिलेगी।
I am committing 100 cr towards fighting the Pandemic. #DeshKiZarooratonKeLiye is a pledge that we undertook & this is the time when our country needs us the most. Many people are facing uncertainty & I’m specially concerned about the daily wage earners, we will do our bit to help pic.twitter.com/EkxOhTrBpR
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) March 22, 2020
सुधा मूर्ति
- इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने कोरोना से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए दान दिए हैं। इससे सरकार को कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी और लोगों की सहायता सरकार कर पाएगी।
Businessman Donation for Corona in India in Hindi
MUST READ- सादगी, समर्पण और आत्मविश्वास की जीती-जागती मिसाल है सुधा मूर्ति
रतन टाटा
- टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा कोविड-19 के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में 500 करोड़ रुपये की मदद कर रहे हैं। यह 500 करोड़ रुपये फ़्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चिकित्सा, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स आदि में इस्तेमाल किए जाएंगे।
- टाटा समूह ने आश्वासन दिया है कि मार्च और अप्रैल के महीनों के लिए वो अपने फुल टाइम और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों को इस दौरान बिना किसी कटौती के पूरी सैलरी देगी।
The COVID 19 crisis is one of the toughest challenges we will face as a race. The Tata Trusts and the Tata group companies have in the past risen to the needs of the nation. At this moment, the need of the hour is greater than any other time. pic.twitter.com/y6jzHxUafM
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) March 28, 2020
एन चंद्रशेखरन
- 1000 करोड़ रुपए टाटा संस की ओर से दिए गए हैं। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा कि समूह ज़रूरी वेंटिलेटर का इंतज़ाम भी कर रहा है।
Tata Sons announces an additional Rs. 1,000 Crores support towards #COVIDー19 and related activities. https://t.co/TOXo8Hn26I #TataNews #ThisIsTata
— Tata Group (@TataCompanies) March 28, 2020
राहुल बजाज
- बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज ने सरकार की मदद के लिए 100 करोड रुपए दिए हैं। बजाज की तरफ से कहा गया है कि वह 200 से ज़्यादा एनजीओ के साथ मिलकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए ज़रूरी संसाधन उपलब्ध करवाएंगे।
- कंपनी पुणे के अस्पतालों में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करेगी।
Businessman Donation for Corona in India in Hindi
पंकज एम मुंजाल
- हीरो मोटर्स कंपनी के चेयरमैन पंकज एम मुंजाल ने 100 करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न राज्य सरकारों को हर संभव मदद देने के लिए पहुंच रही है।
अनुपमा नडेला
- माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की पत्नी अनुपमा नडेला ने गरीब लोगों की मदद के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्याण कोष में 2 करोड़ रुपये का दान किया है।
विजय शेखर शर्मा
- पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने अपने ज़रूरतमंद कर्मचारियों की मदद के लिए दो महीने की सैलरी देने का वादा किया।
- इसके अलावा कोविड-19 के लिए 5 करोड़ रुपये की मदद देने की बात कही।
We need more Indian innovators to start building such indigenous solutions for potential ventilators shortage and other COVID cures. @Paytm commits ₹5 crore for such teams working on COVID related medical solutions. pic.twitter.com/YZ1a6RzaKp
— Stay Home, Stay Safe (@vijayshekhar) March 22, 2020
Must read: कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं
Must read: Myth and facts about covid19 – कोरोना वायरस से जुड़े मिथक और उनका सच, यहां जानें सबकुछ
Read more articles like, Businessman Donation for Corona in India in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।