बिग बॉस के घर में इन सितारों का प्यार चढ़ा परवान, दो कपल ने तो शो में ही कर ली शादी

Please follow and like us:

Celebrities who found love in Bigg Boss house – बिग बॉस के घर की लड़ाई जितनी फेमस है उतना ही यहां का प्यार भी फेमस है। इस घर में आपको किचन पॉलिटिक्स से लेकर प्यार की नोकझोंक तक देखने को मिलती है। बिग बॉस के घर में कई ऐसे कपल्स रहे जिन्हें उनका सच्चा प्यार मिला और बाहर आकर उन्होंने शादी रचा ली, लेकिन कई कपल्स ऐसे भी हैं जिनका प्यार बिग बॉस के घर में तो परवान चढ़ा, लेकिन शो से बाहर आकर दोनों के रास्ते अलग हो गए। तो चलिए बताते हैं आपको किन- किन सितारों का प्यार बिग बॉस के घर में परवान चढ़ा।

celebrities who found love in bigg boss house story

Celebrities who found love in Bigg Boss house

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

prince narula and yuvika chaudhary

  • प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की मुलाकात रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीज़न 9’ के दौरान हुई।
  • शो के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी और प्रिंस ने युविका को दिल की शेप का पराठा बनाकर प्रपोज़ कर दिया।
  • बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 12 अक्तूबर को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।
  • इस कपल ने शादी के बाद ‘नच बलिये 9’ की ट्राफी भी जीती है।

celebrities who found love in bigg boss house

कुशाल टंडन और  गौहर खान

kushal tandon and gauhar khan

  • बिग बॉस 7 में कुशाल टंडन और गौहर खान के बीच इतनी नज़दीकियां देखने को मिली कि लोग उन्हें आइडियल कपल मानने लगे थे |
  • कुशाल पहले घर से बेघर हो गए जबकि गौहर खान विजेता बनकर घर से बाहर निकली|
  • मगर इस आइडियल कपल का प्यार बिग बॉस हाउस के बाहर ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं चलने के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
  • अलग होने के बाद दोनों ने साथ में एक “ज़रुरी था” म्यूज़िक एल्बम में काम भी किया।

Must read: ये हैं बिग बॉस सीज़न 1 से 13 तक के विजेता, इनके नाम रही बिग बॉस की ट्रॉफी

राहुल महाजन और पायल रोहतगी

  • बिग बॉस सीज़न 2 में राहुल और पायल की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे की तरफ अट्रैक्ट हो गए।
  • बिग बॉस के घर में तो दोनों की नज़दीकियां खूब देखने को मिली, लेकिन शो के खत्म होने के साथ ही उनका रिश्ता भी खत्म हो गया।
  • शो से बाहर आने के बाद दोनों को साथ में कभी नहीं देखा गया।

celebrities who found love in bigg boss house

कीथ सिकेरा और रोशेल राव

rochelle rao and keith sequeira

  • कीथ सिकेरा और रोशेल राव ‘बिग बॉस सीज़न 9’ का हिस्सा थे। घर के अंदर दोनों की केमिस्ट्री देखने में मज़ा आता था।
  • ये दोनों लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, बिग बॉस से निकलने के बाद इनका प्यार और भी गहरा हो गया।
  • शो खत्म होते ही रोशेल और कीथ ने तमिलनाडु के महाबालीपुरम बीच पर गुपचुप शादी कर ली।
  • फैंस को अपनी शादी का सरप्राइज़ देकर ये जोड़ी बिग बॉस हाउस में ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिल में भी हिट हुई।

Must read: मिलिए बिग बॉस की असली आवाज़ अतुल कपूर से

सारा खान और अली मर्चेंट
sara khan and ali merchant

  • सारा खान और अली मर्चेंट का प्यार बिग बॉस सीज़न-6 में खूब परवान चढ़ा। शो के दौरान दोनों के बीच काफी रोमांस देखने को मिला।
  • ये प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने शो में ही शादी कर ली, लेकिन यह रोमांटिक सफर दो महीने भी ठीक से टिक नहीं पाया।
  • शो से बाहर निकलने के बाद, अली ने दावा किया कि ये शादी एक पब्लिसिटी स्टंट था और दोनों कलाकारों ने नाटक के लिए 50 लाख रुपये लिए थे| इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।

celebrities who found love in bigg boss house

गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस

gautam gulati and diandra soares

  • बिग बॉस सीज़न 8 बड़ा मज़ेदार था और शो ने खूब टीआरपी भी बटोरी थी। इस सीज़न में गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस का नाम एक दूसरे से जुड़ा और दोनों की दोस्ती एक अलग रिश्ते में बदलती हुई देखी गयी।
  • शो में ये कपल तब सुपरहिट हुआ जब इन दोनों ने सबके सामने लिप टू लिप किस (kiss) किया, लेकिन इसके बाद भी दोनों ने अपनी रिलेशनशिप ऑनस्क्रीन कभी एक्सेप्ट नहीं की।
  • जब गौतम गुलाटी शो के विनर बनकर बाहर निकले तो दोनों को एक साथ कभी नहीं देखा गया।

बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा

bandgi kalra and puneesh sharma

  • बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की एंट्री शो में आम कंटेस्टेंट के तौर पर हुई। शो के दौरान दोनों की अच्छी बॉन्डिंग बन गई और ये दोनों प्यार के रिश्ते में जुड़ गए।
  • शो से बाहर आने के बाद भी दोनों का रिश्ता बरकरार है और जल्द ही ये दोनों शादी कर सकते हैं।

celebrities who found love in bigg boss house

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

kishwer merchant and suyyash rai

  • किश्वर मर्चेंट और सुयश राय पहले से ही एक दूसरे को जानते थे, मगर बिग बॉस के घर में पहली बार इन्होंने अपने रिश्ते को कुबूल किया।
  • उनका रिलेशनशिप इतना मज़बूत था कि बिग बॉस के घर से बाहर आते ही दोनों ने शादी कर ली और  एक दूजे के हो गए।

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

karishma tanna and upen patel

  • बिग बॉस में करिश्मा और उपेन की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों की दमदार केमिस्ट्री की वजह से उन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिला।
  • बिग बॉस से निकलने के बाद यह कपल डांस रियलिटी शो में एक साथ नज़र आया। इसके बाद इन्होंने सगाई कर ली|
  • मगर कुछ समय बाद ही दोनों ने अपने ब्रेकअप का अनाउंसमेंट कर दिया और अलग हो गए।

celebrities who found love in bigg boss house

विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा

vikrant singh rajpoot and monalisa

  • बिग बॉस 10 के घर में आने से पहले मोनालिसा कई सालों से विक्रांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं।
  • दोनों ने बिग बॉस के घर के अंदर शादी कर ली और अब वह हैप्पी कपल की तरह एक साथ रह रहे हैं।

Must read: बिग बॉस के कुछ विनर्स ने बढ़ाया एक्टिंग करियर को आगे, तो कुछ कूदे राजनीति में

असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना

  • बिग बॉस सीज़न-13 की बात करें तो इस सीज़न में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी बनीं। ये दोनों शो में ही एक दूसरे को दिल दे बैठे और शो से बाहर आने के बाद भी साथ हैं।
  • शो से बाहर आने के बाद दोनों ने साथ में कई एल्बम की हैं। दर्शक भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

shehnaaz kaur gill latest news

  • बिग बॉस सीज़न 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ की जोड़ी भी खूब पसंद की गई। दोनों की प्यार भरी नोकझोंक, एक-दूसरे के साथ मस्ती करना ये सारी यादें फैंस के दिलों में अभी भी ताज़ा हैं।
  • इन दोनों को बिग बॉस का बेस्ट कपल कहा जाता है। बिग बॉस 13′ के विनर सिद्धार्थ और शहनाज ने बिग बॉस के घर में एक-दूसरे का खूब साथ भी दिया। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ हैं। दोनों के साथ में कई एल्बम भी रिलीज़ हो चुके हैं।

Must read: बिग बॉस के घर में आने से पहले कंट्रोवर्सी किंग रह चुके हैं हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला

Read more stories like: Celebrities who found love in Bigg Boss houseहमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?